Aaj ki Taja Khabar: ‘चाइल्डलाइन 1098 से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए: स्मृति ईरानी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 29, 2020 22:09 IST2020-04-29T07:33:47+5:302020-04-29T22:09:53+5:30

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें
अमेरिका में जहां कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के करीब पहुंच गए हैं वहीं, भारत में भी ये संख्या 31 हजार के पार है। बुधवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1008 हो गई। संक्रमितों की तादाद 31,787 है पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 7695 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 22,629 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। इस बीच देश में 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा जारी है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
29 Apr, 20 : 10:03 PM
बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में बुधवार दोपहर माँ के थप्पड़ मारने से क्षुब्ध 16 वर्षीय एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौम्या नामक लड़की ने काम न करने को लेकर माँ के थप्पड़ मारने पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
29 Apr, 20 : 10:03 PM
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 16 वर्षीय एक दलित लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी। पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मंगलवार रात आरोपी युवक ने उनके घर में घुस कर उनकी बेटी से बलात्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
29 Apr, 20 : 10:03 PM
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए तबलीगी जमात के लोगों को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से भी सवाल किया कि क्या उसका गृह और विदेश मंत्रालय सोया हुआ था? झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को यहां ‘पीटीआई भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे लिये मां भारती सबसे पहले है, बाद में बाकी दुनिया है। अतः जो गलत है, उसे गलत ही कहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को बताना होगा कि आखिर तबलीगी जमात के सैकड़ों लोग दुनिया भर से नयी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कैसे पहुंचे? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय इन तबलीगी लोगों के दिल्ली में एकत्रित होने और मरकज की बैठक में शामिल होने को लेकर क्या सोये हुए थे? स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘झारखंड में अब तक 105 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और इन 105 लोगों में से लगभग नब्बे प्रतिशत लोग या तो स्वयं तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर झारखंड पहुंचे थे अथवा उनके यहां आने से संक्रमित हुए है। यद्यपि उनमें से 19 स्वस्थ भी हो चुके हैं लेकिन तीन लोगों की दुखद मौत भी हो चुकी है।’’
29 Apr, 20 : 10:02 PM
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह उप्र में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,134 तक पहुंच गया । राज्य में इसके साथ पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है । स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल द्वारा बुधवार शाम जारी बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश के 60 जिलों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,134 हो गयी है । इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। इनमें दो रोगियों की मौत आगरा, एक फिरोजाबाद, एक बरेली और एक व्यक्ति की मौत मथुरा में हुई है। बरेली और मथुरा में कोविड-19 की यह पहली मौत है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 39 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आगरा से 29 तथा दस फिरोजाबाद, पांच मुजफफरनगर तथा चार लखनऊ से हैं । डॉ अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को 47 रोगी ठीक हो गए और प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 510 तक पहुंच गया है ।
29 Apr, 20 : 10:01 PM
केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन ‘चाइल्डलाइन 1098’ के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए। उन्होंने यह भी बताया कि ‘चाइल्डलाइन 1098’ ने 18,200 फोन कॉल के जवाब में जरूरी दखल दिया। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘बच्चों के लिए बनी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आपातकालीन हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान 898 बाल विवाह रोके गए।’’
29 Apr, 20 : 09:42 PM
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत आरोप जोड़े हैं । अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया । इमाम को भाषण के जरिए लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
29 Apr, 20 : 09:33 PM
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 597 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,915 मामले सामने आए हैं जिनमें 597 नये मामले है। वहीं 432 लोगों की मौत हुई है और 1,593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 7,890 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,37,159 लोगों की जांच की जा चुकी है।
29 Apr, 20 : 09:33 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की और कोविड-19 की स्थिति एवं इस महामारी से मुकाबले के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग के रास्तों पर चर्चा की । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें एवं बांग्लादेश के लोगों को रमजान के पवित्र महीने पर शुभकामनाएं दी ।’’ उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 की स्थिति के साथ इस बारे में भी चर्चा की कि भारत एवं बांग्लादेश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में बने रहेंगे । ’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से दुनिया के विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों के साथ इस संकट और इससे निपटने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं ।
29 Apr, 20 : 09:21 PM
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नये मामले आये जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गयी है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है और यहां अब तक 18 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया, ‘‘धारावी में नये मामले 90 फुट रोड एवं 60 फुट रोड, माटुंगा लेबर कैंप, कोलिवाड़ा, कुट्टीवाड़ी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप और कुंची कुरवे नगर से आये हैं ।’’ बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब तक धारावी में 70 हजार लोगों की चिकित्सकीय जांच की है ।
29 Apr, 20 : 09:18 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लक्ष्य से लागू पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक लागू रहनी चाहिए। केन्द्र सरकार के आदेशानुसार बनर्जी ने कुछ छूट, जैसे... ग्रीन जोन में स्थित किसी वस्तु की एकमात्र दुकान को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि वहां भी तमाम एहतियात और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना है। बनर्जी ने कहा, ‘‘कोई नहीं कह सकता है कि संकट कब समाप्त होगा। ज्यादातर देशों ने मई के अंत तक या जून के पहले हफ्तेतक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हमारे विशेषज्ञों और डॉक्टरों का भी मानना है कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियां मई अंत तक जारी रहनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन बरसात के मौसम में जुलाई, अगस्त में यह फिर से ऊपर जा सकता है।
29 Apr, 20 : 08:12 PM
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के उपायुक्त को महुआटांड की नागेसिया बस्ती निवासी बिगो नागेसिया और उनके पोते के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है क्योंकि नन्हे बच्चे को उसकी दादी मांड़ पिलाकर पालने को मजबूर थी। इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने लातेहार के उपायुक्त को इस सिलसिले में निर्देश दिए हैं और उनसे कहा है कि मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई करें और उन्हें इस बारे में सूचित करें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बिगो नागेसिया का पुत्र लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसा है और उनकी पुत्रवधू की मौत कुछ दिन पूर्व हो गई थी। ऐसे में बिगो को अपने पांच माह के पोते का भरण-पोषण मांड़ पिलाकर करना पड़ रहा है। उन्हें बताया गया था कि गरीबी की वजह से बिगो अपने पोते के लिए दूध की व्यवस्था नहीं कर पा रही।
29 Apr, 20 : 07:38 PM
चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए ‘आक्रामक’ जांच ही एकमात्र जरिया है। छाबड़ा ने यहां कहा, ‘‘सामुदायिक स्तर पर जांच के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की है । यही कारण है कि पिछले दो दिन में शहर में 20 मामले सामने आए हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के मरीजों का पता लगाने, उनको पृथक-वास में भेजने और उपचार करने के लिए आक्रामक जांच ही एकमात्र रास्ता है।’’ छाबड़ा ने कहा कि भोजन और राशन वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के कारण लग रही अटकलों को दूर करने के लिए वह जांच कराने को तैयार हैं । हाल में हुए कार्यक्रम में उनके साथ चंडीगढ़ के एसएसपी भी थे । उन्होंने कहा कि जरूरतमंद के बीच जहां भी चंडीगढ़ कांग्रेस सामग्री बांट रही है, वहां पर सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के निर्देशों का पालन किया जा रहा है । छाबड़ा ने कहा कि ‘चंडीगढ़ कांग्रेस की रसोई-भूखा सोए ना कोई’ अभियान के तहत हर दिन 1500 से ज्यादा लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है ।
29 Apr, 20 : 07:36 PM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और इतनी ही संख्या में सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुयी थी और रात भी चली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेल्होरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने उस इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
29 Apr, 20 : 07:36 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमित लोगों की संख्या 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमित लोगों को पृथक वार्ड में भेजने के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों का चिह्नांकन कर उन्हें भी पृथक-वास में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
29 Apr, 20 : 07:29 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने एक नवजात बच्चे का सिर जब्त किया है, जिसे एक आवारा कुत्ता अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे के शरीर का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि शहर के राजा बाजार में एक स्थानीय निवासी ने बच्चे का सिर मुंह में दबाकर ले जा रहे कुत्ते को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस निरीक्षक संभाजी पवार ने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि दो दिन पहले सिर धड़ से अलग हुआ होगा। हम यह पता लगा रहे हैं कि सिर को किसी ने अलग किया या फिर कुत्तों ने उसे काटकर अलग कर दिया। सिर को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा दिया गया है। हम शरीर का पता लगा रहे हैं।'' उन्होंने कहा इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 315 और 318 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
29 Apr, 20 : 07:11 PM
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 10 लोगों में एक टेलीविजन पत्रकार और तीन स्वास्थ्यसेवा कर्मी शामिल हैं। संक्रमित पाया गया पत्रकार कासरगोड का रहने वाला है। वह कोरोना वायरस से राज्य में संक्रमित पाया गया पहला मीडियाकर्मी है। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मीडियाकर्मियों को समाचार एकत्र करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इन 10 मामलों में से छह मामले कोल्लम और दो-दो मामले तिरुवनंतपुरम और कासरगोड में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुधवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित नहीं पाए गए। राज्य में मंगलवार तक 123 संक्रमित लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा था और कुल 485 लोग संक्रमित थे।
29 Apr, 20 : 06:39 PM
पालघर जिले में मां और बेटे के खिलाफ वाडा ग्रामीण अस्पताल में एक चिकित्सा अधीक्षक के साथ कथित तौर पर अभद्रता के साथ पेश आने और हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गणेश बडादे और उसकी मां यशोदर बडादे के तौर पर हुई है, जो वाडा तहसील के अल्मान के निवासी हैं। पुलिस के प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि गणेश के भाई को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपियों का चिकित्सा अधीक्षक और ड्यूटी पर मौजूद अन्य डॉक्टर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो और उन्होंने कथित तौर पर दोनों का गालियां दी और उन पर हमला भी किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। वाडा तालुका चिकित्सा कर्मचारी संघ ने घटना की निंदा की है।
29 Apr, 20 : 06:34 PM
जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए जिससे जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या 137 हो गई है। 81 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला सर्विलांस अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 91 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 88 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दो मरीजों को ठीक होने के बाद आज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी मिल गई। अधिकारी ने बताया कि आज मिले तीन मरीजों को मिलाकर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है, जबकि अब तक 81 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 56 मरीज अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
29 Apr, 20 : 06:14 PM
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की जल्द व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण से बाहर निकलने की रणनीति इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाए कि प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए अन्य लोगों को जन सुरक्षा से कोई समझौता किए बिना उनके घर भेजा जा सके। उनके मुताबिक, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और वे अपने घर लौटना चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अपनाई जाने वाली रणनीति में इन प्रवासी मजदूरों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
29 Apr, 20 : 06:10 PM
मानव संसाधन विकास मंत्रालय यथा-संभव समय पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिये लंबित 29 महत्वपूर्ण विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को तैयार है। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी। मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि जो परीक्षाएं पहले ली जा चुकी हैं, उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाए और केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मदद की जाए। वहीं, बोर्ड 10वीं और 12वीं की 29 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करने को तैयार है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सन्याम भारद्वाज ने कहा, ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में हाल में काफी अटकलें लगाई गई हैं। बोर्ड का 10वीं, 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षा लेने को लेकर रूख वही है जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है । बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के बारे में रूख में कोई बदलाव नहीं आया है परीक्षा आयोजित की जायेगी।’ सीबीएसई अधिकारियों का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब परीक्षा आयोजित किये जाने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी और कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं।
29 Apr, 20 : 06:09 PM
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के ‘‘केरल के अति आत्मविश्वास’’ के कारण इड्डुक्कि और कोट्टयम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। उनकी इस टिप्पणी के जवाब में राज्य के मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का मुल्यांकन करने (जहां लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं) और विभिन्न देशों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने पर ध्यान केन्द्रित करें। मुरलीधरन ने 28 अप्रैल को एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि इड्डुक्कि और कोट्टयम जिले को ग्रीन जोन घोषित करते समय केरल के पांव जमीन पर नहीं थे। उन्होंने लिखा था, ‘‘ कुछ घंटों बाद ही इन जिलों में नए मामले सामने आ गए। सरकार सतर्क होने की बजाय अपना गुणगान कर रही थी, जिसके चलते परेशानी में पड़ गई। पीआर गतिविधियों में लिप्त होने की बजाय उन्हें वैश्विक महामारी से निपटने पर ध्यान देना चाहिए।’’ केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता की इन टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए सुरेंद्रन ने उनसे दूसरे राज्य से केरल का मॉडल अपनाने की अपील करने को कहा।
29 Apr, 20 : 06:06 PM
प्रख्यात बैंकर सुरेश एन पटेल ने भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पटेल को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पद की शपथ दिलाई। पटेल अभी अहमदाबाद में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल फरवरी में इस पद के लिये पटेल के नाम की सिफारिश की थी। पटेल के पास बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है। उन्होंने 2015 में आंध्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में प्रभार संभालने से पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा दी थी। कार्मिक मंत्रालय से जारी एक बयान के मुताबिक वह भारतीय बैंक परिसंघ के सदस्य, नाबार्ड में ग्रामीण विकास बैंकर संस्थान के सदस्य और ग्रामीण एवं उद्यमशीलता विकास बैंकर संस्थान के प्रमुख भी रहे हैं।
29 Apr, 20 : 06:05 PM
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बीती रात लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में बुधवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य दंड कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि दिन के समय इलाके में हालात शांतिपूर्ण रहे। पुलिस ने बंद का सख्ती से पालन कराने के लिये इलाके की सड़कों पर गश्त की। कोरोना वायरस के रेड जोन हावड़ा जिले के तिकियापाड़ा इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिस के एक दल पर भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना मंगलवार की शाम हुई जब बड़ी संख्या में लोगों के स्थानीय बाजार में जुटने और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन की सूचना पाकर पुलिस का एक गश्ती दल अल्पसंख्यक बहुल तिकियापाड़ा इलाके की बेलीरियस रोड पर पहुंचा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था, ''पुलिस ने उन्हें घरों को लौटने को कहा, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके, जिसमें हमारे दो जवान घायल हो गए और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।''
29 Apr, 20 : 06:03 PM
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि होने के मद्देनजर प्रशासन ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग से रहने और खाने की व्यवस्था करने का निर्णय किया है। गढ़वाल क्षेत्र के मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय निवासियों के व्यापक हित में एम्स के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग से रहने तथा खाने की समुचित व्यवस्था शीघ्र कर दी जाएगी, ताकि अस्पताल से कोरोना वायरस संक्रमण संचारित होने की कोई गुंजाइश नहीं रहे। एम्स स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रहने और खाने की अलग व्यवस्था होने पर वे फिलहाल अपने परिवार और समाज से दूर रहेंगे। वे लोग वहीं से अस्पताल में डयूटी करने आएगें, जिससे कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण की संभावना नगण्य हो जाएगी।
29 Apr, 20 : 06:03 PM
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के कर्मचारियों ने कोविड- 19 के खिलाफ अभियान में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 9.85 करोड़ रुपये का योगदान किया है। नाबार्ड की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में नाबार्ड के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के आपात स्थिति में नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम केयर्स) कोष में औसतन अपने पांच दिन के वेतन का योगदान करते हुये 9.85 करोड़ रुपये दिये हैं। विज्ञप्ति के अनुसार नाबार्ड में 3,554 कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में योगदान करने की अपील को देखते हुये अपने वेतन में से यह राशि जुटाई है। इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने भी पीएमकेयर्स फंड में अपने एक दिन और एक से अधिक दिन के वेतन का योगदान करते हुये 7.30 करोड़ रुपये दिये हैं। केन्द्रीय बैंक ने कहा कोविड- 19 महामारी के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं जिनका समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की जीविका पर गंभीर असर हुआ है। सरकार ने इस तरह की आपात और संकट वाली स्थिति से प्रभावित लोगों की मदद के लिये पीएम केयर्स कोष स्थापित किया है। इसमें योगदान की अपील पर प्रतिक्रिया स्वरूप रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने वेतन से 7.30 करोड़ रुपये का योगदान किया है।
29 Apr, 20 : 06:01 PM
बजाज हेल्थकेयर ने बुधवार को कहा कि वह सासरस्वत कोऑपरेटिव बैंक से 61 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र व गुजरात में स्थित भूखंड व कारखाना समेत कुछ फंसी संपत्तियां खरीदेगी। बजाज हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि खरीदी जा रही संपत्तियों की मौजूदा क्षमता प्रति माह 111 टन दवाएं बनाने की है। ये संपत्तियां मेफेनेमिक एसिड, आर्टीमीथर, ल्यूमेफ्रेनरिन, एसीक्लोफीनेक अल्बेंडाजोल और नीमुसुलाइड जैसी दवाएं व सक्रिय औषधि अवयवों (एपीआई) का थोक में उत्पादन करने में सक्षम हैं। कंपनी महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड और कारखाने का भवन खरीद रही है। इसके अलावा खरीदी जा रही संपत्तियों में मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट में स्थित दो फ्लैट भी शामिल हैं। कंपनी गुजरात के दहेज में स्थित रिक्त औद्योगिक भूखंड भी खरीद रही है। बजाज हेल्थकेयर ने कहा कि उसे इस साल अक्टूबर तक सौदे के पूरा हो जाने की उम्मीद है।
29 Apr, 20 : 05:48 PM
शिमला जिले के एक गांव में बुधवार को आग लग गई जिसमें 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। रोहरू उप संभाग के पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील नेगी ने बताया कि चिरगांव के निकट आग सिस्तवारी गांव में तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर आग लगी थी। उन्होंने बताया कि विकास धोंतु की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को रोहरू के अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि आग में एक मंदिर और आठ घर जल गए। दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। चिरगांव क्षेत्र में पिछले तीन दिन में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले आग की एक घटना में 80 वर्षीय महिला की मौत सोमवार को हो गई थी।
29 Apr, 20 : 05:17 PM
महाराष्ट्र में प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 रोगी के इलाज का पहला प्रयोग सफल हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को यह जानकारी दी है। टोपे ने पत्रकारों से कहा, ''मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहली प्लाज्मा थेरेपी सफल रही। हम मुंबई में ही बीवाईएल नायर अस्पताल में एक अन्य रोगी पर दूसरा प्रयोग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इसमें भी सफलता मिलेगी। '' इस थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हो चुके व्यक्ति के रक्त घटक प्लाज्मा को कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार रोगी के शरीर में स्थानांतरित किया जाता है। इसका अभी प्रयोग ही किया जा रहा है।
29 Apr, 20 : 05:16 PM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि सरकार के अनेक दिशानिर्देशों के अमल में लाने के कारण राज्य में कोविड-19 फैलने की स्थिति काफी हद तक काबू में है, लेकिन चेन्नई में ज्यादा आबादी की वजह से यहां यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य के ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में उत्पादन गतिविधियां फिर से शुरू करने का संकेत देते हुए पलानीस्वामी ने साामजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे लोगों पर नाराजगी जताई और संबंधित जिला प्रशासनों से इस सिद्धांत का पालन कराने को कहा। कोरोना वायरस पर जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने महामारी से निपटने में किये गये प्रयासों के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई और कहा कि इसे फैलने से रोकने में सरकार के कदम उसके प्रयासों के कारण कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई को छोड़कर अन्य जिलों में इसका प्रकोप काफी हद तक नियंत्रण में है।’’
29 Apr, 20 : 05:14 PM
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए बैम्बूफ्लैट इलाके के पुलिस रेडियो ऑपरेटर समेत चार लोग ठीक हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी दो बार जांच की गई और दोनों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के रेडियो ऑपरेटर और उसके परिवार को जीबी पंत अस्पताल से सरकारी अतिथि गृह में बनाए गए पृथक-वास में भेजा गया है। इन चार लोगों के ठीक होने के बाद फिलहाल इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 18 रह गई है।
29 Apr, 20 : 04:50 PM
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि देश ने एक असाधारण अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के इंतकाल से दुखी हूं। एक असाधारण अभिनेता और प्रभावशाली काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे अभिनेता कम ही होंगे जिन्होंने इतने कम समय में अपनी अलग पहचान बनायी।
29 Apr, 20 : 04:47 PM
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 122 हो गयी है । अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में 77 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई । राज्य की राजधानी में 14 दिनों के अंतराल के बाद संक्रमण का पहला मामला आया है । इससे पहले 14 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। भुवनेश्वर में संक्रमित लोगों की संख्या 47 हो गयी है । उनमें से 20 लोगों का उपचार चल रहा है और 26 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कारण छह अप्रैल को एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। सूचना और जन संपर्क विभाग ने बताया कि भुवनेश्वर के अलावा क्योंझर, देवगढ़ और झारसुगुडा जिलों से एक-एक मामला सामने आया है । तीनों मामलों में लोग हाल में पश्चिम बंगाल से आए थे । क्योंझर, देवगढ़ और झारसुगुडा में पहली बार संक्रमण के मामले आए हैं । इन तीन जिलों में संक्रमण फैलने के साथ अब तक राज्य के 30 में से 14 जिलों से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं ।
29 Apr, 20 : 04:46 PM
कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परिसर में बुधवार को आग लग गई, जिस पर कई घंटों की मशक्त के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पाया। पुलिस के अनुसार सुबह करीब नौ बजे रसायन में आग का पता चला और आधे घंटी में ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। दमकल की गाड़ियां फौरन घटनास्थल पर पहुंची। आग पर दोपहर बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि आग मैग्निशियम के कबाड़ भंडार में लगी। दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। पूरे इलाके को घेरकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में, एचएएल ने एक बयान में कहा कि भट्ठी तथा ढलाई खंड में रखे कबाड़ में आग लगी। बयान में कहा गया है, ''कबाड़ में मैग्नीशियम धातु शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है। इससे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई हताहत हुआ है। मामले की जांच जारी है।''
29 Apr, 20 : 04:45 PM
स्पेन में कोरोना वायरस से 325 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 24,275 हो गई। संक्रमितों की तादाद 212,000 है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में वही मामले शामिल हैं, जिनकी पुष्टि अति विश्वसनीय प्रयोगशाला परीक्षण से हुई है। यह परीक्षण व्यापक स्तर पर नहीं किया जा रहा है। अधिकारी चाहते हैं कि चरणबद्ध तरीके से सामाजिक और आर्थिक जीवन बहाल किया जाए। इसकी गति इस बात पर निर्भर करती है कि अलग अलग प्रांत और द्वीप स्वास्थ्य संकट को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को अपनी योजना का ऐलान किया था। शनिवार से व्यक्तिगत कसरत, नाई तथा अन्य व्यक्तिगत सेवाओं के खुलने की इजाजत है लेकिन इनके लिए पहले से समय लेना होगा। अधिकतर स्थानों पर कुछ दुकानें 11 मई से खुलेंगी और आउट डोर कैफे को भी इजाजत होगी। साथ में चर्च में प्रार्थना और मस्जिद में नमाज़ की भी इजाजत होगी लेकिन वे अपनी क्षमता से केवल एक तिहाई लोगों को ही जमा कर सकते हैं।
29 Apr, 20 : 04:29 PM
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में निर्माण स्थल पर आग लगने से आठ कर्मचारियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। इचिओन शहर के दमकल विभाग के प्रमुख सियो सुअंग ह्यून ने बताया कि घटना के बाद से 10 अन्य कर्मचारी लापता हैं। उन्होंने बताया कि आग शायद विस्फोट के कारण लगी, जब कर्मचारी भूमिगत तल पर यूरीथेन के साथ काम कर रहे थे। यूरीथेन एक प्रकार का रसायन है।
29 Apr, 20 : 04:28 PM
पाकिस्तान के मीडिया मुगल मीर शकील-उर-रहमान को 34 साल पुराने भूमि घोटाला मामले में 12 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रहमान पर आरोप है कि जब नवाज शरीफ पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर्रहमान, पाकिस्तान के व्यापक रूप से प्रसारित कई समाचार पत्रों और जियो टेलीविजन नेटवर्क के मालिक हैं। उन्हें 12 मार्च को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। तब से 28 अप्रैल तक वह उसकी हिरासत में थे। समाचार पत्र 'द डॉन' की खबर के अनुसार अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि एक जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को शकील को 12 मई तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है। रहमान के खिलाफ 1986 में लाहौर में अवैध रूप से कई भूखंडों की खरीद के आरोप लगे हैं। उस समय शरीफ पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे। एनएबी का आरोप है कि शरीफ ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर रहमान को सरकारी स्वामित्व वाली भूमि अवैध रूप से हासिल करने की अनुमति दी।
29 Apr, 20 : 04:24 PM
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को बुधवार को सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। सभी सार्वजनिक उपक्रमों में नियुक्तियां इसी बोर्ड के माध्यम से होती हैं। झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार इसी साल फरवरी में वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उक्त पद पर तीन साल के लिए कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी है। कुमार को कपिल देव त्रिपाठी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है।
29 Apr, 20 : 04:23 PM
लॉकडाउन के दौरान हमने करीब 7 लाख से ज्यादा रेड लाइट जंपिंग और ओवर स्पीड के अपराध डिटेक्ट किए हैं। इस सब की सूचना हम इलेक्ट्रोनिक्ली दे रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस समय में टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है: नरेंद्र सिंह बुंदेला, संयुक्त आयुक्त, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
29 Apr, 20 : 04:21 PM
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को बुधवार को सूचना दी कि अप्रैल और मई के लिए उन्हें कोई वेतन नहीं मिलेगा। वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा। कंपनी के मुख्य विमान परिचालन अधिकारी गुरचरण अरोरा ने पायलटों को ईमेल करके यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा मौजूदा वक्त में हमारे 16 प्रतिशत विमान और 20 प्रतिशत पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पांच मालवाहक विमानों और यात्री विमानों से माल ढुलाई (कारगो ऑन सीट) करके यह उड़ानें भर रहे हैं।’’ स्पाइस जेट के बेड़े में 116 यात्री विमान और पांच मालवाहक विमान शामिल हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक यात्री विमानों के परिचालन पर रोक है। अरोरा ने कहा, ‘‘ हमें (पायलटों को) अप्रैल-मई 2020 के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा । जो पायलट मालवाहक विमानों की उड़ान भर रहे हैं, उन्हें उड़ान के घंटों के हिसाब से वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम अपने विमानों का परिचालन 50 प्रतिशत तक (मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहन) और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 प्रतिशत तक करेंगे।
29 Apr, 20 : 04:19 PM
पंजाब के बटाला में बुधवार को ग्राम प्रधान के पति ने कथित तौर पर 48 वर्षीय स्कूल-बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक दिलबाग सिंह के बेटे जगरूप ने आरोप लगाया कि मनबीर सिंह ने नशे में धुत होकर मंगलवार की रात बिना किसी उकसावे के उसके घर के बाहर उसके पिता के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि दिलबाग को पहले कादियान के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक जसबीर सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
29 Apr, 20 : 04:19 PM
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि अभिनय के प्रति अपनी दीवानगी से उन्होंने रुपहले पर्दे पर तमाम किरदारों को जीवंत किया है। अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि खान की मृत्यु हिन्दी सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘इरफान खान प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जो समाज की चिंताओं के प्रति बेहद संवेदनशील थे। हर तरह का किरदार निभाने वाले इरफान ने फिल्मों और टीवी के लिए काम करते हुए कई भूमिकाओं को जीवंत किया।’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी खान की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि वह मेहनती और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे और भारतीय सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक उनका काम नए अभिनेताओं को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्लभ किस्म के कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई से हार कर वह हम सभी को छोड़ कर चले गए।’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘वह ना सिर्फ अच्छे अभिनेता थे, बल्कि बहुत अच्छे व्यक्ति भी थे।’’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी खान की मृत्यु पर शोक जताया है। खान की मृत्यु मुंबई के एक अस्पाताल में आज सुबह हुई।
29 Apr, 20 : 03:43 PM
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने से बुधवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब रुपया मजबूत हुआ है। इस दौरान रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है। कारोबार की शुरुआत में भारतीय मुद्रा 75.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के दौरान इसने 75.60 रुपये प्रति डॉलर का उच्चतम और 75.96 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 52 पैसे बढ़कर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को यह 76.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत ने रुपये की मदद की। कई देशों में धीरे धीरे लॉकडाउन समाप्त करने की शुरुआत से बाजार धारणा में सुधार हो रहा है। इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 519.56 अंक की बढ़त के साथ 32,634.08 अंक पर और निफ्टी 150.70 अंक की तेजी के साथ 9,531.60 अंक पर चल रहा था।
29 Apr, 20 : 03:43 PM
राहुल गांधी पर तंज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज ‘‘बट्टे खाते में डालने’’ और ‘‘माफ करने’’ के बीच अंतर समझने के लिये पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम से ‘‘ट्यूशन’’ लेना चाहिए । भाजपा ने जोर दे कर कहा कि मोदी सरकार ने किसी का रिण माफ नहीं किया है । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा, ‘‘ राहुल गांधी को कर्ज ‘बट्टे खाते में डालने’ और ‘माफ करने’ के बीच अंतर समझने के लिये पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए ।’’ उन्होंने ट्वीट किया ‘‘बट्टा खाता में डालना लेखांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे चूककर्ता के खिलाफ वसूली या कार्रवाई पर रोक नहीं लगती है।’’
29 Apr, 20 : 03:12 PM
सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही यहां कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,641 पहुंच गई, जिनमें ज्यादातर विदेशी कामगार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि 690 मामलों मे सिंगापुर के छह नागरिक हैं या स्थायी निवासी हैं जबकि शेष लोग वर्क परमिट वाले विदेशी नागरिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मामलों के बारे में नयी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के के जरिये साझा की जाएगी, जो आज रात जारी की जाएगी। खबरों के मुताबिक ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले 3,23,000 प्रवासी कामगारों में अब तक कुल 12,183 लोग संक्रमित हुए हैं।
29 Apr, 20 : 03:11 PM
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान के बुधवार को दुनिया को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड जगत गमगीन है और हर कोई यही कह रहा है कि ‘‘बहुत जल्दी अलविदा कह गए....’’। इरफान ने ‘मकबूल’, ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘पान सिंह तोमर’ , ‘हासिल’ जैसी कई फिल्मों में विभिन्न तरह के किरदार निभा अपने अभिनय का जौहर दिखाया....मदहोश करने वाली मुस्कुराहट और जादुई प्रतिभा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इरफान (54) ने मुम्बई के एक अस्पताल में पत्नी सुतापा, बेटे बाबिल और अयान की मौजूदगी में अंतिम सांस ली। अभिनेता 2018 से एक दुर्लभ किस्म के कैंसर न्यूरोएंड्रोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ रहे थे। फिल्म ‘पीकू’ में उनके साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार ने उनके निधन पर शोक जताते हुए इसे एक बेहद दुखद खबर बताया। बिग बी ने लिखा, ‘‘ एक अविश्वसनीय प्रतिभा ... एक बेहतरीन सहयोगी ... सिनेमा की दुनिया में शानदार योगदान देने वाले.... बेहद जल्दी अलविदा कह गए.... उनके जाने से एक खालीपन आ गया है... प्रार्थना और दुआ।’’ इरफान के निधन की खबर सबसे पहले देने वालों में शामिल शूजित सरकार ने लिखा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र इरफान। तुम लड़े, लड़े और लड़ते रहे। मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा.... हम दोबारा मिलेंगे...सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं... तुमने भी लड़ाई लड़ी.... सुतापा तुमने इस लड़ाई में अपना सब कुछ दिया। ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।’’ फिल्म ‘रोग’ में अभिनेता के साथ काम करने वाले निर्देशक महेश भट्ट ने उनकी बीमारी का पता चलने के बाद उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने लिखा, ‘‘ तुम्हारी वह मुस्कुराहट हमेशा याद रहेगी।’’
29 Apr, 20 : 03:07 PM
मानव संसाधन विकास मंत्रालय यथा संभव समय पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिये लंबित 29 महत्वपूर्ण विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को तैयार है । अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी । मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि जो परीक्षाएं पहले ली जा चुकी हैं, उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाए और केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में मदद करें । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हम 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिये बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिये तैयार हैं जो देश में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण लंबित है । ये परीक्षा उन 29 विषयों के लिये यथा संभव समय पर आयोजित की जायेंगी जो अगली कक्षा में प्रोन्नति और स्नातक कोर्स में दाखिले के लिये महत्वपूर्ण है । ’’ उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा आयोजित किये जाने से पहले कम से कम 10 दिनों का नोटिस दिया जायेगा । अधिकारी ने कहा, ‘‘ राज्यों से कहा गया है कि जिन विषयों की परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है, उनकी मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जाए ’’ उन्होंने बताया कि सीबीएसई 29 विषयों की सूची से बाहर के विषयों में अंक देने या मूल्यांकन करने के लिये निर्देश जारी करेगा । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ चर्चा की थी । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव दिया था कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिया जाना चाहिए क्योंकि अभी लंबित परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है।
29 Apr, 20 : 03:06 PM
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। इन मामलों को मिला कर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 532 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया, ‘‘ कल शाम से आज दोपहर तक कुल नौ नए मामले सामने आए… अब तक कोविड-19 के 532 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।’’ विभाग ने अपनी दोपहर की स्थिति रिपोर्ट में बताया कि इनमें से 20 लोगों की मौत हो गई तथा 215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। नौ नए मामलों में से पांच बच्चे हैं। ये क्रमश: छह, 12, 14 और 17 साल की लड़कियां तथा 12 साल का एक लड़का है। ये सभी कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। आठ मामले कलबुर्गी के और एक मामला बेलगावी जिले के हुक्केरी का है।
29 Apr, 20 : 02:56 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि इरफान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा, "उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।" इरफान की बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। वह 54 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
29 Apr, 20 : 02:41 PM
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष के लिए मेघालय सरकार ने अपने मंत्रियों, नौकरशाहों और 80,000 कर्मचारियों के वेतन के एक हिस्से का भुगतान टालने का फैसला किया है। मुख्य सचिव एम एस राव ने एक अधिसूचना में कहा कि मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी रैंक के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का आधा वेतन टाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति के आधार पर अखिल भारतीय सेवा के राज्य में तैनात अधिकारियों के वेतन के भी एक हिस्सा अभी टाला जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि बंद की वजह से राष्ट्रीय और राज्य की अर्थव्यवस्था के सुस्त होने की आशंका है। खर्चे पर नियंत्रण और नकदी प्रबंधन रखना जरूरी है ताकि कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए संसाधन उपलब्ध रह सके। सरकार ने कहा है कि सभी विभागों ग्रुप ए, ग्रुप बी के कर्मियों के 35 फीसदी वेतन को टाला जा रहा है, जबकि ग्रुप सी कर्मचारियों के 25 फीसदी वेतन को टाला जाएगा।
29 Apr, 20 : 02:28 PM
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये यहां के एक चिकित्सक की पत्नी की रिपोर्ट भी आ गई है और उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है। सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव ने आज बताया कि चांदपुर में एक निजी चिकित्सक में 27 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सोमवार को उनके परिवार की तीन महिलाओं समेत छह लोगों को पृथक कर नमूने जांच के लिए भेज दिए गये थे। सीएमओ ने बताया कि आज चिकित्सक की पत्नी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है।
29 Apr, 20 : 02:24 PM
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर में लगाए गए चार दिन का पूर्ण बंद (शटडाउन) आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पूर्ण बंद का आज आखिरी दिन है। सरकार ने 30 अप्रैल को सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने के वक्त को बढ़ाने की भी घोषणा की। उस दिन ये दुकानें सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खुली रह सकती हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने 24 अप्रैल को घोषणा की थी कि रविवार 26 मार्च से चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में चार दिन का पूर्ण बंद रहेगा। इस दौरान किराने की दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रही। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर निगम क्षेत्रों में बंद की अवधि बुधवार रात से समाप्त हो रही है। इसके बाद की स्थिति 26 अप्रैल के पहले की तरह हो जाएगी। बयान में कहा गया, ‘‘ लोग फल, सब्जियां खरीद सकें और किराने का सामान खरीद सकें इसके लिए 30 अप्रैल को दुकानों को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी जाती है।’’
29 Apr, 20 : 02:24 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हाल में 529 मीडियाकर्मियों के नमूनों की जांच की गई थी, उनमें से तीन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। केजरीवाल ने संक्रमित पाए गए मीडियाकर्मियों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 529 में सिर्फ तीन मीडियाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। आपको मेरी शुभकामनाएं। आपका काम बहुत अहम है, खासकर महामारी के दौरान। जो संक्रमित पाए गए हैं, मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। " पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में काम करने वाले मीडिया कर्मियों की जांच के लिए एक केंद्र स्थापित किया था। इससे पहले मुंबई में 53 पत्रकार संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली में मंगलवार तक कोरोना वायरस के 3314 मामले हो गए थे।
29 Apr, 20 : 02:24 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए उन्हें असाधारण प्रतिभा के धनी अभिनेताओं में से एक बताया। 54 वर्षीय अभिनेता का एक दुर्लभ किस्म के कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे दौर के सबसे असाधारण प्रतिभा के धनी अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’
29 Apr, 20 : 02:15 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एएमयूटीए) ने यहां जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के साथ पूरी एकजुटता का इजहार करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे किसी भी तरह के आरोपों से हतोत्साहित ना हों, बल्कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में मानवता की सेवा करना जारी रखें। एसोसिएशन ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह भर में कोरोना वायरस से तीन डॉक्टर संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर कुछ वर्गों से हो रही अवांछित आलोचनाओं के बावजूद मानवता का कार्य जारी रखे हुए हैं और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा होनी चाहिए। सोमवार को भाजपा विधायक दलबीर सिंह ने कथित लापरवाही के लिए अस्पताल पर निशाना साधते हुए अस्पताल के कामकाज को लेकर जांच की मांग उठायी थी। हालांकि विधायक ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। एएमयूटीए के सचिव प्रोफेसर नजमुल इस्लाम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तभी सफल हो सकती है जब समाज का हर वर्ग एकजुट रहे।
29 Apr, 20 : 02:15 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि सरकार को नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़े कारोबारियों के संदर्भ में कर्ज को बट्टे खाते में डालने का नियम लागू नहीं करना चाहिए। उन्होंन यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कांग्रेस के एक आरोप को लेकर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार रात कहा कि जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वाले संप्रग सरकार की ‘फोन बैंकिंग’ के लाभकारी हैं और मोदी सरकार उनसे बकाया वसूली के लिए उनके पीछे पड़ी है। चिदंबरम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई इस बात से इनकार नहीं कर रहा है कि जानबूझ कर कर्ज अदा नहीं करने वालों पर कर्ज बट्टे खाते में डालने वाला नियम लागू नहीं होना चाहिए। परंतु हम इन भगोड़ों के बारे में सवाल कर रहे हैं। वे देश छोड़कर भाग चुके हैं। आप यह नियम नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या के लिए लागू क्यों कर रहे हैं।’’
29 Apr, 20 : 02:14 PM
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को बुधवार को सूचना दी कि अप्रैल और मई के लिए उन्हें कोई वेतन नहीं मिलेगा। वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा। कंपनी के मुख्य विमान परिचालन अधिकारी गुरचरण अरोरा ने पायलटों को ईमेल करके यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा मौजूदा वक्त में हमारे 16 प्रतिशत विमान और 20 प्रतिशत पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पांच मालवाहक विमानों और यात्री विमानों से माल ढुलाई (कारगो ऑन सीट) करके यह उड़ानें भर रहे हैं।’’ स्पाइस जेट के बेड़े में 116 यात्री विमान और पांच मालवाहक विमान शामिल हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक यात्री विमानों के परिचालन पर रोक है। अरोरा ने कहा, ‘‘ हमें (पायलटों को) अप्रैल-मई 2020 के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा । जो पायलट मालवाहक विमानों की उड़ान भर रहे हैं, उन्हें उड़ान के घंटों के हिसाब से वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम अपने विमानों का परिचालन 50 प्रतिशत तक (मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहन) और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 प्रतिशत तक करेंगे।
29 Apr, 20 : 02:13 PM
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में मंगलवार शाम तेज आंधी के चलते टीन शेड से नीचे गिरने से चाचा-भतीजे की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि शाह मुहम्मदपुर गांव के पंकज (25) और उसका भतीजा सत्यानन्द (15) अपने टीन शेड पर चढ़कर उसे संतोष नामक युवक की मदद से बांध रहे थे ताकि आंधी में वह उड़ न जाए। पुलिस के अनुसार इस बीच ही अचानक तेज आंधी आ गयी और टीन शेड गिर गया। पंकज व सत्यानन्द की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी तथा संतोष घायल हो गया।
29 Apr, 20 : 02:00 PM
केरल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई में पैसों की कमी दूर करने के लिए अपने कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए एक अध्यादेश लाने का बुधवार को फैसला किया। उच्च न्यायालय के वाम सरकार के अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती के आदेश पर रोक लगाने और इसके कानून के तहत ना होने की बात कहने के एक दिन बाद यह निर्णय किया गया। राज्य के वित्त मंत्री टी. एम. थोमस इसाक ने मंत्रिमंडल के फैसले की घोषाणा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अध्यादेश के तहत इस आपात स्थिति में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का 25 प्रतिशत वेतन काटेगी।
29 Apr, 20 : 02:00 PM
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक जताया है। राजस्थान में जन्मे इरफान खान का मुम्बई के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुर्लभ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देश के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक इरफान खान के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिजनों, दोस्तों व चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'’ खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।
29 Apr, 20 : 01:59 PM
भुवनेश्वर में बुधवार को 77 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 119 पर पहुंच गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि यह बुजुर्ग मधुसूदन नगर क्षेत्र में रहते थे और कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आए थे। कुछ दिन पहले ही उनके रिश्तेदार की भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। भुवनेश्वर में संक्रमण का यह नया मामला 14 दिन के अंतराल पर सामने आया है। इससे पहले 14 अप्रैल को संक्रमण का मामला सामने आया था। शहर में अब तक 47 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 20 का इलाज चल रहा है और 26 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से एक व्यक्ति की छह अप्रैल को मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि नया मामला सामने आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम समेत अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। ओडिशा में अब तक संक्रमण के 119 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 80 का इलाज चल रहा है और 38 स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
29 Apr, 20 : 01:44 PM
ओडिशा: भुवनेश्वर के एक कलाकार ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता लाने के लिए अपनी बाइक को 'कोरोना कार' की शक्ल दी है। अपनी कला के जरिए उन्होंने इस मुश्किल वक्त में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद किया।
29 Apr, 20 : 01:44 PM
आगरा जिले में 21 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब कुल मामलों की संख्या 425 हो गई है और कुल 11 मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के 69 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है : आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह
29 Apr, 20 : 01:42 PM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के मंगलवार रात चले अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी मंगलवार को जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया। वहीं दो आतंकवादी बुधवार को मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाश अभियान दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। तलाश जारी है और अभियान अब भी चल रहा है।
29 Apr, 20 : 01:30 PM
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 73 नए मामलों में 11 महीने का एक शिशु भी शामिल है। सरकारी बुलेटिन में बुधवार को बताया गया है कि प्रदेश में कोविड- 19 के मामले बढ़कर 1,332 हो गए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में 29 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 287 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 31 बनी हुई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सबसे बुरी तरह से प्रभावित कुरनूल जिले का 11 महीने का शिशु कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसके परिवार का एक सदस्य पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में लौटा था। परिवार को 14 दिन के लिए पृथकवास में रखा गया था, लेकिन बाद की जांच में शिशु के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कुरनूल में स्थिति की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया, " हम फिर से जांच करा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के बाद बच्चों को घर में ही पृथक वास में रखा जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी। यह शिशु प्रदेश में संक्रमित होने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है। अनंतपुरमु जिले की 85 साल की महिला सबसे ज्यादा उम्र की मरीज हैं। वह पिछले हफ्ते ठीक हो गई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
29 Apr, 20 : 01:29 PM
मैसाचुसेट्स में सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बने एक वृद्धाश्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 70 लोगों की मौत हो गई। राज्य और संघीय अधिकारी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लंबे समय से चल रहे इस केंद्र में किस तरह की दिक्कतें आईं थीं। होलीओक सोल्जर्स होम में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। संघीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि यहां रहने वाले लोगों को उचित इलाज से वंचित तो नहीं किया गया था जबकि राज्य के अभियोजक इस संबंध में कानूनी कार्रवाई को लेकर विचार कर रहे हैं। एडवर्ड लेपोयिन्टे ने कहा, ‘‘ यह बेहद बुरा है।’’ लेपोयिन्टो के ससुर यहां रहते थे और वह मामूली रूप से वायरस से संक्रमित थे। वहीं एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 67 सेवानिवृत्त सैनिक जो संक्रमित पाए गए थे, उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत की वजह की जानकारी नहीं है। इसके अलावा यहां रहने वाले 83 व्यक्ति और 81 कर्मी भी संक्रमित हैं। वहीं इस गृह के अधीक्षक ने अपनी कोशिश का बचाव किया है और राज्य के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे झूठ बोल रहे हैं कि उन्हें यहां स्थिति की भयावहता की जानकारी नहीं थी। अधीक्षक बेनेथ वाल्स को प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है।
29 Apr, 20 : 01:27 PM
ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने अपने मंच से जुड़े लघु एवं मध्यम (एसएमबी) स्तर के लॉजिस्टिक कारोबारियों की मदद के लिए बुधवार को विशेष कोष पेश किया। यह एसएमबी लगभग पूरी तरह अमेजन से होने वाली बिक्री पर ही निर्भर करते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन (बंद) की वजह से एसएमबी वित्तीय तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यह कोष छोटे स्तर पर डिलिवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उसके सहायकों और चुनिंदा मालवहन सहायकों की मदद करेगा। यह कोष उन्हें बंद की वजह से उभरी ‘नयी वास्तविकताओं’ के अनुरूप अपने कारोबारी मॉडल को ढालने में मदद करेगा। यह कोष उनके साथ काम करने वाले करीब 40,000 कर्मचारियों को अप्रैल 2020 महीने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने में मदद करेगा। साथ ही एक बार में उपलब्ध करायी जाने वाली यह राशि उन्हें कई और तरह से राहत पहुंचाएगी। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा यह राशि उनकी बुनियादी ढांचे की लागत और नकदी की जरूरतों को भी पूरा करेगी ताकि बंद के बाद वह अपने पूर्ववत स्तर पर दोबारा काम शुरू कर सकें।
29 Apr, 20 : 01:26 PM
अभिनेता इरफान खान का मुम्बई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी। ‘‘मकबूल’’अभिनेता खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था। खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। बयान में कहा, ‘‘ यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं।’’ बयान के अनुसार, ‘‘ अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए। हम दुआं करते हैं कि उन्हें शांति मिले। और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ‘‘ ये इतना जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था।’’
29 Apr, 20 : 01:25 PM
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे। वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे।’’ गांधी ने कहा, ‘‘इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।’’ गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे।
29 Apr, 20 : 01:25 PM
बरेली जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मंगलवार रात मौत हो गयी। जिले में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। मरीज में संक्रमण की पुष्टि सोमवार को आयी रिपोर्ट में हुई थी। बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीत कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि लंबे समय से ह्रदयरोग, अस्थमा और मधुमेह से परेशान इस 35 वर्षीय मरीज की तबियत शनिवार को काफी खराब हो गयी थी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां कोरोना वायरस के लक्षण होने पर उनके नमूने लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पृथक-वास में भेज दिया गया था। शुक्ल ने बताया कि हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्रशासन ने मरीज को एक निजी अस्पताल में भेजा लेकिन स्थिति और ज्यादा गंभीर होने पर युवक को एसआरएमएस मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात करीब तीन बजे उनकी मौत हो गयी।
29 Apr, 20 : 01:15 PM
स्पेन के पेशेवर खिलाड़ी चार मई से अपनी बेसिक ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे जिसमें ला लीगा के फुटबालर भी शामिल हैं। देश की सरकार ने यह घोषणा की। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेन की शीर्ष फुटबाल लीग 12 मार्च से स्थगित है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लॉकडाउन हटाने की ओर लिये गये फैसले में यह पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन दो महीने में चार चरण में हटाया जायेगा। इस घोषणा से लीग के क्लब अपने टीम के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत सत्र शुरू कर सकते हैं लेकिन रिपोर्टों के अनुसार ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 स्क्रीनिंग परीक्षण कराना होगा। साथ ही मैदान पर एक बार में केवल छह खिलाड़ी ही उतर सकते हैं। कोविड-19 के कारण देश में करीब 24,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
29 Apr, 20 : 12:59 PM
लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के करीब 12,000 श्रमिकों को राज्य सरकार के प्रयासों से पिछले तीन दिनों में अब तक वापस लाया जा चुका है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संकट के कारण मध्य प्रदेश के निवासी श्रमिक, जो विभिन्न प्रदेशों में फंसे हैं, उन्हें वापस लाने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से जारी है।''
29 Apr, 20 : 12:26 PM
इरफान खान का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे।मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी खबर पढ़ें
29 Apr, 20 : 11:47 AM
शोपियां मुठभेड़: तीसरे आतंकी को मार गिराया गया है। ये मुठभेड़ कल शाम से जारी है और इससे पहले दो आतंकियों को मारा जा चुका है। इस तरह कुल तीन आतंकी अभी मार गिराए जा चुके हैं।
29 Apr, 20 : 11:46 AM
आंध्र प्रदेश में 73 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 29 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1332 हुई जबकि अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 287 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं।
73 new positive cases reported in Andhra Pradesh, 29 people discharged in the last 24 hours. Total number of #Coronavirus positive cases in the state stands at 1332, including 31 deaths & 287 discharged. No death reported in last 24 hours: State Nodal Officer Arja Srikanth pic.twitter.com/KFEfPNNUTp
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 10:47 AM
दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हम इनके संपर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग सीधे तौर पर मंडी से नहीं जुड़े हुए हैंः दीपक शिंदे, डीएम (नॉर्थ)
11 traders associated with Delhi's Azadpur Sabzi Mandi have tested positive for #Coronavirus. We are tracing the contacts of the cases. They are not directly connected to the mandi: District Magistrate (North) Deepak Shinde
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 10:44 AM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार रात भर चलाये गए अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहला आतंकवादी मंगलवार को उस समय मारा गया जब जिले के जैनापुरा क्षेत्र के मेल्होरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। दूसरा बुधवार सुबह मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाशी अभियान दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। तलाश जारी है और अभियान अब भी चल रहा है। (भाषा की खबर)
29 Apr, 20 : 10:37 AM
छत्तीसगढ़ः नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। दो जवानों के घायल होने की भी खबर
29 Apr, 20 : 09:35 AM
राजस्थानः कोरोना के 19 नए केस सामने आए हैं। कुल संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2383 हो गई। आज सामने आए मामलों में 5 जयपुर से, 11 अजमेर से और एक-एक उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से हैं।
29 Apr, 20 : 09:27 AM
हरियाणा: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के बीच पुलिस आने-जाने वाले लोगों के पास चेक कर रही है। आज से दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर को भी सील करने का फैसला लिया गया है। दोपहर 12 बजे तक केवल डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंककर्मियों को आने-जाने की छूट दी गई है। इसके बाद इसे कुछ जरूरी सेवाओं के लिए छोड़ कर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
Haryana: Long queue of vehicles seen at Delhi-Gurugram border as Police personnel check passes of people commuting through the route, as a preventive measure against #COVID19 amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/X6CASMkV2T
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 09:02 AM
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार अब तक 1007 लोग भारत में कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की तादाद 31,332 हो गई है। पूरी खबर पढ़ें
29 Apr, 20 : 08:37 AM
शिमला में आग: हिमाचल प्रदेश में शिमला के चिरगांव इलाके में शिष्टवाड़ी गांव में 7 घर जलकर खाक हुए। दो लोग घायल भी हुए हैं जबकि एक शख्स लापता है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
2 persons injured&7 houses gutted in a fire that broke out at Shishtwari village in Shimla's Chirgaon area.1 person is missing. The injured have been shifted to hospital. Fire fighting operation underway: Amit Kashyap, Shimla Deputy Commissioner #HimachalPradeshpic.twitter.com/H4CHQLqLhd
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 07:45 AM
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2200 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है और यहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 2200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या 58 हजार से अधिक हो गई है और 10 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से एक लाख, 40 हजार से अधिक ठीक हुए हैं। कुल मिलाकर आठ लाख के करीब सक्रिय केस हैं। पूरी खबर पढ़ें
29 Apr, 20 : 07:42 AM
सरकारी कर्मचारियों, पड़ोसी राज्यों और जिलों से आम आदमी के फरीदाबाद में एंट्री पर रोक लगेगी। डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारी को तभी इजाजत दी जाएगी, जब वे अपना पहचान पत्र दिखाएं। इसकी भी इजाजत केवल दोपहर 12 बजे तक है। ये व्यवस्था 3 मई तक लागू रहेगी: यश पाल, डिप्टी कमिश्नर, फरीदाबाद
Travel of govt employees & common people from neighbouring states & districts to Faridabad prohibited. Doctors, paramedical staff, police & bank employees to be permitted on producing their identity cards, only till 12 pm today: Yash Pal, Deputy Commissioner, Faridabad #Haryanapic.twitter.com/gfZIyXwQ3P
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 07:37 AM
उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6.10 बजे खुल गए। हालांकि लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे।
Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple were opened at 6:10 am today. 'Darshan' for the devotees is not allowed at the temple as of now. pic.twitter.com/HU6nyUWIw6
— ANI (@ANI) April 29, 2020
29 Apr, 20 : 07:35 AM
कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी के पास लोगों और गाड़ियों की आज सुबह भीड़, देखिए तस्वीरें
People & vehicles queue outside Delhi's Azadpur wholesale fruit & vegetable market amid #CoronaLockdown. pic.twitter.com/kXhnq8DFm4
— ANI (@ANI) April 29, 2020