अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2200 लोगों की मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार तक जा सकता है

By रामदीप मिश्रा | Published: April 29, 2020 06:46 AM2020-04-29T06:46:49+5:302020-04-29T06:56:05+5:30

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तीस लाख से अधिक पहुंच गई है। इनमें से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

Covid 19: More than 2200 coronavirus deaths in 24 hours in USA | अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2200 लोगों की मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार तक जा सकता है

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों में यहां 2200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों की संख्या 58 हजार से अधिक हो गई है।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है और यहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 2200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या 58 हजार से अधिक हो गई है और 10 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से एक लाख, 40 हजार से अधिक ठीक हुए हैं। कुल मिलाकर आठ लाख के करीब सक्रीय केस हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है, लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी। इसी के साथ उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं को उन्हें ही फिर से क्यों चुनना चाहिए। 

ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है। ट्रंप से पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं। वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। ट्रंप ने कहा कि देश ने बहुत से लोग गंवा दिए। 


उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम संभवत: इसे बहुत कम कर 60,000 से 70,000 पर ला पाए हैं। एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है। और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं। सीमा बंद करना या चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाना बड़ा फैसला था। 

उनके इस तर्क का आधार वह अनुमान है जिसमें कहा गया था कि अगर सामाजिक दूरी के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास तेज नहीं किया गया तो अमेरिका में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। 

आपको बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तीस लाख से अधिक पहुंच गई है। इनमें से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Covid 19: More than 2200 coronavirus deaths in 24 hours in USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे