शिक्षाविद व छात्र ‘पैक्ट 2030’ के जरिए भारत की शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धता को मजबूती देंगे

By भाषा | Updated: December 30, 2021 18:49 IST2021-12-30T18:49:13+5:302021-12-30T18:49:13+5:30

Academics and students will strengthen India's zero emissions commitment through 'Pact 2030' | शिक्षाविद व छात्र ‘पैक्ट 2030’ के जरिए भारत की शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धता को मजबूती देंगे

शिक्षाविद व छात्र ‘पैक्ट 2030’ के जरिए भारत की शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धता को मजबूती देंगे

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर भारतीय शिक्षाविद और छात्र ‘पैक्ट 2030’ के माध्यम से शून्य कार्बन उत्सर्जन संबंधी भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। ‘पैक्ट 2030’ एक वार्षिक सम्मेलन है जिसका मकसद सतत विकास पर अपनी तरह की पहली घोषणा करना और परिवर्तन में मदद करने का संकल्प लेना है।

लंदन स्थित क्यूएस हर साल दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करता है और क्यूएस आई-गेज उसकी भारतीय एजेंसी है और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सह-आयोजित किए जाने वाले वार्षिक सम्मेलन के पीछे इस एजेंसी की मुख्य भूमिका होगी।

पहला सम्मेलन अगले साल 17 से 19 जनवरी के बीच गोवा में होगा और उम्मीद है कि प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 100 से अधिक शिक्षाविद अपनी तरह की पहली और ऐतिहासिक घोषणा करने के लिए एकत्र होंगे।

इस सम्मेलन की मेजबानी पेट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून और कलासलिंगम विश्वविद्यालय, तमिलनाडु द्वारा की जा रही है।

क्यूएस आई-गेज के निदेशक अश्विन फर्नांडिस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सीओपी26’ में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को अपनाएगा। उन्होंने कहा कि इस अहम लक्ष्य में शैक्षिक संस्थानों के नेतृत्व और योगदान में तेजी लाने के लिए भारतीय अकादमिक समुदाय के अंदर एक तत्काल आवश्यकता महसूस की गई।

उन्होंने कहा कि नेतृत्व, अनुसंधान, शिक्षण, परिसर संचालन और सामुदायिक सेवा के जरिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में समाज की मदद करने में शैक्षणिक संस्थानों की अग्रणी भूमिका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Academics and students will strengthen India's zero emissions commitment through 'Pact 2030'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे