Aaj Ki Taja Khabar Update: बिहार ने बंद किए मॉल और जिम, इलाज से भागे तो होगी जेल
By स्वाति सिंह | Updated: March 18, 2020 21:00 IST2020-03-18T08:39:30+5:302020-03-18T21:00:32+5:30

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चौहान ने कोर्ट में गुहार लगाकर कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है।वहीं, देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोलकाता में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि पीड़िता लंदन से लौटा था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
18 Mar, 20 : 06:27 PM
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 151 हुई (इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं)।
18 Mar, 20 : 03:34 PM
हमें बंधक नहीं बनाया गया : बागी विधायक
बेंगलुरू में ठहरे मध्यप्रदेश के 22 बागी कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को एक बार फिर अपने-अपने वीडियो जारी किए और आरोप लगाया कि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जिम्मेदार हैं। इन विधायकों ने दावा किया कि वे बेंगलुरू में अपनी मर्जी से रह रहे हैं और उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खतरा है और उन्होंने कर्नाटक पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बेंगलुरू पुलिस द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को बुधवार सुबह हिरासत में लेने के बाद इन विधायकों ने ये वीडियो जारी किये।
18 Mar, 20 : 03:30 PM
लोकसभा में उठी शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग
भाजपा के एक सांसद ने बुधवार को लोकसभा में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का विषय उठाया और कहा कि इससे आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है और सरकार को तत्काल प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाना चाहिए। भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि नोएडा से दिल्ली के बीच रोजाना आने-जाने वाले पांच लाख से अधिक लोग शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शनों से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन के कारण एंबुलेंस भी घंटों तक फंसी रहती हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले साल 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। बिधूड़ी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रदर्शनकारी संसद से पारित कानून का विरोध कर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं।’’
18 Mar, 20 : 03:30 PM
तेलंगाना में कोविड-19 का नया मामला सामने आया
तेलंगाना में कोरोना वायरस का बुधवार को एक नया मामला सामने आया है जिससे राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या छह हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस वायरस से संक्रमित पाया गया व्यक्ति ब्रिटेन से आया था। सूत्रों ने बताया कि विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जायेगी। तेलंगाना सरकार ने राज्य में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग केन्द्रों और ग्रीष्मकालीन शिविरों को 31 मार्च तक बंद किये जाने समेत कई कदमों की शनिवार को घोषणा की थी।
18 Mar, 20 : 03:29 PM
निर्भया मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर उच्च न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले में दोषी ठहराए गए मुकेश सिंह की उस याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है जिसमें उसने 16 दिसंबर, 2012 को अपराध के समय राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होने का दावा किया है। इससे पहले एक निचली अदालत ने उसकी इस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसे चुनौती देते हुए मुकेश ने उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति बृजेश सेठी ने दोषी और दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा। निचली अदालत ने मुकेश की याचिका खारिज कर दी थी और उसने ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ को उसके वकील को उपयुक्त परामर्श देने को भी कहा था।
18 Mar, 20 : 03:29 PM
पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी से लगे सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की
पिछले चार दिनों में चौथी बार पाकिस्तानी थल सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे सीमावर्ती इलाकों में बुधवार को मोर्टार से भारी गोलाबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पूर्वाह्न करीब 11 बज कर 45 मिनट पर पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में गोलीबारी की तथा मोर्टार से गोले दागे।
18 Mar, 20 : 03:29 PM
कर्नाटक में दो और लोग संक्रमित पाए गए, संख्या बढ़कर 13 हुई
बेंगलुरु में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद कर्नाटक में इस वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़कर 13 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुधवार को बताया कि दो मरीज- 56 वर्षीय पुरुष और 25 वर्षीय महिला क्रमश: अमेरिका और स्पेन से लौटे हैं। उन्होंने बताया कि शहर निवासी पुरुष छह मार्च को अमेरिका से लौटा था जबकि महिला स्पेन से लौटी थी। दोनों को अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। शहर की 67 वर्षीय महिला पिछले सप्ताह गोवा होते हुए दुबई से लौटी। वह मंगलवार को संक्रमित पाई गई थी।
18 Mar, 20 : 03:28 PM
वृन्दावन का इस्कॉन मंदिर 31 मार्च तक बंद, जारी रहेगी ठाकुर जी की सेवा- पूजा
18 Mar, 20 : 02:06 PM
देशभर में कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है।
18 Mar, 20 : 02:00 PM
नोएडा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस
नोएडा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस मिला है। यह शख्स इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था। इसकी पुष्टि गौतमबुद्धनगर के सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने की। उन्होंने कहा कि शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
18 Mar, 20 : 12:09 PM
सेना का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वहीं भारत में इसके कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं। सैनिक लेह के चुचोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है।
18 Mar, 20 : 11:59 AM
मध्य प्रदेश में सियासी हलचल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
Advocate Dushyant Dave further submitted to Supreme Court bench, headed by Justice Dr DY Chandrachud that a very stable govt was functioning for 18 months. He also told the Court that the BJP has used force and might invariably destroy democratic principles. https://t.co/zP35CAMM2k
— ANI (@ANI) March 18, 2020
18 Mar, 20 : 11:50 AM
आईआईटी मुंबई ने 31 मार्च तक सभी गतिविधियां बंद करने की घोषणा की
आईआअईटी मुंबई ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर परिसर में 31 मार्च तक सभी गतिविधियां बंद करने की घोषणा की है। आईआईटी-बी ने मंगलवार की रात छात्रों से कहा कि 20 मार्च शाम तक वे छात्रावासों को खाली करे दें। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (आईआईटी-बी) के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘ देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर परिसर में स्थिति पर चर्चा करने के लिए सभी विभागों के प्रमुख, अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाइयों की मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाई गई।’’
18 Mar, 20 : 11:50 AM
ताजमहल को अचानक बंद करने पर ट्रैवल्स कंपनियों ने जताया ऐतराज
कोरोना वायरस महामारी के चलते पर्यटकों के लिए ताजमहल बंद किए जाने पर आगरा की टूर एजेंसियों और होटल मालिकों ने ऐतराज जताया है। इस बीच प्रमुख ट्रैवल्स कंपनियों ने अपने भारत भ्रमण के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। टूर एंड आई के महाप्रबंधक मातहत सिंह ने कहा कि ताजमहल को अचानक बंद करने का फैसला सही नहीं है और इसके लिए पुरातत्व विभाग को एक सप्ताह पहले जानकारी देनी चाहिये थी। उन्होंने बताया कि इसके चलते मंगलवार को पैलेस ऑन व्हील से आगरा पहुंचे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें ताजमहल बंद होने पर ग्यारह सीढ़ी से ताजमहल का दीदार कराया गया।
18 Mar, 20 : 11:49 AM
कोरोना वायरस के मद्देनजर भाजपा एक महीने तक कोई प्रदर्शन नहीं करेगी : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन न करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जन सभाएं नहीं करेगी। अगर हमें कोई जानकारी देनी होगी तो वरिष्ठ पार्टी नेता ज्ञापनों के जरिए सूचना देंगे। नड्डा ने कहा, ‘‘पार्टी की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ।’’
18 Mar, 20 : 11:49 AM
लेह में सेना का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वहीं भारत में इसके कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं। सैनिक लेह के चुचोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है। सूत्रों ने बताया कि जवान के पिता ईरान से तीर्थ यात्रा करके ‘एअर इंडिया’ के विमान से 20 फरवरी को वापस लौटे थे, जिसके बाद उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह 29 फरवरी से ‘लद्दाख हार्ट फाउंडेशन’ में पृथक रह रहे हैं।
18 Mar, 20 : 11:49 AM
यस बैंक के शेयरों में लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी
यस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी रही। एसबीआई ने कहा कि वह बैंक में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने का इच्छुक है, जिसके बाद उसके शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 49.95 प्रतिशत बढ़कर 87.95 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई में यस बैंक के शेयर 48.84 प्रतिशत बढ़कर 87.30 रुपये के भाव पर थे।
18 Mar, 20 : 11:49 AM
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 32 पैसे की तेजी
भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे बढ़कर 73.92 के स्तर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.98 पर खुला। इसमें आगे मजबूती देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले 73.92 के भाव पर आ गया। इस तरह पिछले बंद के मुकाबले रुपये में 32 पैसे की तेजी थी। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ था।
18 Mar, 20 : 11:48 AM
कोर्ट ने स्कूल बंद होने के कारण मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं होने पर नोटिस किया जारी
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के चलते देश के कई हिस्सों में स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं होने के मामले का बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया। प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे के नेतृत्व में एक पीठ ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर पूछा कि स्कूल बंद किए जाने पर बच्चों को मध्याह्न भोजन कैसे उपलब्ध कराया जा रहा है । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर और अन्य कई राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल बंद हैं।
18 Mar, 20 : 10:47 AM
मध्य प्रदेश सियासी ड्रामे पर SC में थोड़ी देर के लिए सुनवाई टली
मध्य प्रदेश सियासी ड्रामे पर SC में थोड़ी देर के लिए सुनवाई टली
18 Mar, 20 : 08:46 AM
महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 42 पहुंची
Naval Kishore Ram, District Magistrate of Pune, Maharashtra: One more person has tested positive for #Coronavirus in Pune. The person has travel history to France and Netherlands. Total number of positive cases reaches 18 in Pune and 42 in Maharashtra. pic.twitter.com/TqENpcImnl
— ANI (@ANI) March 18, 2020
18 Mar, 20 : 08:42 AM
निर्भया मामले के दोषी ने SC में ताजा सुधारात्मक याचिका दायर की
निर्भया गैंगरेप एवं हत्या मामले के दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने आखिरी प्रयास के तहत उच्चतम न्यायालय में एक सुधारात्मक याचिका दायर की है। पवन गुप्ता ने यह सुधारात्मक याचिका उस पुनर्विचार याचिका को खारिज किये जाने के खिलाफ दायर की है जिसमें उसके किशोर होने का दावा खारिज किया गया था।
18 Mar, 20 : 08:41 AM
सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता की राज्यसभा के लिये उम्मीदवारी का समर्थन किया
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्यसभा के लिये कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल की उम्मीदवारी का मंगलवार को बचाव किया। इससे एक दिन पहले भाजपा ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि वेणुगोपाल बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस ने वेणुगोपाल को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को कथित रूप से आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिये कांग्रेस उम्मीदवार वेणुगोपाल को राज्य से राज्यसभा भेज रहे हैं। पूनिया ने आरोप लगाया था कि वेणुगोपाल के खिलाफ बलात्कार का एक मामला दर्ज है। पायलट ने भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि ‘‘हर चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिये झूठे आरोप लगाना भाजपा की प्रवृत्ति है।’’
18 Mar, 20 : 08:41 AM
एस एंड पी ने घटाया 2020 में भारत की विकास दर का अनुमान
एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2020 में भारत की वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने 2020 में भारत में 5.7 प्रतिशत की दर से विकास होने का अनुमान जताया था।
18 Mar, 20 : 08:40 AM
मध्य प्रदेश में सियासी उठक-पटक के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने गए थे। उन्हें होटल में मौजूद बागी विधायकों से मुलाकात नहीं करने दिया। इसके विरोध में वे धरने पर बैठ गए। पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है।