दिल्ली में AAP का सर्वे: 4 सीटों पर जीत पक्की, कांग्रेस का फिर होगा सूपड़ा साफ और बीजेपी से कड़ी टक्‍कर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 22, 2018 14:22 IST2018-08-22T09:17:27+5:302018-08-22T14:22:53+5:30

AAP Lok Sabha Elections 2019 survey: 2019 के चुनाव से पहले हमेशा की तरह अलग अलग रूपों के सर्वे भी शुरू हो गए हैं। इसी श्रेणी में आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे करवाया है। 

aam admi party survey on 2019 election indelhi 4 seat win and close fight in 3 seats bjp | दिल्ली में AAP का सर्वे: 4 सीटों पर जीत पक्की, कांग्रेस का फिर होगा सूपड़ा साफ और बीजेपी से कड़ी टक्‍कर

दिल्ली में AAP का सर्वे: 4 सीटों पर जीत पक्की, कांग्रेस का फिर होगा सूपड़ा साफ और बीजेपी से कड़ी टक्‍कर

नई दिल्ली, 22 अगस्त:  2019 के चुनाव से पहले राजनीति पूरी तरह से गरमा चुकी है। अगल अलग तरीकों से हर एक पार्टी अपनी जीत के लिए मैदान में भी उतर गई है। चुनाव में जहां थोड़ा ही समय बचा है वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए राजनीतिक दल गठबंधन का गठजोड़ करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले हमेशा की तरह अलग अलग रूपों के सर्वे भी शुरू हो गए हैं। इसी श्रेणी में आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे करवाया है। 

केजरीवाल सरकार के इस सर्वे के मुताबिक दिल्ली में 7 में से आप 4 सीटों में जीत हासिल करेगी। जबकि बाकी तीन पर बीजेपी के साथ उसकी कड़ी टक्कर होगी। वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो उसका सूपड़ा साफ होगा। जबकि 2014 में आप एक चमकता सितारा थी तब पार्टी को महज 1 सीट पर जीत हासिल करके संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार का आप का सर्वे पार्टी के पक्ष का नजर आ रहा है।

दरअसल खबरों की मानें को आप ने सर्वे के लिए हर बूथ पर सर्वे करवाया था। जिसमें साफ हुआ है कि 7 में 4 पर आप पार्टी की जीत पक्की है और 3 पर वह बीजेपी पर कड़ी टक्कर देंगे। फीसदी के हिसाब से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी को 2019 में 46 फीसदी और बीजेपी को 36 फीसदी वोट हासिल होते नजर आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो आप के सर्वे के हिसाब से पार्टी को केवल 9 फीसदी वोट दिल्ली में मिलेंगे। आप का कहना है ये सर्वे लोगों को बिना बताया करवाया गया है।


वहीं, इस सर्वे के हिसाब से आप अभी भी अपर क्लास तक नहीं पहुंच पाई है जबकि बीजेपी की पहुंच वहां तक हो गई है। वहीं, निचले स्तर की बात की जाए तो वहां आप का दबदबा देखने को मिला है। आम आदमी पार्टी को मिडिल क्लास में 45% वोट और बीजेपी को 38% व कांग्रेस को 7% वोट हासिल होंगे।

वहीं, इस सर्वे पर बीजेपी ने पटलवार भी किया है। बीजेपी की ओर से पलटवार हुए कहा दिल्ली सरकार का सर्वे ऐसा है कि 250 लोगों को घर बुलाकर खुद ही जनमत संग्रह करवा लेते हैं। वहीं  कांग्रेस के नेता जेपी अग्रवाल ने कहा यह तो पार्टी का इंटरनल सर्वे है इसे तो कोई भी निकाल सकता है आप बड़े धोखे में है और उसे आईना देखना चाहिए।

English summary :
Survey has started before the Lok Sabha elections 2019. Delhi CM Arvind Kejriwal lead Aam Aadmi Party (AAP) has conducted a survey for the upcoming Lok Sabha elections 2019. AAP is winning on 3 seats and will have tough competition from BJP, no seat for RAhul Gandhi lead Congress in LOk Sabha elections as per survey. Prior to the Lok Sabha elections 2019, politics in India is at it's peak. As the Lok Sabha Elections 2019 is getting closer, political parties are seen to form coalition alliance (Mahagathbandhan) to defeat the Prime Minister Narendra Modi lead ruling party at the centre i.e. Bharatiya Janata Party(BJP).


Web Title: aam admi party survey on 2019 election indelhi 4 seat win and close fight in 3 seats bjp