आप का दावा- 'भाजपा के गुंडों ने गुजरात के जनरल सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला किया', केजरीवाल ने कहा- गुजरात सीएम कार्रवाई करें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2022 08:36 IST2022-08-31T08:14:13+5:302022-08-31T08:36:25+5:30

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है। चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, यह गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है।

aap says gujarat leader attacked by bjp goons arvind Kejriwal asks CM to act | आप का दावा- 'भाजपा के गुंडों ने गुजरात के जनरल सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला किया', केजरीवाल ने कहा- गुजरात सीएम कार्रवाई करें

आप का दावा- 'भाजपा के गुंडों ने गुजरात के जनरल सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला किया', केजरीवाल ने कहा- गुजरात सीएम कार्रवाई करें

Highlightsआप और भाजपा के बीच कई हफ्तों से गतिरोध चल रहा है।पिछले हफ्ते, केजरीवाल - मनीष सिसोदिया ने गुजरात का दौरा किया था।आप के नेता मनोज सोराथिया पर हमला कर उन्हें घायल करने के मामले में केजरीवाल ने गुजरात सीएम से कार्रवाई की मांग की है।

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मंगलवार को आग्रह किया है कि वह उनलोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें जिन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आम आदमी पार्टी के अनुसार, मनोज सोराथिया पर “भाजपा के गुंडों द्वारा हमला” किया गया। घटना के बाद देर रात के एक ट्वीट में आप प्रमुख ने मनोज सोरथिया की तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें सिर में चोट लगी थी।

गुजरात में आप नेता पर हुए हमले को लेकर पार्टी के एक कार्यकर्ता के ट्वीट का जवाब देते हुये केजरीवाल ने कहा कि जीत और हार चुनाव का हिस्सा है लेकिन हिंसा के जरिए विपक्ष की आवाज को कुचलना गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है। आप संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है। चुनाव में हार जीत होती रहती है लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, यह गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है और जनता इसे पसंद नहीं करती ।’’

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं गुजरात के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि दोषियों को सख्त सजा दिलायें और सबकी रक्षा करें।’’ केजरीवाल का यह बयान आप कार्यकर्ता विकास योगी के सोशल मीडिया पर साझा किये गये सरोथिया की तस्वीर पर आया है जिसमें उनके सिर से खून बह रहा है।

आप-भाजपा गतिरोध
आप और भाजपा के बीच कई हफ्तों से गतिरोध चल रहा है। दिल्ली आबकारी नीति और शिक्षा क्षेत्र में एक और कथित घोटाला कुछ ऐसे फ्लैशप्वाइंट हैं जो हाल ही में सामने आए हैं। इन सबके बीच आप गुजरात में अपना चुनावी अभियान जारी रखे हुए है, जहां कुछ ही महीनों में राज्य के चुनाव होने हैं। पिछले हफ्ते, केजरीवाल - मनीष सिसोदिया ने गुजरात का दौरा किया था जहां भाजपा लगभग 27 वर्षों से शासन कर रही है। आप के दो शीर्ष नेताओं ने भाजपा पर सिसोदिया और अन्य आप नेताओं को प्रस्ताव भेजकर दिल्ली में सरकार गिराने के लिए घोर प्रयास करने का तीव्र आरोप लगाया।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: aap says gujarat leader attacked by bjp goons arvind Kejriwal asks CM to act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे