देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 77 हो गई है। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़कर 3,374 पहुंच गए हैं। इस बीच आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे दीये जलाए जाएंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के लोगों से अपील की थी वे रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बत्ती बुझा दें और बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर दीपक या टॉर्च आदि जलाएं। दूसरी ओर भारतीय सेना ने शनिवार से अब तक कश्मीर में 9 आतंकियों को मार गिराया है। देश दुनिया की तमाम ऐसी ही खबरों के ताजा अपडेट सहित कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर जानकारी के लिए Live Blog के साथ बने रहें।
05 Apr, 20 05:18 PM
05 Apr, 20 03:29 PM
इंदौर (मध्य प्रदेश) में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया
05 Apr, 20 02:12 PM
गौतम बुद्ध नगर जनपद के शिक्षण संस्थानों को कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं से फीस नहीं मांगने के आदेश दिए गए हैं। अगर शिक्षण संस्थाओं ने छात्रों पर फीस के लिए दबाव बनाया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रविवार को गौतम बुद्ध नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं को जारी आदेश में कहा कि पूरा देश महामारी की चपेट में है। कोरोना वायरस के कारण बंद लागू है और ऐसे में कोई शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से फीस की मांग नहीं करेगा।
05 Apr, 20 02:07 PM
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच अप्रैल तक लागू की गई सीआरपीसी की धारा 144 की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जनपद गौतम बुध नगर में पांच अप्रैल तक धारा 144 लागू थी। उन्होंने बताया कि उक्त वायरस के संक्रमण को देखते हुए धारा 144 को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।
05 Apr, 20 02:01 PM
पुणे में कोरोना से आज तीसरी मौत, 69 साल की महिला की गई जान। पुणे में कोरोना वायरस से ये कुल पांचवीं मौत है।
05 Apr, 20 01:55 PM
UP Ki Taja Khabar: कानपुर में 6 इलाके रेड जोन घोषित
कानपुर जिले में दो विदेशी नागरिकों समेत तबलीगी जमात के छह सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के छह इलाकों को 'रेड जोन' घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रविवार को बताया कि दो विदेशी नागरिकों समेत तबलीगी जमात के छह सदस्यों के पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संबंधित इलाके के एक किलोमीटर के दायरे को रेड जोन घोषित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
05 Apr, 20 01:35 PM
फ्रांस में कोरोना के इलाज के लिए बड़ी पहल!
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से लगातार हो रही मौतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अभी तक इसका एंटीडोट तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में फ्रांस ने तय किया है कि कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा (Plasma) यानी जीवाणु से अब वह इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज का परीक्षण करेगा। पूरी खबर पढ़ें
05 Apr, 20 01:05 PM
फिलिपिंस के 10 लोगों को नवी मुंबई के वाशी इलाके में पकड़ा गया है। उन पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत धारा 188, 269, 270 लगाई गई है: महाराष्ट्र पुलिस
05 Apr, 20 01:01 PM
अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप को उम्मीद, 'जल्द होगी खेलों की वापसी'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना वायरस से प्रभावित अमेरिका की विभिन्न खेल लीग जल्द शुरू होंगी लेकिन उन्होंने इनकी वापसी के लिये समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
05 Apr, 20 01:00 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट' को लेकर किए गए केएल राहुल के ट्वीट की सराहना करते हुए कहा, 'आपने इसे बहुत अच्छे से व्यक्त किया राहुल।' पूरी खबर पढ़ें
05 Apr, 20 11:57 AM
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 661 हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
05 Apr, 20 11:46 AM
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान 8 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलें।
05 Apr, 20 11:04 AM
सूरत में कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद गुजरात में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।
05 Apr, 20 10:41 AM
तमिलनाडु में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या पांच हुई।
05 Apr, 20 10:40 AM
पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में 9 आतकंवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। 4 आतंकियों को कल दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में मारा गया था।
05 Apr, 20 10:33 AM
पीएम नरेंद्र मोदी से डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी ये खास दवा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान उन्होंने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन टेबलेट्स (Hydroxychloroquine) की सप्लाई की मांग की है जिसका इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के इलाज में किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें
05 Apr, 20 08:28 AM
आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले
आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे।
05 Apr, 20 08:27 AM
बड़वानी के सेंधवा में 3 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
05 Apr, 20 08:20 AM
पुणे में तैयार किया बगैर जहरीले केमिकल का ये लिक्विड
पुणे के एक केंद्र की सरकार समर्थित स्टार्टअप, वेनोवेट बायोसॉल्यूशंस ने जल आधारित एक ऐसा गैर-अल्कोहोलिक कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन तैयार किया है, जो हाथों और अन्य सतहों को कारगर तरीके से कीटाणुमुक्त कर देता है. सरकार ने इस बारे में जानकारी शनिवार को अपने आधिकारिक पोर्टल पर साझा की है. यह लिक्विड न केवल खतरनाक रसायनों से मुक्त है, बल्कि अज्वलनशील भी है. यह संपर्क के जरिये फैलने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
05 Apr, 20 08:20 AM
स्पेन में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या घटी
स्पेन में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली। हालांकि मौतों का आंकड़ा 809 रहा। स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 809 लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले दिनों की मौतों के आंकड़ों की तुलना में कम है। यह जानकारी सरकार द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई। इसके मुताबिक स्पेन में बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 950 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई थी। स्पेन में अबतक 11,744 लोगों की मौत हुई है जो इटली के बाद सबसे अधिक है।
05 Apr, 20 08:20 AM
लॉकडाउन में कैश की मांग बढ़ी
लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन 50000 करोड़ रुपये से अधिक के नोट देशभर के 2 लाख एटीएम में डाले जा रहे हैं। इसकी वजह बैंकों तक सीमित पहुंच, बाजार में कैश की अधिक स्वीकार्यता और कार्ड का मोहल्ला की दुकानों में न्यूनतम स्वीकार किया जाना है।
नोट की कमी न हो इसलिए लिए कैश मैनेजमेंट कंपनियों ने अपने सभी कर्मियों को दिन-रात काम में लगाया हुआ है। फिक्की की प्राइवेट सिक्योरिटी एसोसिएशन कमेटी के चेयरमैन और एसआईएस सिक्योरिटी के एमडी रितुरात सिन्हा कहते हैं कि कैश की उपलब्धता पहले से दोगुनी हो गई है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का गरीब कल्याण पैकेज घोषित किया है।
05 Apr, 20 08:20 AM
एम्बुलेंस में जन्म के बाद नवजात की मौत
एक नवजात शिशु के पिता ने शनिवार को आरोप लगाया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को भर्ती करने से इस वजह से मना कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम थी। उनका कहना है है कि उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, 34 वर्षीय इरफान खान ने कहा कि उनकी पत्नी को एम्बुलेंस से जयपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन अस्पताल से निकलने के बाद महिला ने एंबुलेंस के अंदर बच्चे को जन्म दिया, कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। हालांकि, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री और भरतपुर के विधायक सुभाष गर्ग ने इस बात को सिरे से इनकार किया है कि परिवार को जयपुर जाने के लिए कहा गया था क्योंकि वे मुस्लिम हैं।
05 Apr, 20 08:19 AM
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,00,000 तक पहुंची
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रख रहे बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने शनिवार को ये आंकड़ें दिए। उसने बताया कि अमेरिका में संक्रमण के कम से कम 3,00,915 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 8,162 लोगों की मौत हो चुकी है।
05 Apr, 20 08:18 AM
तबलीगी जमात के सदस्य मानव बम की तरह घूम रहे हैं : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रमुख
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को आरोप लगाया कि तबलीगी जमात के सदस्यों ने ‘मानव बम’ की तरह घूम-घूमकर देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों पर पानी फेर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से निपटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। लेकिन तबलीगी जमात के सदस्य सहित कुछ लोग मानव बम की तरह घूमकर सारे प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं।’’
05 Apr, 20 08:18 AM
भारतीय वायु सेना के तीन कर्मी पृथकवास में
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन जवानों को वर्तमान में एहतियातन पृथकवास में भेजा गया हैं, क्योंकि उनमें से एक ने उस समय निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा किया था, जब पिछले महीने तबलीगी जमात का कार्यक्रम वहां चल रहा था। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि मार्च के मध्य में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया था, जिनमें बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
05 Apr, 20 08:18 AM
पाकिस्तान में कोविड-19 के 2,818 मामले, मृतक संख्या 41 पहुंची
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तानियों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेताया और यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान इस चुनौती का सामना करने के बाद मजबूती से उबरेगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,818 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। खान लाहौर में पाकिस्तान सरकार द्वारा महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने यह टिप्पणियां की। इस प्रांत में संक्रमितों की संख्या 1000 से ऊपर हो चुकी है।
05 Apr, 20 08:18 AM
कोविड-19: मोदी ने ट्रंप, बोलसोनारो, सांचेज से बातचीत की
कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को विस्तृत बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने का संकल्प लिया। मोदी ने इसके अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पेरेज कास्टेजोन से भी कोरोना वायरस से निपटने के मुद्दे पर अलग-अलग बातचीत की मोदी ने इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।’’ गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2,78,458 मामले सामने आये हैं और 7,100 से अधिक मौतें हुई हैं।
05 Apr, 20 06:41 AM