बिहार: महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा में हादसा, हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 3 की मौत, कई घायल

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2023 03:47 PM2023-05-22T15:47:52+5:302023-05-22T15:48:56+5:30

बिहार में शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में सोमवार की सुबह महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से 8 लोग झुलस गए, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।

Accident during Kalash Yatra taken out for Mahayagya 3 died due to contact with high tension wire | बिहार: महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा में हादसा, हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 3 की मौत, कई घायल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार रसलपुर में 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पटना: बिहार में शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में सोमवार की सुबह महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से 8 लोग झुलस गए, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रसलपुर में 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। 

इस यज्ञ को लेकर आज 501 कन्याएं कलश यात्रा लेकर निकली थी। कन्याओं के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। इस दौरान कलश यात्रा का भ्रमण गांव भर में होना था। खेत से रथ और कलश यात्रा को निकाली गई थी। इसी दौरान एक हाई टेंशन तार नजदीक लटका हुआ था, जिसमें रथ पर निकला त्रिशूल उसके संपर्क में आ गया और रथ पर सवार लोग करंट की चपेट में आ गए। 

करीब 8 लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए, जिसमें 30 वर्षीय भोले शंकर, 26 वर्षीय वीरू कुमार और 25 वर्षीय राजू कुमार अति गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाए गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

महायज्ञ की खुशी मातम में बदल गई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Web Title: Accident during Kalash Yatra taken out for Mahayagya 3 died due to contact with high tension wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार