एसीबी ने जेकेपीसीसी के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल

By भाषा | Published: March 23, 2021 09:36 PM2021-03-23T21:36:37+5:302021-03-23T21:36:37+5:30

ACB files charge sheet against two former JKPCC officials | एसीबी ने जेकेपीसीसी के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल

एसीबी ने जेकेपीसीसी के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल

जम्मू, 23 मार्च भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने यहां 151 मीटर लंबे पुल के 17 खंभों के गिरने के 10 साल पुराने मामले में मंगलवार को दो पूर्व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश की अदालत में जम्मू-कश्मीर परियोजना निर्माण निगम (जेकेपीसीसी) के पूर्व उप महाप्रबंधक हरकेवाल सिंह और प्रबंधक दलीप थुसू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया।

सतर्कता संगठन (मौजूदा एसीबी) की ओर से सत्यापन के आधार पर उत्तर बेहनी के 151 मीटर लंबे देवाक पुल के खराब डिजाइन और जमीन पर उसके खराब काम की वजह से 17 खंभों के गिरने के आरोपों की जांच के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच से खुलासा हुआ कि पुल को सिर्फ पांच साल बाद ही 11 और 12 अगस्त, 2011 की दरम्यानी रात में भारी बारिश से नुकसान पहुंचा।

प्रवक्ता ने बताया कि निर्माण के कार्य में कई तरह के तथ्यों और तकनीकी पहलुओं को नजरअंदाज किए जाने की वजह से खंभे गिर गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACB files charge sheet against two former JKPCC officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे