कर्नाटक में टेम्पो और लॉरी की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत, 13 घायल, 24 यात्री थे सवार

By भाषा | Updated: August 25, 2022 10:45 IST2022-08-25T10:25:09+5:302022-08-25T10:45:48+5:30

राज्य के गृह मंत्री एवं तुमकुरू जिले के प्रभारी अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए।

accident in Karnataka 9 laborers killed 13 injured collision between tempo and lorry | कर्नाटक में टेम्पो और लॉरी की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत, 13 घायल, 24 यात्री थे सवार

कर्नाटक में टेम्पो और लॉरी की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत, 13 घायल, 24 यात्री थे सवार

Highlights हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे।सभी मजदूर बेंगलुरु जा रहे थे। टेम्पो में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था।

तुमकुरूः तुमकुरू(कर्नाटक) में कलमबेल्ला के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक टेम्पो और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ।

सूत्रों के अनुसार, ऐसा बताया गया है कि हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया कि टेम्पो में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

राज्य के गृह मंत्री एवं तुमकुरू जिले के प्रभारी अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए।

Web Title: accident in Karnataka 9 laborers killed 13 injured collision between tempo and lorry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे