Coronavirus Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार, पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2020 08:48 AM2020-04-29T08:48:02+5:302020-04-29T08:56:41+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार भारत में कोरोना से अब तक 1007 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1897 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update: COVID 19 positive cases in India rises to 31332 including 1007 deaths | Coronavirus Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार, पिछले 24 घंटे में सबसे बड़ा उछाल

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1897 नए मामले, 73 लोगों की मौतभारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 22629 है, 7695 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार अब तक 1007 लोग भारत में कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की तादाद 31,332 हो गई है।

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या देश में 22629 है जबकि 7695 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1897 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ये मृत्यु के मामले में सबसे बड़ा उछाल है। इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने की दर भारत में अभी 24.56 है और ये राहत की बात है। पिछले कुछ दिनों में लगातार इस दर में सुधार होता नजर आया है। 


बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा था कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं, सप्ताह की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दिए थे कि लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है। भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। वहां 10 हजार के करीब संक्रमण के मामले आ चुके हैं। वहीं, गुजरात और दिल्ली में 3000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं।

वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है और इससे मरने वाले लोगों की संख्या 59,000 के करीब पहुंच गई है। 

Web Title: Coronavirus Update: COVID 19 positive cases in India rises to 31332 including 1007 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे