ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, "केवल राहुल गांधी ही क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सदस्यता खारिज हो, ममता बनर्जी का उपहास भी तो मानहानि के दायरे में आता है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 29, 2023 17:39 IST2023-03-29T17:28:04+5:302023-03-29T17:39:58+5:30

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तो सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी की मानहानि की थी, अगर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खारिज हुई तो पीएम मोदी की भी हो।

Abhishek Banerjee said, "Why only Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Modi should also be rejected, ridicule of Mamta Banerjee also comes under the purview of defamation" | ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, "केवल राहुल गांधी ही क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सदस्यता खारिज हो, ममता बनर्जी का उपहास भी तो मानहानि के दायरे में आता है"

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर किया पीएम मोदी पर हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बनर्जी का उपहास करना भी तो मानहानि हैअगर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या जा सकती है तो फिर पीएम मोदी की सदस्यता भी तो रद्द हो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बनर्जी का उपहास उड़ाकर मानहानि के दायरे में आते हैं और उस मामले में दोषी प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।  

सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इस मामले में सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर राहुल गांधी को कथित समुदाय विशेष के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है, फिर ममता बनर्जी के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अभद्र बातें करके महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए। 

तृणमूल ने यह बात कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित पार्टी की एक रैली में कही। उन्होंने कहा कि तृणमूल भी अब इस मामले को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसलिए उन्होंने पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ से बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा है। जिन्होंने आदिवासी समुदाय की एक महिला मंत्री का "अपमान" किया है और इसलिए भाजपा नेता अधिकारी को बंगाल विधानसभा से बाहर किया जाना चाहिए और उन्हें भी बतौर सदन सदस्य अयोग्य किया जाना चाहिए। 

मालूम हो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनर्जी के सार्वजनिक अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा था। जिसमें अभिषेक ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री का सार्वजनिक तौर पर दिया गया भाषण निंदनीय और झूठ से भरा था, जिससे ममता बनर्जी की मानहानि हुई है और इसके लिए पीएम मोदी से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।  

दरअसल पीएम मोदी ने 15 मई 2019 की जनसभा में न केवल ममता बनर्जी बल्कि अभिषेक बनर्जी को भी घेरते हुए आरोप लगाया था कि ये बुआ-भतीजा मिलकर बंगाल में लूट-पाट कर रहे हैं और हिंसा फैलाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा था कि दीदी का प्रशासन और तृणमूल के गुंडातंत्र ने भाजपा के रोड शो में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी 'गुंडाक्रेसी' में तब्दील हो गई है। 

Web Title: Abhishek Banerjee said, "Why only Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Modi should also be rejected, ridicule of Mamta Banerjee also comes under the purview of defamation"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे