Yes Bank: आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, बैंक लूटने वालो को जेल में डालो, बीजेपी के मित्र है बैंक लूटने वाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2020 12:57 IST2020-03-11T12:57:24+5:302020-03-11T12:57:24+5:30

यस बैंक के घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार को सह-संस्थापक राणा कपूर के परिवार को 600 करोड़ रिश्वत लेने के मामले में उनके सात जगहों पर छापे मारे। अधिकारों ने बताया कि उनके अधिकारी मुंबई आवास पर आधिकारिक परिसरों में तलाशी ले रहे हैं. 

AAP MP Sanjay Singh protests outside Parliament in Yes Bank ranking case, issue raised during Parliament's Zero Hour | Yes Bank: आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, बैंक लूटने वालो को जेल में डालो, बीजेपी के मित्र है बैंक लूटने वाले

आप एमपी संजय सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsससंद के परिसर में संजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने नारे लगाते हुए कहा कि लूटना बन्द करो, बैंक लूटने वालो को जेल में डालो, भाजपा के मित्र है बैंक लूटने वाले।

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने यस बैंक के मुद्दे पर देश की नरेंद्र मोदी सरकार को राज्यसभा में घेरने की रणनीति बनाई है। उन्होंने बुधवार (11 मार्च) को ट्वीट कर शून्य काल के दौरान राज्यसभा में सभापति से सदन के पटल पर अपनी बात रखने के लिए अनुमति मांगी, जिसका लिखित पत्र उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।

अपने अनुमति पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से यस बैंक में हुए घोटाले के कारण बैंक के लगभग 21 लाख खाताधारकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट आ गई है। खाताधारकों को न तो बैंक शाखाओं में पैसा मिल रहा है और न ही एटीएम से पैसा निकाल पा रहे हैं। चंद पूंजीपतियों द्वारा यस बैंक में जमा आम आदमी का पैसा निकाल लिया गया है और उसे वापस नहीं किया जा रहा है। सरकार द्वारा इन बैंक डिफॉल्टरों पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। आपसे अनुरोध है कि लोक महत्व के इस विषय पर मुझे सदन के शून्य काल में अपनी बात रखने की अनुमती दें। 

साथ ही आप पार्टी के कई सांसदो ने मिलकर ससंद परिसर में यस बैंक को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारे लगाए। आप ने नारे लगाते हुए कहा, 'लूटना बन्द करो, बैंक लूटने वालो को जेल में डालो, भाजपा के मित्र है बैंक लूटने वाले।' संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर आपके पास पिस्टल है तो आप बैंक लूट सकते हो और अगर आपके पास बैंक है तो आप सबको लूट सकते हो। 

बता दें यस बैंक के घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार को सह-संस्थापक राणा कपूर के परिवार को 600 करोड़ रिश्वत लेने के मामले में उनके सात जगहों पर छापे मारे। अधिकारों ने बताया कि उनके अधिकारी मुंबई आवास पर आधिकारिक परिसरों में तलाशी ले रहे हैं. 
 

Web Title: AAP MP Sanjay Singh protests outside Parliament in Yes Bank ranking case, issue raised during Parliament's Zero Hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे