पीएम मोदी ने दिया केएल राहुल के 'रात 9 बजे 9 मिनट' ट्वीट का जवाब, जानिए क्या कहा

PM Modi to KL Rahul: पीएम नरेंद्र मोदी ने केएल राहुल के' 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट' के ट्वीट की तारीफ करते हुए कहा कि आपने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 5, 2020 12:35 PM2020-04-05T12:35:10+5:302020-04-05T12:50:30+5:30

You have expressed it very well: PM Narendra Modi reply on KL Rahul 9 PM 9 Minutes tweet | पीएम मोदी ने दिया केएल राहुल के 'रात 9 बजे 9 मिनट' ट्वीट का जवाब, जानिए क्या कहा

पीएम मोदी ने की केएल राहुल के 'रात 9 बजे 9 मिनट' अपील की तारीफ

googleNewsNext
Highlights5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए: केएल राहुल ने कहाराहुल की अपील पर पीएम मोदी ने कहा, 'आपने इसे बहुत अच्छे से किया व्यक्त'

कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर लोगों में एकता का अहसास कराने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की बत्तियां बुझाकर दीये जलाने की अपील का कई स्टार क्रिकेटरों ने समर्थन किया है। 

पीएम की इस अपील को लेकर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने लोगों से दीये जलाते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभाने वालों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने की गुजारिश की थी। 

पीएम मोदी ने की केएल राहुल की 'रात 9 बजे 9 मिनट' अपील की तारीफ

केएल राहुल ने पीएम की अपील को लेकर लिखा था, '5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए! हमें अपनी दहाड़ सुनाइए, अरबों के दिलों की भावनाओं को प्रज्वलित कीजिए और इस वायरस को बिना किसी परेशानी हमारी पिच से बाहर निकाल फेंकिए। स्पॉटलाइट आप पर है, हम साथ में जंग जीत सकते हैं!'

पीएम मोदी ने केएल राहुल की इस अपील की सराहना करते हुए कहा, 'आपने इसे बहुत अच्छे से व्यक्त किया राहुल।' 

केएल राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से साथ आने की अपील करते हुए 5 अप्रैल को 'रात 9 बजे 9 मिनट' की पीएम की अपील मानने की गुजारिश की थी।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पीएम की अपील का समर्थन करते हुए लिखा, हार्दिक ने पीएम की अपील को मानने की अपील करते हुए लिखा, 'आइए हमें अंधेरे में राह दिखाने वाले अग्रणी योद्धाओं के लिए  प्रकाश जलाएं! आइए एक अरब मजबूत टीम इंडिया की आत्माओं को प्रज्वलित करें। हमारे ड्रेसिंग रूप से, आपके द्वार तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी।' 

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'जब हम शानदार प्रदर्शन करते हैं तो हर फैन द्वारा अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाना और तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारे का अहसास बेमिसाल होता है।' टीम इंडिया, आइए इस वायरस को मैदान के बाहर भगा दें! 5 अप्रैल रात 9 बजे, 9 मिनट'

भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़े हैं और ये संख्या बढ़कर 3300 को पार कर गई, अब तक इस घातक वायरस से 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app