‘नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’, AAP कार्यकर्ताओं ने पहले 'अग्निपथ योजना' के विरोध में मांगी भीख, फिर पीएम मोदी के नाम से 420 रुपए का भेजा चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2022 08:53 AM2022-07-04T08:53:15+5:302022-07-04T09:04:29+5:30

Agnipath Scheme: इस योजना पर बोलते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''भारत माता की रक्षा के लिए पैसे का रोना, रोना बंद करो। किसान का बेटा अग्निवीर। शाह का बेटा खाए खीर।''

AAP workers begged alms protest against Agneepath scheme sent cheque PM Modi Rs 420 aap leader sanjay singh tweet | ‘नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’, AAP कार्यकर्ताओं ने पहले 'अग्निपथ योजना' के विरोध में मांगी भीख, फिर पीएम मोदी के नाम से 420 रुपए का भेजा चेक

‘नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’, AAP कार्यकर्ताओं ने पहले 'अग्निपथ योजना' के विरोध में मांगी भीख, फिर पीएम मोदी के नाम से 420 रुपए का भेजा चेक

Highlightsआप ने 'अग्निपथ योजना' का लखनऊ में विरोध किया है। इसके युवा कार्यकर्ताओं ने भीख मांग कर पीएम मोदी के नाम 420 रुपए के चेक भी भेजे है। इस योजना को लेकर आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना भी साधा है।

Agnipath Scheme: आम आदमी पार्टी (आप) की युवा और छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सैनिकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में राज्य की राजधानी समेत प्रमुख शहरों में भिक्षा मांग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 420 रुपए के चेक भेजे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 

आप कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’ के नारे

आप कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर हमला बोला और जनता से पैसे की मांग करते हुए ‘नरेंद्र मोदी जी के लिए भीख दे दो’ के नारे लगाए थे। इस दौरान आप कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर सरकार के नाम पर भीख मांगते नजर आए थे। 

संजय सिंह ने क्या ट्वीट किया

वहीं पुलिस ने राजधानी में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बसों में बिठाकर इको गार्डन भेज दिया था। संजय सिंह ने आंदोलन की सफलता के लिए अपने साथियों को सलाम करते हुए रविवार की रात एक ट्वीट किया, ''भारत माता की रक्षा के लिए पैसे का रोना, रोना बंद करो। किसान का बेटा अग्निवीर। शाह का बेटा खाए खीर।'' 

उन्‍होंने इसी ट्वीट में छात्र शाखा और युवा शाखा के प्रमुखों के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन के लिए सभी साथियों के जज्बे को सलाम किया है। इसके पहले आप सांसद संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट में आप कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बस में जबरन बिठाते हुए एक वीडियो भी साझा किया है। 

एक अन्य ट्वीट में संजय सिंह ने कहा कि बाबा (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) की पुलिस की बर्बरता याद रखना, एक दिन उप्र पुलिस भी चार साल के ठेके पर होगी। 

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन को लेकर आप युवा नेता की हुई गिरफ्तारी- आप नेता का दावा

इस ट्वीट में आप नेता ने दावा किया कि लखनऊ में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन आप युवा प्रकोष्‍ठ और छात्र प्रकोष्ठ की अगुवाई में किया गया है। 420 रुपए की धनराशि के लिए भिक्षाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी आप कार्यकर्ता को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। 

गौरतलब है कि ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की कम अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा। 

संजय सिंह ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार

इस योजना के विरोध में शनिवार को सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ऐलान किया कि उनकी पार्टी रविवार को पूरे प्रदेश में अग्निपथ योजना में युवाओं को गुमराह करने और सीमा की सुरक्षा के लिए पैसों की कमी का रोना रोने के खिलाफ आंदोलन करेगी। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने कहा था कि पार्टी ने तय किया है कि रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में युवा शाखा और छात्र शाखा द्वारा मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सरकार की नीतियों के खिलाफ भिक्षा मांगकर चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से मोदी सरकार को 420 रुपए भेजकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगी। 

सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनसे यह कहा जाएगा कि भारतीय सेना के साथ चार सौ बीसी (धोखाधड़ी) न करो और यह भी कहा जाएगा कि भारत माता की रक्षा के लिए पैसे का रोना न रोइए।
 

Web Title: AAP workers begged alms protest against Agneepath scheme sent cheque PM Modi Rs 420 aap leader sanjay singh tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे