किसानों के प्रति “उदासीनता“ के लिए अभय चौटाला ने केंद्र की आलोचना की

By भाषा | Updated: February 6, 2021 00:44 IST2021-02-06T00:44:40+5:302021-02-06T00:44:40+5:30

Abhay Chautala criticized the Center for its "apathy" towards farmers | किसानों के प्रति “उदासीनता“ के लिए अभय चौटाला ने केंद्र की आलोचना की

किसानों के प्रति “उदासीनता“ के लिए अभय चौटाला ने केंद्र की आलोचना की

सिरसा, पांच फरवरी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला ने किसानों के प्रति केंद्र सरकार के कथित उदासीन रवैये को लेकर शुक्रवार को उसकी आलोचना की।

चौटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पिछले महीने हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसान समुदाय से बड़े-बड़े वादे किए थे, जिसमें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना भी शामिल था।

चौटाला ने आरोप लगाया, “ लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क है। सत्ता में आने के बाद वे अपने वादों को भूल गए और तीन नये कृषि कानून थोप दिए, जो किसानों को बर्बाद कर देंगे।“

उन्होंने ये आरोप यहां नाथुसारी चोप्ता में “किसान पंचायत“ को संबोधित करते हुए लगाए।

चौटाला ने पंचायत में आए लोगों और अपने समर्थकों से शनिवार को प्रस्तावित चक्का जाम का समर्थन करने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhay Chautala criticized the Center for its "apathy" towards farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे