'खुश रहे दोनों..प्यार से भरा हो साथ', राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को AAP सांसद ने ट्वीट कर दी बधाई, तस्वीर भी की शेयर

By विनीत कुमार | Updated: March 28, 2023 16:58 IST2023-03-28T16:40:43+5:302023-03-28T16:58:31+5:30

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्तों को लेकर जारी अटकलों के बीच आप सांसद संजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है। इसके बाद से ट्विटर यूजर्स हैरान हैं और अटकलें लगा रहे हैं कि क्या इनकी सगाई हो गई है?

AAP MP congratulates Raghav Chadha and Parineeti Chopra's union with tweet and images | 'खुश रहे दोनों..प्यार से भरा हो साथ', राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को AAP सांसद ने ट्वीट कर दी बधाई, तस्वीर भी की शेयर

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को 'आप' सांसद ने दी बधाई (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा हाल में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए तो इनके रिश्तों को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी। इन सबके बीच 'आप' के एक और सांसद संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई देकर चल रही चर्चाओं को और तेज कर दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दोनों ने सगाई या शादी कर ली है।

आप सांसद संजीव अरोड़ा ने दोनों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि दोनों का एक-दूसरे का साथ प्यार, आनंद से भरा रहे। मेरी शुभकामनाएं!' हालांकि, इस ट्वीट पर राघव चड्ढा या परिणीति चोपड़ा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुछ दिन पहले ही लोकमत के एक कार्यक्रम में राघव चड्ढा ने खुलासा किया था कि वह जल्द शादी करने वाले हैं। वहीं टाईम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि दोनों के परिवार के बीच बातचीत चल रही है।

रिपोर्ट में कहा गया था, 'अभी तक कोई औपचारिक समारोह नहीं हुआ है, लेकिन परिवार इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही कोई समारोह आयोजित होगा। दोनों परिवार दोनों के एक साथ होने से खुश हैं, लेकिन किसी भी समारोह के लिए तारीख तय करना मुश्किल है क्योंकि दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं। यह समारोह करीबी परिवार के सदस्यों के साथ बेहद छोटा होगा।'

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा को हाल में राघव चड्ढा के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था। इनके एक रेस्तरां से बाहर निकलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके बाद ही दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, परिणीति और राघव चड्ढा ने इन खबरों पर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है।

Web Title: AAP MP congratulates Raghav Chadha and Parineeti Chopra's union with tweet and images

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे