ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटने से राजस्थान में हुआ हादसा, महिला की गई जान, पति की हालत गंभीर

By वैशाली कुमारी | Updated: July 18, 2021 21:08 IST2021-07-18T21:08:31+5:302021-07-18T21:08:31+5:30

राजस्थान के गंगापुर में एक घर में खराब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटने से महिला की मौत हो गई है, वही महिला के पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Accident in Rajasthan due to bursting of oxygen concentrator, woman died, husband's condition critical | ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटने से राजस्थान में हुआ हादसा, महिला की गई जान, पति की हालत गंभीर

राजस्थान के गंगापुर में एक घर में खराब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटने से महिला की मौत हो गई है।

Highlightsसुल्तान सिंह की पत्नी संतोष मीणा ने रास्ते में दम तोड़ दियादंपति के दोनों बेटे हादसे के वक्त घर से बाहर थे, इसलिए सुरक्षित बच गए

राजस्थान के गंगापुर में एक घर में खराब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटने से महिला की मौत हो गई है, वही महिला के पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सप्लाई करने वाले दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस के मुताबिक आईएएस अधिकारी हर सहाय मीणा के भाई सुल्तान सिंह को कोरोना की वजह से पिछले दो महीने से सांस लेने की दिक्कत हो रही थी। सांस लेने में मदद करने के लिए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई थी। धीरे-धीरे सुल्तान सिंह घर पर ठीक हो रहे थे। उनकी पत्नी संतोष मीणा उनकी देखभाल कर रही थीं।

गंगापुर निवासी संतोष मीणा ने शनिवार सुबह जैसे ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को स्विच ऑन किया, वैसे ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फट गया। माना जा रहा है कि मशीन से ऑक्सीजन का रिसाव हुआ था, जिससे स्विच ऑन होने पर आग लग गई और पूरे घर में आग फैल गई।

विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आए तो देखा कि पति-पत्नी चीख चिल्ला रहे हैं। दोनों को आग से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। सुल्तान सिंह की पत्नी संतोष मीणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सुल्तान सिंह को इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि दंपति के दोनों बेटे हादसे के वक्त घर से बाहर थे, इसलिए सुरक्षित बच गए। उनकी उम्र 10 और 12 साल है। 

Web Title: Accident in Rajasthan due to bursting of oxygen concentrator, woman died, husband's condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे