AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में 33 लोगों की अवैध भर्ती की, जांच जारीः दिल्ली एसीबी

By भाषा | Updated: January 31, 2020 17:33 IST2020-01-31T17:31:58+5:302020-01-31T17:33:11+5:30

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दर्ज प्राथिमिकी की ‘पीटीआई-भाषा’ को मिली प्रति के मुताबिक, ‘‘ साफ तौर पर चेतावनी दिए जाने और नियम-कायदों के उल्लंघन को रेखांकित किए जाने के बावजूद निविदा के आधार पर 33 लोगों की भर्ती की प्रक्रिया जारी रही और उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए गए।’’

AAP MLA Amanatullah Khan illegal recruitment of 33 people in Waqf Board, investigation continues: Delhi ACB | AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में 33 लोगों की अवैध भर्ती की, जांच जारीः दिल्ली एसीबी

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।

Highlightsप्राथमिकी में कहा गया कि वक्फ बोर्ड को अनियमितता को लेकर कई पत्र लिखे गए हैं।27 फरवरी 2019 को बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अबिद का पत्र भी शामिल है।

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई 33 गैरकानूनी भर्तियों की जांच कर रही है।

यह जांच वक्फ के पैसे के दुरुपयोग की आशंका में एसीबी द्वारा अमानतुल्ला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद शुरू की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दर्ज प्राथिमिकी की ‘पीटीआई-भाषा’ को मिली प्रति के मुताबिक, ‘‘ साफ तौर पर चेतावनी दिए जाने और नियम-कायदों के उल्लंघन को रेखांकित किए जाने के बावजूद निविदा के आधार पर 33 लोगों की भर्ती की प्रक्रिया जारी रही और उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए गए।’’

प्राथमिकी में कहा गया कि वक्फ बोर्ड को अनियमितता को लेकर कई पत्र लिखे गए जिनमें 27 फरवरी 2019 को बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अबिद का पत्र भी शामिल है जिन्होंने रेखांकित किया था कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।

प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि खान ने बोर्ड के दिशानिर्देश का उल्लंघन कर पांच लाख रुपये खर्च किए और यह संयोग है कि इतनी ही राशि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पुस्तकालय में 15 दिसंबर को कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक आंख की रोशनी गंवा चुके मोहम्मद मुजाहिद्दीन को खान ने दी।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड के खातों के परिचालन में भी अनियमितता की गई और खातों के अधिकृत हस्ताक्षकर्ताओं को नियमों का उल्लंघन कर बदला गया और बिना मंजूरी राशि निकाली गई। यही नहीं सीवीओ की बिना अनुमति बैंक खाते खोले गए।

खान ने कथित तौर पर बोर्ड द्वारा निर्धारित विधवाओं के कोष का इस्तेमाल कर्मचारियों को वेतन देने में किया। एसीबी के आरोपों पर खान ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘ ये महज आरोप है और मैं चुनाव के बाद हर सवाल का जवाब दूंगा।’’

एसीबी ने खान के खिलाफ मुकदमा आजाद मार्केट स्थित नवाबगंज निवासी इरशाद कुरैशी की शिकायत पर दर्ज किया है जिन्होंने बोर्ड के सीईओ मोहम्मद आबिद को कई चिट्ठियां लिखी थी। उल्लेखनीय है कि खान ओखला से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह आठ फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप के स्टार प्रचारक हैं। 

Web Title: AAP MLA Amanatullah Khan illegal recruitment of 33 people in Waqf Board, investigation continues: Delhi ACB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे