कारखाने में हादसा, दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 20:12 IST2021-11-02T20:12:31+5:302021-11-02T20:12:31+5:30

Accident in factory, death of two workers | कारखाने में हादसा, दो मजदूरों की मौत

कारखाने में हादसा, दो मजदूरों की मौत

रायपुर, दो नवंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक कारखाने में मजदूरों पर पिघला हुआ लोहा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपसदा गांव स्थित फार्चून मेटालिक्स लिमिटेड में सोमवार रात मजदूरों के ऊपर पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर भूपेंद्र पटेल (27) और कपिल कुमार (37) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पटेल मध्यप्रदेश का तथा कुमार बिहार का निवासी था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कारखाने में काम के दौरान भठ्ठी से पिघला हुआ लोहा दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया जिससे इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों मजदूरों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accident in factory, death of two workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे