ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 13:35 IST2021-07-03T13:35:37+5:302021-07-03T13:35:37+5:30

Accident on Eastern Peripheral Expressway, one dead | ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत

नोएडा (उप्र), तीन जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले में दनकौर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के टकराने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के करीब चार बजे नौरंगपुर गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में आजाद और नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने नासिर को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि वहीं, शुक्रवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक अन्य हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरेश ठाकुर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से आर्टिगा कार के पीछे से टकराने से हुए हादसे में बिहार के दरभंगा निवासी अमित कुमार की कल सुबह ही मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accident on Eastern Peripheral Expressway, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे