निजी कंपनी के बिजली घर में दुर्घटना : 13 मजदूर घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: April 4, 2021 17:55 IST2021-04-04T17:55:45+5:302021-04-04T17:55:45+5:30

Accident in private power house: 13 laborers injured, Chief Minister orders inquiry | निजी कंपनी के बिजली घर में दुर्घटना : 13 मजदूर घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

निजी कंपनी के बिजली घर में दुर्घटना : 13 मजदूर घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ/ सोनभद्र, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित एक निजी कंपनी के बिजली घर में रविवार तड़के हुई एक दुर्घटना में 13 श्रमिक घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में घटना का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में लैंको कंपनी के बिजलीघर के प्रबंधक एस. के. द्विवेदी द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक परियोजना की द्वितीय इकाई के अनुरक्षण कार्य के तहत कुछ मजदूर तड़के करीब 2:45 बजे बॉयलर पर काम कर रहे थे तभी अचानक भाड़ा (लोहे से बना एक ढांचा जिस पर मजदूर चढ़कर काम करते हैं) गिर जाने से 13 मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आठ मजदूरों को परियोजना परिषद स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में जयंत क्षेत्र में स्थित नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉयलर फटने की मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए द्विवेदी ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि यह विद्युत उत्पादन इकाई पिछली 22 मार्च से अनुरक्षण कार्य के लिए बंद थी और करीब एक महीने से यहां काम हो रहा था। कुछ मजदूर भाड़े पर चढ़कर काम कर रहे थे तभी वह अचानक नीचे आ गिरा। सौभाग्य से कोई भी मजदूर उसके नीचे नहीं खड़ा था।

उन्होंने बताया कि तीन मजदूरों को सिर में चोट आई है जबकि एक का हाथ और एक का पैर टूटा है, मगर, सभी खतरे से बाहर हैं।

द्विवेदी ने बताया कि कंपनी ने इस मामले के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू की है।

इस बीच, सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जांच कर इस घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को मौक़े पर घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accident in private power house: 13 laborers injured, Chief Minister orders inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे