कुमार विश्वास और आशुतोष राज्य सभा की दौड़ से बाहर? AAP लगा सकती है इन तीन नामों पर मुहर

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 2, 2018 15:49 IST2018-01-02T15:39:49+5:302018-01-02T15:49:20+5:30

दिल्‍ली में राज्‍यसभा की 3 सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होने हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी है।

aap rajya sabha seats probable nominee sanjay singh sushil gupta and nd gupta | कुमार विश्वास और आशुतोष राज्य सभा की दौड़ से बाहर? AAP लगा सकती है इन तीन नामों पर मुहर

kumar vishwas kejriwal

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्‍वास और आशुतोष का नाम राज्यसभा सीट के लिए लगभग कट ही चुका है और इन नामों की जगह तीन अन्य नेताओं ने ले ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप जल्द ही इन नामों की घोषणा कर राज्‍यसभा के लिए उम्‍मीदवार बना सकती है। दिल्‍ली में राज्‍यसभा की 3 सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होने हैं। खबरों के अनुसार, आप नेता सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह को राज्‍यसभा के लिए उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है, जिसकी पार्टी जल्द ही घोषणा कर सकती है। 

बताया जा रहा है कि आप की पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी बुधवार को सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह के नामों पर मुहर लगाएगी, जिसके बाद अगले दिन चार जनवरी को ये सभी नामांकन दाखिल करेंगे।राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी है। वहीं, ध्यान रहे दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 66 पर आप ने कब्जा जमाया हुआ है। जाहिर है कि आप को तीनों सीटें हासिल करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

आपको बता दें कि सुशील गुप्ता कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं और कुछ ही दिन पहले उन्होंने आप की सदस्यता ली थी। वहीं, एनडी गुप्ता द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनकी पिछले दिनों केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली भी तारीफ कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि कई दिनों से कुमार विश्‍वास और आशुतोष का नाम राज्यसभा सीटों की उम्मीदवारी के लिए आगे चल रहा था। इसके लिए कुमार विश्वास जमकर प्रचार भी कर रहे थे। लेकिन, हाल ही आप दफ्तर के बाहर विश्वास के कुछ समर्थक ने धरना दे दिया था। खबरों की मानें तो इसके बाद विश्वास के समर्थकों का यह तरीका पार्टी को पसंद नहीं आया और उनके नाम का पत्ता साफ कर दिया। इसके बाद नए नामों के लिए पार्टी ने कदम उठाया।
 

Web Title: aap rajya sabha seats probable nominee sanjay singh sushil gupta and nd gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे