''आप को डर लग रहा है क्योंकि जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है'', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर 'आप' के रोष पर मनोज तिवारी का तंज

By मेघना सचदेवा | Updated: March 9, 2023 14:45 IST2023-03-09T14:21:49+5:302023-03-09T14:45:55+5:30

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिना नाम लिए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि,जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के खिलाफ चल रही जांच आगे बढ़ रही है,वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी को और डर लग रहा है क्योंकि जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है।

'AAP is scared as the heat of investigation is now reaching closer to the mastermind', Manoj Tiwari taunts AAP's fury over Sisodia's arrest | ''आप को डर लग रहा है क्योंकि जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है'', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर 'आप' के रोष पर मनोज तिवारी का तंज

''आप को डर लग रहा है क्योंकि जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है'', सिसोदिया की गिरफ्तारी पर 'आप' के रोष पर मनोज तिवारी का तंज

Highlightsमनीष सिसोदिया और आप नेताओं के खिलाफ चल रही जांच को लेकर बीजेपी का तंज ।मनोज तिवारी बोले - जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है।आबकारी घोटाला मामले में 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं सिसोदिया

दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है। मामले में ईडी भी सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि 'जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के खिलाफ चल रही जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे 'आप' को और डर लग रहा है, क्योंकि जांच की आंच अब मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही है। इससे पहले जब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दिया था तब मनोज तिवारी ने कहा था कि, 'नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफा देना चाहिए' ।

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप के रोष पर मनोज तिवारी का तंज

बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा दूसरे दौर की पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। मनोज तिवारी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप के रोष पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा जब दिल्ली की सभी जेलें केजरीवाल सरकार के अधीन हैं तो मनीष सिसोदिया कैसे खतरे में हैं। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ भेजे जाने के बाद से आप नेता लगातार उनकी जान को खतरा बता रहे हैं। 

20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं सिसोदिया

बता दें कि सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड पूरी होने के बाद 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है। ईडी आगे की पूछताछ भी वहीं करेगी।

सिसोदिया और जैन की जगह ये मंत्री लेंगे शपथ 

वहीं आज मनीष सिसोदिया और आप नेता सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्री पद के लिए आज आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे भी स्वीकार कर लिए थे। दोनों वर्तमान में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित विभिन्न मामलों के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। राष्ट्रपति द्वारा आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी की दिल्ली कैबिनेट में नियुक्तियों को मंजूरी देने के एक दिन बाद दोनों नेता आज शपथ लेंगे। 

Web Title: 'AAP is scared as the heat of investigation is now reaching closer to the mastermind', Manoj Tiwari taunts AAP's fury over Sisodia's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे