'सीबीआई ने केवल झूठे मुकदमे कर सरकारों को गिराने की कार्रवाई की है', संजय सिंह ने लगाया बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: April 3, 2023 17:41 IST2023-04-03T17:39:18+5:302023-04-03T17:41:08+5:30

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ने CBI की शान में कसीदे पढ़े हैं। सोचने वाली बात है कि ये तारीफ सीबीआई की कायशैली के लिए है या इसलिए कि CBI उनकी जेब में है।"

AAP MP Sanjay Singh accuses CBI of working for BJP | 'सीबीआई ने केवल झूठे मुकदमे कर सरकारों को गिराने की कार्रवाई की है', संजय सिंह ने लगाया बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप

आप सांसद संजय सिंह

Highlightsसीबीआई सरकार को तोता बन गई है - संजय सिंहसीबीआई केवल भाजपा के इशारे पर काम करती है - संजय सिंहभाजपा के इशारे पर फर्जी केस दर्ज किए जाते हैं - संजय सिंह

नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार, 3 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेस करके जांच एजेंसियों और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी ने सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए कहा है कि मेहुल चौकसी और नीरव मोदी जैसे अपराधियों पर भले ही कार्रवाई न हो लेकिन विपक्ष के नेताओं के खिलाफ फर्जी केस जरूर कर दिए जाते हैं।

संजय सिंह ने कहा, "क्या सीबीआई ने ललित मोदी, 20,000 Crore लेकर भागे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के खिलाफ कार्रवाई की? अडानी ने 42,000 करोड़ का कालाधन अपनी कंपनी में लगाया। क्या CBI ने कार्रवाई की? सीबीआई ने केवल बीजेपी के इशारे पर झूठे मुकदमे कर सरकारों को गिराने की कार्रवाई की है।"

आप सांसद ने आगे कहा, "सीबीआई सरकार को तोता बन गई है। आपको एक उदाहरण नहीं मिलेगा, जब सीबीआई डायरेक्टर के दफ्तर को सील कर दिया गया था। लेकिन ऐसा 018 में हुआ जब मोदी जी पीएम थे क्योकि तब के डाइरेक्टर आलोक वर्मा द्वारा राफेल की जांच होने वाली थी। उनकी पेंशन अभी तक नहीं बनी। क्या आज आपके लिए CBI अच्छी है?"

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ने CBI की शान में कसीदे पढ़े हैं। सोचने वाली बात है कि ये तारीफ सीबीआई की कायशैली के लिए है या इसलिए कि CBI उनकी जेब में है।"

बता दें कि पीएम मोदी ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह/चिंतन शिविर के उद्घाटन पर  कहा था कि सीबीआई को रुकने या हिचकने की जरूरत नहीं है, कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश आपके साथ है, कानून आपके साथ है और संविधान आपके साथ है। पहले भ्रष्टाचार की होड़ लगती थी और आरोपी निश्चिंत रहते थे। तब का सिस्टम उनके साथ खड़ा था। नतीजा, लोग फैसला लेने से डरने लगे। अब देश में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो रहा है।

Web Title: AAP MP Sanjay Singh accuses CBI of working for BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे