आप विधायक अमानतुल्ला को मिली जमानत तो केजरीवाल बोले- दिल्ली में जांच करती रही भाजपा, गुजरात हाथ से फिसल गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2022 03:39 PM2022-09-29T15:39:46+5:302022-09-29T15:43:12+5:30

आप नेता अमानतुल्लाह को अदालत द्वारा राहत दिए जाने के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा।

AAP MLA Amanatullah got bail arvind Kejriwal tweet BJP kept investigating in Delhi Gujarat slipped out of hand | आप विधायक अमानतुल्ला को मिली जमानत तो केजरीवाल बोले- दिल्ली में जांच करती रही भाजपा, गुजरात हाथ से फिसल गया

आप विधायक अमानतुल्ला को मिली जमानत तो केजरीवाल बोले- दिल्ली में जांच करती रही भाजपा, गुजरात हाथ से फिसल गया

Highlights जमानत मिलने के बाद अमानतुल्लाह ने इसे जीत बताते हुए ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की।आप नेता को जमानत मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना जनता को पसंद नहीं है।

नई दिल्लीः दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी है। अमानतुल्लाह को अदालत द्वारा राहत दिए जाने के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "भाजपा वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गये, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया। आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए।" केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा कि "जनता में जबरदस्त बेचैनी है, 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना जनता को पसंद नहीं है।"

इसके साथ ही आप नेता नरेश बाल्यान ने ट्वीट किया और लिखा कि मानतउल्ला खान को बेल मिला। कोर्ट में एक मिनट भी नहीं टीका ACB और दिल्ली पुलिस का दलील। कोर्ट ने ACB को लताड़ते हुआ दिया बेल। बेशर्मों जितना परेशान करना है कर लो। ईश्वर सबका एक एक हिसाब माँगेगा।

उधर, जमानत मिलने के बाद अमानतुल्लाह ने इसे जीत बताते हुए ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। आप नेता के ऐसा लिखने के बाद कई यूजर्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने भी आप नेता के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा कि जमानत मिलना जीत नहीं होती! मालूम हो कि अदालत ने अमानतुल्लाह खान को 1 लाख रुपये की निजी मुचलके पर जमानत दी है।  प्रखर वाजपेयी ने लिखा कि अरे परेशान मत हो जमानत मिली है, कोई राजपाट नहीं मिला है, जल्दी ही फिर से अंदर जाओगे। 

एक यूजर ने लिखा- बेल मिलना विजय नहीं होती यह क्षणिक सुविधा है, शहाबुद्दीन की भाँति ही जेल में सड़ना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा- कैसी जीत, बताइये जरा। बेल पर हो, एक खूनी को भी बेल मिल जाती है। फिर सत्य की जीत कैसे हुई? फैसला आ गया क्या? जब आएगा तब भाषण देना।

Web Title: AAP MLA Amanatullah got bail arvind Kejriwal tweet BJP kept investigating in Delhi Gujarat slipped out of hand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे