'आप' को चुनाव आयोग से है शिकायत, कहा- अब तक नहीं मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, कर्नाटक चुनाव को लेकर की ऐसी मांग

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 29, 2023 18:27 IST2023-03-29T18:26:21+5:302023-03-29T18:27:48+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल रखी गई है और नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे। कर्नाटक में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ेगी।

'AAP' complaint Election Commission said national party status has not yet been given demand regarding Karnataka elections | 'आप' को चुनाव आयोग से है शिकायत, कहा- अब तक नहीं मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, कर्नाटक चुनाव को लेकर की ऐसी मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में पहली बार चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टीआप ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोपकहा- अब तक नहीं मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कर्नाटक में इस बार एक चरण में मतदान 10 मई को होंगे जबकि वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग पर अब तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक चुनावों के लिए अपनी मांग रखी।

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमें चुनाव आयोग से शिकायत है। आप की पंजाब और दिल्ली में सरकार है। हमें गोआ में 6 प्रतिशत और गुजरात में 14 प्रतिशत वोट मिला है। लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया। हमारा चुनाव आयोग से अनुरोध है कि कर्नाटक चुनाव में आप को राष्ट्रीय पार्टी वाली सभी सुविधाएं दी जाएं।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कर्नाटक में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, जलंधर उपचुनाव भी लड़ रहे हैं। उम्मीद है अच्छे नतीजे आएंगे। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये मुफ्त की रेवड़ी चिल्लाते हैं लेकिन अमित शाह वादे भी वही करके आते हैं जो हम पूरे करके दिखा चुके हैं।

बीजेपी को घेरते हुए केजरीवाल ने आगे कहा, "समय एक जैसा नहीं रहता है। समय बदलता है। आज उनकी सरकार है, आज मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, हमेशा तो नहीं रहेंगे। कभी न कभी तो जाएंगे ही, उस टाइम भारत भ्रष्टाचार मुक्त होगा। जितने चोर उचक्के हैं, सारे एक ही कमरे में हैं। उनको पकड़ने में बड़ी आसानी होगी। सारे लोगों को ईडी-सीबीआई दिखाकर सारे देश के लुटेरों को इन्होंने अपनी पार्टी में इकट्ठा कर लिया। जिस दिन इनकी सरकार जाएगी और मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं होंगे, बीजेपी वालों को जेल में डाल दो, देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।"

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल रखी गई है और नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में अभी 5.22 करोड़ वोटर हैं और नए मतदाताओं को भी जोड़ने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि 24 मई से पहले चुनाव और गिनती की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही बताया गया कि 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग इस बार विधानसभा चुनाव में घर से वोट कर सकेंगे।
 

Web Title: 'AAP' complaint Election Commission said national party status has not yet been given demand regarding Karnataka elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे