भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोर जारी है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 7026 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 22,010 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हाल के दिनों में कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और ये राहत की बात है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन है और ऐसे में इस अवधि के खत्म होने के बाद कैसे आगे बढ़ा जाना चाहिए, इसे लेकर भी मंथन जारी है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ सकता है। इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
28 Apr, 20 09:55 PM
लापता लड़की का शव बरामद, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव में बीस दिन पूर्व घर से लापता हुई 17 साल की लड़की का शव सोमवार की शाम जंगल के सूखे कुएं से बरामद किया गया । असोथर थाना के प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम जंगल के सूखे कुएं से 17 साल की लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है। लड़की पिछले बीस दिन से अपने घर से लापता थी। इस सिलसिले में एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की सात अप्रैल की रात घर से लापता हुई थी और थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 अप्रैल को दर्ज करवाई गई थी। सरोज ने बताया कि लड़की के परिजनों ने एक लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग होने और लड़की को गायब करने में उसी का हाथ होने का शक जताया था ।
28 Apr, 20 09:53 PM
हर साल अपनी शादी की वर्षगांठ धूमधाम से मनाने वाले 60 वर्षीय कृष्ण झालानी ने इस बार इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों में च्यवनप्राश के डिब्बे बांटे। इस दंपती ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिये लॉकडाउन और कर्फ्यू में परकोटे के कोतवाली पुलिस थाना के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को 150 च्यवनप्राश के पैक वितरित किये। झालानी ने मंगलवार को पीटीआई—भाषा को बताया कि कोरोना वायरस से सीधी लडाई लड़ने वाले सभी कर्मियों के लिये इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) महत्वपूर्ण होती है। हमने आज हमारी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पुलिसकर्मियों की इम्यूनिटी बढाने के लिये इसका चयन किया है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर हम शादी की वर्षगांठ हमारे परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी के रूप में मनाते हैं लेकिन इस बार इसे कठिन ड्यूटी करने वालों को समर्पित किया है। यह अक्षयपात्र फाउंडेशन में एक वर्ष तक पांच लोगों को प्रतिदिन खाने के लिये वित्तपोषण के अलावा है।
28 Apr, 20 09:52 PM
बांग्लादेश के सबसे लंबे व्यक्ति, 24 वर्षीय जीनत अली की मंगलवार को मौत हो गई। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे। जीनत दुनिया के दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति थे। उनकी लंबाई आठ फुट छह इंच थी। ढाका ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, जीनत की मौत चिटगांव चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में इलाज के दौरान हुई। अखबार के मुताबिक, जीनत का जन्म 1996 में हुआ था और करीब पांच साल पहले उनको ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला । हालांकि उन्होंने ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया था। जीनत मधुमेह और अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे। उनके भाई इलियास अली ने बताया कि जीनत को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत खराब होने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।
28 Apr, 20 09:50 PM
गुजरात में जूनागढ़ जिले के गिर वन के तुलसीस्याम रेंज में एक शेर के अवशेष बरामद हुए हैं। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि सिंह की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है । अवशेषों की प्रारंभिक जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं । जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक दुष्यंत वासवदा ने बताया कि गिर संभाग में पिछले तीन महीने में 21 शेरों की मौत हो चुकी है।
28 Apr, 20 09:23 PM
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले 1,000 मामले 42 दिनों में आए लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से 3,000 हो गयी । सरकार द्वारा साझा किए आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है । राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था । इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 1000 को पार कर 1069 हो गयी। दिल्ली में 11 अप्रैल तक 19 लोगों की मौत हुई थी । दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे । राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 2000 को पार कर गयी । राष्ट्रीय राजधानी में 27 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 3108 हो गयी । सोमवार को मृतकों की संख्या 54 हो गयी। दिल्ली में 26-27 अप्रैल को संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया । दिल्ली में 27 अप्रैल तक 877 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल संक्रमण के 2177 मामले हैं ।
28 Apr, 20 08:59 PM
दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोकिया को भारती एयरटेल से 5जी नेटवर्क तैयार के लिए 7,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी देश के नौ दूरसंचार सर्किलों में ये नेटवर्क तैयार करेगी। भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि इस ठेके के तहत नोकिया 4जी सेवाओं के लिए तीन लाख बेस स्टेशन तैयार करेगी, जिसे अगली पीढ़ी की सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम मिलने के बाद 5जी नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सकेगा। भारती एयरटेल ने नेटवर्क क्षमता और ग्राहकों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए यह ठेका दिया है। एयरटेल ने इन नौ दूरसंचार सर्किलों में नोकिया की सिंगल रेडियो एक्सेस नेटवर्क (एसआरएएन) प्रौद्योगिकी के लिए कई वर्षों का समझौता करने की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक इस ठेके का मूल्य करीब 7,500 करोड़ रुपये है।
28 Apr, 20 08:57 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस से अब तक 14 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दिनों वृन्दावन के संयुक्त चिकित्सालय में इलाजरत 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। नमूने की मिली रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई । इसी अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड ब्वॉय में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पृथक-वास वार्ड में तैनात सभी चिकित्सकों तथा कर्मियों की जांच कराने का निर्णय लिया है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘‘वृन्दावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक महिला मधुमेह का इलाज करा रही थीं। बीते दिन शुगर लेवल बढ़ जाने से उनकी मृत्यु हो गई। तीन दिन पूर्व उनसे लिए गए नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट आने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। उनका बीती रात ही सावधानी पूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया था।’’
28 Apr, 20 08:21 PM
वरिष्ठ पत्रकार आनंद राणा को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने राणा की नियुक्ति को गजट ऑफ़ इंडिया में अधिसूचित कर दिया है। राजधानी दिल्ली स्थित सूचना भवन में पीसीआई के चेयरमैन एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में गत 24 फरवरी को राणा की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा समय से कार्यरत आनंद राणा पिछले कई सालों से हरिभूमि के दिल्ली संस्करण की बागडोर संभाल रहे हैं।
28 Apr, 20 08:20 PM
महाराष्ट्र के पुणे जिले में 28 वर्षीय आईटी पेशेवर ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रसून कुमार झा ने वाकड़ इलाके में मंगलवार दोपहर दो बजे इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वाकड़ पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “वह हिंजेवाड़ी में एक आईटी कंपनी में काम करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है लेकिन जांच की जा रही है। हमने हादसे में मौत का मामला दर्ज किया है।”
28 Apr, 20 08:15 PM
मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में ‘एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) बीमारी के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान दो जुड़वां बच्चियों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ एस के शाही ने मंगलवार को बताया कि दोनों बहनों को 24 अप्रैल को गम्भीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। दोनों की उम्र चार साल थी। दोनों बहनें मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के चक्की रोशनपुर गाँव की थीं। एक महीने के भीतर इस अस्पताल में एईएस से यह तीसरी मौत है। अब तक 14 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं। 29 मार्च को तीन वर्षीय आदित्य कुमार की एईएस के कारण एसकेएमसीएच में मौत हो गई थी। शाही ने बताया कि एसकेएमसीएच में अभी तीन बच्चे भर्ती हैं और आठ बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं।
28 Apr, 20 08:15 PM
पिछले पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से केवल 10 मामलों में उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा, “ मंगलवार को कुल 282 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी जबकि शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है।”
28 Apr, 20 07:47 PM
