विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह

By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:13 IST2021-07-18T21:13:36+5:302021-07-18T21:13:36+5:30

AAP will oppose Electricity (Amendment) Bill in Parliament: Sanjay Singh | विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह

विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह

नयी दिल्ली, 18 जुलाई संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी।

उन्होंने दावा किया कि यह संशोधन विधेयक कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है।

सिंह ने दावा किया, ‘‘सरकार ने किसानों से वादा किया था कि वह सदन में यह विधेयक नहीं लाएगी, लेकिन यह अब उनके साथ विश्वासघात कर रही है और इसे संसद के मॉनसून सत्र में पेश कर रही है। इस विद्युत (संशोधन) विधेयक के जरिए सरकार कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। यह विधेयक राज्य सरकार की शक्तियों को सीमित कर देगा और नागरिकों से बिजली के अत्यधिक शुल्क लिये जाएंगे। ’’

उन्होंने कहा कि आप सदन में इस विधेयक का विरोध करेगी।

विद्युत (संशोधन) विधेयक,2021 बिजली वितरण को लाइसेंस से वंचित करना चाहता है ताकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए निजी कंपनियों के लिए प्रवेश बाधा घटाई जा सके, जिससे आखिरकार उपभोक्ता विभिन्न सेवा प्रदाताओं में से किसी का चयन कर पाएंगे।

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है और यह 13 अगस्त को संपन्न होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP will oppose Electricity (Amendment) Bill in Parliament: Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे