केजरीवील को सीबीआई के समन से भड़की आप, पीएम मोदी पर लगाया षडयंत्र रचने का आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 14, 2023 20:14 IST2023-04-14T20:13:15+5:302023-04-14T20:14:53+5:30

दिल्ली में नई शराब नीति के मामले की जांच के लिए अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस समन से भड़की आम आदमी पार्टी ने कहा है कि फर्जी डिग्री वाले प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी पार्टियों पर फर्जी केस और अपने प्रिय दोस्त के साथ देश को लूटने में बहुत व्यस्त हैं।

AAP furious over CBI summons to Kejriwal, accuses PM Modi of hatching a conspiracy | केजरीवील को सीबीआई के समन से भड़की आप, पीएम मोदी पर लगाया षडयंत्र रचने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlights शराब नीति के मामले की जाँच की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचीअरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया गयाभड़की आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर लगाया षडयंत्र रचने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में नई शराब नीति के मामले की जाँच की आँच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुँच गई है। इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार को नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया गया है। दिल्ली के सीएम इस पूछताछ में शामिल होंगे। पूछताछ सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगी। 

केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने से भड़की आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केजरीवाल के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया। आप नेता संजय सिंह ने कहा, "जिस दिन दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने समझाया कि अडानी में लगा काला धन मोदी का है उसी दिन मोदी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षड्यंत्र शुरू कर दिया। सीबीआई समन से से लड़ाई नहीं रुकेगी,घर-घर तक आवाज पहुंचेगी कि मोदी ने दोस्त की कंपनी में लाखों करोड़ का कालाधन लगाया।"

संजय सिंह ने आगे कहा, "ये केजरीवाल हैं जिसने देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया। इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी त्याग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े। आपके नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है। आपका लाखों का घोटाला तो घर-घर जाकर रहेगा।"

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया, "फर्जी डिग्री वाले प्रधानमंत्री मोदी जी विपक्षी पार्टियों पर फर्जी केस और अपने प्रिय दोस्त के साथ देश को लूटने में बहुत व्यस्त हैं। पीएम मोदी को केवल देश लूट कर सैकड़ों करोड़ का बीजेपी मुख्यालय बनाना आता है। स्कूल को अरविंद केजरीवाल बनाएंगे।"

आपको बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही सलाखों के पीछे हैं। सिसोदिया के खिलाफ सीबी्आई और ईडी की जांच जारी है और विशेष न्यायालय ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस पूरे मामले के मास्टर माइंड सिसोदिया ही थे।

Web Title: AAP furious over CBI summons to Kejriwal, accuses PM Modi of hatching a conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे