यूपी के सहारनपुर की आस्था शर्मा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

By भाषा | Updated: February 2, 2020 07:37 IST2020-02-02T07:37:57+5:302020-02-02T07:37:57+5:30

सहारनपुर स्थित आवास विकास कालोनी में रहने वाले अधिवक्ता कमल शर्मा की बेटी आस्था शर्मा ने मुम्बई में आयोजित आजाद हिन्द फौज के शहीदों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी जिसकी वजह से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

Aastha Sharma of Saharanpur name registered in Guinness Book of World Records | यूपी के सहारनपुर की आस्था शर्मा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

आस्था शर्मा। (फोटो- फेसबुक)

Highlightsउत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली और अपनी गायकी से लाखो लोगों का दिल जीतने वाली आस्था शर्मा ने ‘‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में अपना नाम दर्ज कराया है। आस्था शर्मा ने मुम्बई में आयोजित आजाद हिन्द फौज के शहीदों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी जिसकी वजह से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली और अपनी गायकी से लाखो लोगों का दिल जीतने वाली आस्था शर्मा ने ‘‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’’ में अपना नाम दर्ज कराया है।

सहारनपुर स्थित आवास विकास कालोनी में रहने वाले अधिवक्ता कमल शर्मा की बेटी आस्था शर्मा ने मुम्बई में आयोजित आजाद हिन्द फौज के शहीदों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी जिसकी वजह से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

फिल्म निर्माता कबीर खान ने अपने वेब सीरिज ‘‘दि फारंगॉटन आर्मी’’ से आजाद हिन्द फौज के शहीदों के लिये एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमे दुनियाभर से 1046 गायकों और संगीतकारो ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। इसमें सहारनपुर की आस्था शर्मा ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सहारनपुर के कलाप्रेमी राकेश शर्मा ने ‘‘पीटीआई- भाषा’’ को बताया, ‘‘बचपन से ही आस्था को गायकी का शौक रहा है। यहां के अनेक कार्यक्रमों में बचपन से ही आस्था गीतों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

यहां की पाइनवुड स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आस्था मुम्बई चली गईं और वहीं से विधि में स्नातक किया एवं अब मुम्बई विश्वविद्यालय से विधि में ही परास्नातक कर रही हैं।’’

गौरतलब है कि आस्था ने स्टार प्लस के एक कार्यक्रम मे विजेता बनकर एक लाख रुपये की इनामी राशी जीती। वहीं हास्य धारावाहिक कपिल शर्मा शो में भी वह तीन बार आ चुकी हैं। सहारनपुर के कलाप्रेमियों ने आस्था को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Web Title: Aastha Sharma of Saharanpur name registered in Guinness Book of World Records

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे