आप विधायक राघव चड्ढा ने ट्रासजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की
By भाषा | Updated: August 25, 2021 01:05 IST2021-08-25T01:05:54+5:302021-08-25T01:05:54+5:30

आप विधायक राघव चड्ढा ने ट्रासजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की। एक बयान के अनुसार चड्ढा ने इस पहल के तहत राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों के बीच चावल, गेहूं, तेल और मसालों से भरे मुफ्त राशन किट वितरित किए। बयान में बताया गया कि इस इलाके के जिला मजिस्ट्रेट और एक गैर लाभकारी संगठन कम्युनिटी एम्पावरमेंट ट्रस्ट ने उनसे कोविड-19 महामारी के बीच कठिन समय का सामना कर रहे ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद के लिए संपर्क किया था, इसके बाद उन्होंने यह पहल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।