नयी दिल्ली, 23 अगस्त: आप की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की तैयारियां को अंजाम देने के लिये छात्र इकाई के पदाधिकरियों की टीम गठित की है। सीवाईएसएस ने इस बार आइसा के साथ मिलकर डूसू चुनाव लड़ने की पहल की है।
पार्टी नेतृत्व द्वारा मंजूर पदाधिकारियों की टीम का अध्यक्ष विकास कादयान को बनाया गया है, जबकि सात उपाध्यक्ष भी बनाये गये हैं। इनके अलावा सूरज झा को महासचिव और निधि रतन को सचिव बनाया गया है। टीम में दो सह सचिवों के अलावा सोशल मीडिया को भी तरजीह देते हुए रमापति मिश्रा और पंकज इंदौरा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
डूसू चुनाव में इस बार सीवाईएसएस शिक्षा के बाजारीकरण और सकारात्मक राष्ट्रवाद को प्रमुख मुद्दा बनायेगी। चुनाव तैयारियों के लिये गठित टीम के सदस्य इन मुद्दों को चुनावी बहस के केन्द्र में रखने की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे।