ABVP Leading JNUSU Four Post: 'जेएनयू में मोदी लहर', चार सीट पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे

By धीरज मिश्रा | Published: March 24, 2024 03:03 PM2024-03-24T15:03:55+5:302024-03-24T15:26:37+5:30

ABVP Leading JNUSU Four Post: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इतिहास बनाने की ओर बढ़ रही है। एबीवीपी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव में सभी चार पदों पर आगे चल रही है।

ABVP is leading in all four posts of JNU Students Union Elections Modi Wave JNU | ABVP Leading JNUSU Four Post: 'जेएनयू में मोदी लहर', चार सीट पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे

Photo credit twitter

HighlightsJNUSU: प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी सीट पर एबीवीपी आगेJNUSU: जेएनयू छात्र संघ चुनाव जीतने के करीब एबीवीपी JNUSU: छात्रों ने दिखाया एबीवीपी पर भरोसा

ABVP Leading JNUSU Four Post: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इतिहास बनाने की ओर बढ़ रही है। एबीवीपी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) चुनाव में सभी चार पदों पर आगे चल रही है। अगर एबीवीपी के उम्मीदवार जीतते हैं तो इतिहास में यह पहली बार होगा कि एबीवीपी जेएनयू का छात्रसंघ चुनाव जीते। छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान हुआ। 22 मार्च को करीब 73 फीसदी मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 12 साल में छात्रसंघ चुनाव में यह सबसे ज्यादा मतदान था। बताते चले कि वोटी कि गिनती जारी है।

4 साल बाद चुनाव हुआ

जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए 4 साल बाद चुनाए हुए हैं। करीब 7 हजार से ज्यादा वोटर्स ने वोट डाला है। वोटिंग के लिए 17 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं स्कूल काउंसिलर के लिए 42 लोग किस्मत आजमा रहे हैं. छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में जानिए किसे कितना मिला वोट

अध्यक्ष पद के लिए

खबर लिखे जाने तक, अध्यक्ष पद के लिए अभिजीत कुमार(आईएनडीपी) को 12 वोट, अफरोज आलम(सीआरजेडी) को 3 वोट, आराधना यादव को(एससीएस) को 50 वोट, बिस्वजीत मिंजी(बीएपीएसए) को 41 वोट, धनंजय(लेफ्ट) को 262 वोट, जुनैद रजा(एनएसयूआई) को 37 वोट, सार्थक नायक(डीआईएसएचए) को 17 वोट, एबीवीपी से उम्मीदवार उमेश चंद्र अजमीरा को 518 वोट, नोटा को 36 वोट, ब्लैंक को 16 और 9 वोट अमान्य रहा।

उपाध्यक्ष पद के लिए

अंकुर राय (निर्दलीय)- 372, अश्वजीत घोष (लेफ्ट)- 189, दीपिका शर्मा (एबीवीपी)- 352,  मोहम्मद अनस (BAPSA)- 37, नोटा को 26, ब्लैंक को 15 और 11 वोट अमान्य रहें। 

जनरल सेक्रेटरी

अर्जुन आनंद  (एबीवीपी)- 560, फरीन जैदी (एनएसयूआई) 92, प्रियांशी आर्या( लेफ्ट समर्थित) 264, नोटा को 54 ब्लैंक को 23 और 7 वोट अमान्य रहें। 

ज्वाइंट सेक्रेटरी

एबीवीपी के गोविंद दांगी को 587 वोट, साजिद(लेफ्ट) को 231 वोट, रुपक कुमार सिंह को 58 वोट, नोटा को 91, ब्लैंक को 30 और 5 वोट अमान्य रहे।

Web Title: ABVP is leading in all four posts of JNU Students Union Elections Modi Wave JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे