पहलवानों को मिला 'आप' का समर्थन, आतिशी ने कहा- पीएम मोदी बृजभूषण सिंह को बचा रहे हैं
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 28, 2023 21:27 IST2023-04-28T21:26:13+5:302023-04-28T21:27:46+5:30
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा था कि विनेश फोगाट उनके परिवार का हिस्सा हैं। लेकिन शर्म की बात है कि एक FIR के लिए बेटियों को लंबा धरना देना पड़ रहा है। पीएम मोदी बलात्कारियों के आगे ढाल बन कर क्यों खड़े हो जाते हैं?"

पहलवानों को मिला 'आप' का समर्थन
नई दिल्ली: बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार, 23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए थे। उसके बाद से वह धरने पर बैठे हैं। अब पहलवानों को राजनीतिक दलों का भी खुला समर्थन मिलने लगा है। पहलवानों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी जंतर-मंतर पहुंची और इसके बाद पार्टी की तरफ से प्रेस-कॉन्फ्रेंस भी किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा था कि विनेश फोगाट उनके परिवार का हिस्सा हैं। लेकिन शर्म की बात है कि एक FIR के लिए बेटियों को लंबा धरना देना पड़ रहा है। पीएम मोदी बलात्कारियों के आगे ढाल बन कर क्यों खड़े हो जाते हैं? अभी तक बृजभूषण अपने पद पर कैसे बने हुए हैं?"
आप प्रवक्ता ने आगे कहा, "शर्म की बात है कि देश की चैंपियन बेटियां सड़क पर बैठी हैं और उनका गुनहगार सरकारी पोस्ट पर। मांग सिर्फ इतनी कि आरोपी सांसद पर FIR हो, गिरफ़्तार हों। मोदी जी, यौन शोषण करने वालों के सामने ढाल बनकर खड़े होना बंद कीजिए।"
PM Modi ने कहा था-
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2023
Vinesh Phogat उनके परिवार का हिस्सा है
लेकिन शर्म की बात है कि एक FIR के लिए बेटियों को लंबा धरना देना पड़ रहा है।
PM Modi बलात्कारियों के आगे ढाल बन कर क्यों खड़े हो जाते हैं?
अभी तक बृजभूषण अपने पद पर कैसे बने हुए हैं?
- @PKakkar_#IStandWithMyChampionspic.twitter.com/LEjOG8XxLv
इससे पहले आतिशी भी केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा, "जब तक न्याय के लिए खिलाड़ियों की लड़ाई जारी रहेगी, मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। दिल्ली सरकार खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को पूरा और समस्याओं को दूर करेगी। केंद्र के नुमाइंदे पदक लाने वाली खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे हैं।"
जब तक न्याय के लिए खिलाड़ियों की लड़ाई जारी रहेगी, CM @ArvindKejriwal और AAP खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2023
दिल्ली सरकार खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को पूरा और समस्याओं को दूर करेगी।
- @AtishiAAP#IStandWithMyChampionspic.twitter.com/0z9LSLBfXy
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने जंतर-मंतर से कहा, ये देश का कानून है कि अगर कोई महिला यौन शौषण का आरोप लगाती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज होगा। उसके बावजूद कई महीनों से अपनी बात कह रही हैं, और पूरी सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। हमारी खिलाड़ी बहनों की हिम्मत को सलाम जिन्होंने नाम लेकर गुनहगार को चुनौती दी है।
बता दें कि पहलवानों ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ FIR की नहीं है। FIR पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल में नहीं जाते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा। पहलवानों ने खेल मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने उनका फोन नहीं उठाया।