स्पीकर राम निवास गोयल को AAP नेता राघव चड्ढा ने सौंपा इस्तीफा, पंजाब की बेहतरी के लिए कही ये बात
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 24, 2022 15:45 IST2022-03-24T15:43:48+5:302022-03-24T15:45:52+5:30
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने आज दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

स्पीकर राम निवास गोयल को AAP नेता राघव चड्ढा ने सौंपा इस्तीफा, पंजाब की बेहतरी के लिए कही ये बात
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि उन्हें पंजाब से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए चड्ढा ने कहा, "मैंने दिल्ली विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। सदन के स्पीकर समेत सभी सदस्यों ने मुझे प्यार दिया है। मैं राज्यसभा में पंजाब की बेहतरी के लिए काम करूंगा। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं सदन में उठाऊंगा।"
I've given my resignation from Delhi Vidhan Sabha. All members have given me love including the speaker of the house. I will work for the betterment of Punjab in the upper house (Rajya Sabha). There are several issues that I will raise in the House: AAP leader Raghav Chadha pic.twitter.com/ANuxnLOOuE
— ANI (@ANI) March 24, 2022
वहीं, चड्ढा की बात करें तो उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है। दिल्ली के राजिंदर नगर से 33 वर्षीय राघव चड्ढा विधायक हैं। यही नहीं, वो पंजाब में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं। चार्टर्ड अकाउंडेंट से नेता बने राघव चड्ढा को पंजाब में पार्टी की जीत के रणनीतिकारों में से एक माना जाता है। बताते चलें कि चड्ढा की गिनती उन नेताओं में होती है जो बेबाकी से अपनी बात रखते हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने राघव चड्ढा के अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। मालूम हो, राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है। मतगणना भी उसी दिन की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूर्ण की जानी है।