लद्दाख के पहले मेडिकल कॉलेज में अगले साल से शुरू होगा अकादमिक सत्र: अधिकारी
By भाषा | Updated: November 9, 2021 16:13 IST2021-11-09T16:13:58+5:302021-11-09T16:13:58+5:30

लद्दाख के पहले मेडिकल कॉलेज में अगले साल से शुरू होगा अकादमिक सत्र: अधिकारी
लेह, नौ नवंबर लद्दाख सरकार ने केंद्र शासित क्षेत्र के पहले मेडिकल कॉलेज में अवंसरचनाओं को पूरा करने का काम तेज कर दिया है और इसमें वर्ष 2022 में पहले अकादमिक सत्र की शुरुआत का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) डॉ पवन कोतवाल ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने लेह में नए मेडिकल कॉलेज के अकादमिक खंड की अवसंरचनाओं के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कोतवाल ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मानकों के अनुरूप गैर मेडिकल फर्नीचर समेत आवश्यक बुनियादी ढांचा मार्च-अप्रैल 2022 तक तैयार जो जाना चाहिए ताकि अगले साल से अकादमिक सत्र की शुरुआत हो जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।