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीश समेत सीमित लोग ही समारोह में उपस्थित थे । दत्ता ने भूषण धर्माधिकारी की जगह ली है, जो सोमवार को मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हो गए । राजभवन की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि न्यायमूर्ति दत्ता का जन्म नौ फरवरी 1965 को हुआ था। उन्होंने 16 नवंबर 1989 को वकालत के लिए पंजीकरण कराया । वह 22 जून 2006 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए । वह कलकत्ता उच्च न्यायालय, गौहाटी उच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में भी वकालत कर चुके हैं । वह केंद्र सरकार के वकील के तौर पर भी काम कर चुके हैं और पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के प्रभारी वकील पद पर भी रह चुके हैं ।
28 Apr, 20 07:47 PM
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रियों से कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के सामने अपार संभावनाएं हैं और राज्यों को इसका फायदा उठाना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी की पृष्ठभूमि में प्रसाद ने राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गई है। ये छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्रसाद ने कहा कि राज्यों ने आरोग्य सेतु एप की अत्यधिक सराहना की और उन्होंने भरोसा दिया कि फीचर फोन के लिए इसी तरह के समाधान का विकास होगा और उसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फेक न्यूज की निगरानी कर रहा है और उनसे सख्ती से निपटा जा रहा है।
28 Apr, 20 07:28 PM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने में ढिलाई बरत रहे हैं और संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे।
28 Apr, 20 07:28 PM
परिवार की झूठी शान की खातिर 19 साल की एक युवती की हत्या कर गुप्त रूप से शव का दाह संस्कार करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा इकाई से जुड़े एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार वालों को उसपर संदेह था। उन्होंने बताया कि 25-26 अप्रैल की दरम्यानी रात उसकी हत्या कर दी गयी । पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की पहचान सोली गांव के सतदेव, उसके बेटे स्वराज, बलविंदर कौर, गुरदीप सिंह और बीरामपुर गांव के लाला के तौर पर हुई है । युवती का चचेरा भाई गुरदीप सिंह राज्य पुलिस में कार्यरत है और पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा इकाई से संबद्ध है । गढ़शंकर थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोली के श्मशान में रविवार तड़के किसी का दाह संस्कार किया गया। पुलिस दल के साथ वह वहां पर पहुंचे और वहां से अस्थियां बरामद कीं । पुलिस ने बताया कि सोली के गुरदयाल सिंह की बेटी जसप्रीत कौर 22 अप्रैल से लापता थी।
28 Apr, 20 07:27 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आये जिसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 398 हो गयी है । प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 12 रिपोर्ट आयी । उन्होंने बताया कि इनमें से तीन मामले रिपीट हैं और नौ नये मरीजों में कोरोना वयरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है । उन्होंने बताया कि नौ नये मरीजों में वायरस की पुष्टि होने के साथ ही मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 398 पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आगरा में अब तक 64 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं जबकि इस वायरस की चपेट में आने से जिले में 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
28 Apr, 20 07:25 PM
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के जिला अदालत में वरिष्ठ टीवी पत्रकार रवीश कुमार के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा भारतीय दंड विधान की धाराएं 199, 153,153 ख , 298 ,504 के तहत रवीश के खिलाफ यह परिवाद दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई की तारीख मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने 14 मई को निर्धारित की है। ओझा ने रवीश के खिलाफ कोरोना बीमारी को लेकर सरकार के खिलाफ उन्माद फैलाने एवं सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टीवी पर एंकरिंग के दौरान रवीश ने कहा था कि सरकार, कोरोना को लेकर अपनी लापरवाही छुपाने के लिए जमात व चीन का नाम ले रही है।
28 Apr, 20 07:23 PM
भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने अपना एक या उससे अधिक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में देने का निर्णय किया है। आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि यह कुल राशि 7.30 करोड़ रुपये होगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने ‘आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) बनाया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर से मदद भेजी जा रही है। केंद्रीय बैंक ने कहा उसके कर्मचारियों ने भी इस कोष में दान देने का निर्णय किया है। वह अपने एक या उससे अधिक दिन का वेतन इस कोष के लिए देंगे। कर्मचारियों की ओर से कुल 7.30 करोड़ रुपये इस कोष में दिए जाएंगे।
28 Apr, 20 07:22 PM
रांची में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे बड़े हॉटस्पॉट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) हिंदपीढ़ी इलाके की पूरी सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपने के बाद मंगलवार को उसके सहित रांची के सभी निषिद्ध क्षेत्र में आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी। रांची में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के बाद आज रांची में 15 माइक्रो निषिद्ध क्षेत्र बनाये गये हैं। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि हिंदपीढ़ी निषिद्ध क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंप दी गई। इसमें में तीन पाली में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। जिससे पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इस सिलसिले में उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश जारी किये। उपायुक्त ने उपस्थित सीआरपीएफ के अधिकारियों से कहा कि हिंदपीढ़ी निषिद्ध क्षेत्र रांची का हॉटस्पॉट बन चुका है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हिंदपीढ़ी में सबसे ज्यादा है। पूरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आवाजाही की इजाजत नहीं है।
28 Apr, 20 06:58 PM
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान घर में लूडो के खेल में हार जाने के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। यह घटना है, गुजरात के वडोदरा की, जहां एक महिला ने अपने पति को इसलिए लूडो खेलने के लिए राजी किया, ताकि लॉकडाउन के दौरान वह घर के भीतर ही रहे। लेकिन यह प्रयास उस महिला के लिए खतरनाक साबित हुआ, क्योंकि उसका पति हर बार हारने के बाद उसकी कथित रूप से पिटाई करता था, जिससे उसके रीढ की हड्डी में गंभीर चोट आयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताहांत में सामने आई जब वेमाली इलाके कर रहनेवाली महिला ने घरेलू हिंसा के पीड़ितों के लिए निर्धारित ‘अभयम’ हेल्पलाइन पर फोन किया। महिला ने कहा कि उसके पति ने उस पर गंभीर हमला किया है। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने अपने पति को घर के अंदर रखने के लिए मोबाइल फोन पर उसे लूडो खेलने के लिए कहा था। अधिकारी ने कहा कि पति जब-जब खेल में अपनी पत्नी से हारता, तब-तब वह अपनी पत्नी को पीटने लगता, जिससे महिला की रीढ़ में गंभीर चोटें आ गईं।
28 Apr, 20 06:52 PM
केरल से प्रेरणा लेते हुए अगरतला नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने कोविड-19 की जांच के लिए सचल वाहन की शुरुआत की है। इस वाहन में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा शीशे के परत के अंदर से लार के नमूने एकत्र किए जाएंगे जिससे वे कोरोना वायरस के संपर्क में ना आएं। एक वरिष्ठ एमसी अधिकारी ने कहा कि उत्तरपूर्वी क्षेत्र में इस तरह का जांच वाहन अपने आप में ही अनोखी पहल है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा कि यह तीन पहिया वाहन संकरी गलियों से भी गुजर है और आसानी से नमूने एकत्र करने की सुविधा प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पर खर्च में भी कटौती होगी। एएमसी आयुक्त डॉ शैलेश कुमार यादव ने कहा कि त्रिपुरा के अस्पतालों में कोविड-19 का कोई भी मरीज नहीं मिलने के बाद त्रिपुरा संक्रमणमुक्त क्षेत्र ये ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन कोविड-19 सचल वाहनों की मदद से औचक सामुदायिक जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘अगरतला स्मार्ट सिटी परियोजना ने कोविड-19 की जांच के लिए नमूने एकत्र करने के लिए एक सचल वाहन तैयार कर इसे पश्चिम त्रिपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दिया है।
28 Apr, 20 06:14 PM
ब्रिटेन में खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने का झूठ बोलने और पुलिस पर थूकने वाले भारतीय मूल के 23 वर्षीय युवक को आठ महीने की जेल की सजा सुनायी गई है। दक्षिणी लंदन के क्रोएडोन निवासी करण सिंह को क्रोएडोन क्राउन अदालत में हुई सुनवाई के बाद आपातकालीन कर्मियों पर हमले, अभद्र व्यवहार और प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने समेत कई मामलों में दोषी करार दिया गया। दरअसल, 14 मार्च को जब बिना वर्दी के पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सिंह को क्रोएडोन में कार में बैठे देखा। उन्होंने उसकी पहचान ड्राइविंग के अयोग्य करार दिये जा चुके व्यक्ति के रूप में की, लिहाजा वे कार के पास गए और उससे बात की। सिंह ने इस बात से इनकार कर दिया कि उसे अयोग्य करार दिया जा चुका है और कहा कि उसे उसका लाइसेंस वापस मिल गया है। अधिकारी जब सिंह से बात कर रहे थे तो उन्हें उसके और कार के भीतर से भांग की दुर्गंध आई। इसके बाद जब अधिकारियों ने उससे दुर्गंध के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह भांग का सेवन कर रहा है।
28 Apr, 20 06:13 PM
उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करके कोविड-19 महामारी संकट मे लॉकडाउन के दौरान वकीलों की आर्थिक मदद के लिये एक समान राष्ट्रीय नीति बनाने का अनुरोध किया गया है। यह याचिका अधिवक्ता अभिनव रामकृष्ण ने दायर की है। उन्होंने याचिका में अधिवक्ता कल्याण कोष कानून, 2001 के तहत ‘समान राष्ट्रीय स्तर योजना’ तैयार करने का निर्देश देने का अनुरोध न्यायालय से किया है। याचिका में यह सवाल उठाया गया है कि क्या वकीलों को काम और आमदनी के नुकसान को देखते हुये पोषण के लिये एक बार मामूली सी राशि देने के विभिन्न राज्यों की बार काउन्सिल के फैसले को गरिमामय व्यवहार माना जा सकता है या नहीं और क्या यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन नहीं है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि विधि एवं न्याय मंत्रालय वकीलों के सामने आ रही कठिनाई के दौरान ‘मूक दर्शक’ बना हुआ है और उसने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि देश में प्रभावी न्यायिक व्यवस्था स्थापित करना उसकी मुख्य जिम्मेदारी है। याचिका में दलील दी गयी है कि देशभर के वकील हर बार वकालतनामा दाखिल करते समय कल्याण कोष के लिये धन देते हैं परंतु कोविड-19 महामारी जैसी अप्रत्याशित स्थिति में सभी राज्य बार काउन्सिल से अपेक्षा की जाती है कि वे इस कल्याण कोष में जमा राशि के बारे में स्थिति साफ करें।
28 Apr, 20 06:11 PM
केरल उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती के राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार को दो महीने के लिए रोक लगा दी। न्यायमूर्ति बी कुरियन थॉमस ने सरकार के फैसले को चुनौती देनी वाली विभिन्न याचिकाओं पर विचार करते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया। ये याचिकाएं कर्मचारियों और उनके संगठनों द्वारा दायर की गयी हैं। सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि अगले पांच महीनों तक हर महीने राज्य सरकार के कर्मचारियों का छह दिनों का वेतन काटा जाएगा। आदेश में कहा गया था कि यह राज्य के स्वामित्व वाले सभी उद्यमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अर्ध-सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों आदि के कर्मचारियों पर लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया था कि मंत्रियों, विधायकों, विभिन्न बोर्डों, स्थानीय निकायों, आयोगों के सदस्यों को एक वर्ष तक 30 प्रतिशत कम वेतन मिलेंगे।
28 Apr, 20 06:02 PM
महाराष्ट्र का सचिवालय चार कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के मद्दनेजर अगले दो दिनों तक बंद रहेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार के एक विभाग के प्रभावित कर्मचारियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अतिरिक्त सचिव (सेवा), सामान्य प्रशामन सीताराम कुंते ने एक परिपत्र में कहा कि मंत्रालय (सचिवालय) सफाई के लिए 29 और 30 अप्रैल को बंद रहेगा। अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पूरी इमारत की सफाई कराने का ऐलान किया है। मंत्रालय में, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से, न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है।
28 Apr, 20 05:50 PM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के जैनपुरा इलाके के मेलहोरा में सुरक्षा बलों की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरु हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुई गोलीबारी की। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ चल रही थी। उन्होंने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और आगे की जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
28 Apr, 20 05:50 PM
श्रीनगर में मंगलवार को एक वृद्ध महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो जाने से जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं। इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 546 मामले सामने आए हैं जिनमें 164 मरीज ठीक हो चुके हैं।
28 Apr, 20 05:42 PM
28 Apr, 20 05:42 PM
28 Apr, 20 05:36 PM
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने मंगलवार को कहा है कि यदि कमजोर वृद्धि अथवा वित्तीय मानदंडों में ढील से भारत के वित्तीय परिदृश्य की स्थिति बिगड़ती है तो भारत की सावरिन रेटिंग दबाव में आ सकती है। फिच ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये भारत सरकार वित्तीय क्षेत्र में नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा कर सकती है। ऐसी स्थिति में उसकी भारत की रेटिंग का आकलन संकट बाद के परिवेश और उस दौरान अपनाई जाने वाली संभावित मध्यमकालिक वित्तीय कार्ययोजना के आधार पर किया जायेगा। फिच ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘भारत की वृद्धि दर कम रहने अथवा नये वित्तीय प्रोत्साहनों से यदि वित्तीय परिदृश्य में स्थिति बिगड़ती है तो सावरिन रेटिंग पर दबाव बढ़ सकता है। इस मामले में यह गौर करने वाली बात है कि जब इस संकट की शुरुआत हुई थी तब भी भारत के सामने वित्तीय क्षेत्र में सीमित गुंजाइश ही थी।’’ रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि महामारी के नियंत्रण में आने के बाद सरकार अपनी राजकोषीय नीतियों को फिर से कड़ा कर सकती है लेकिन भारत का रिकार्ड इस मामले में बहुत अच्छा नहीं रहा है।
28 Apr, 20 05:35 PM
केरल के इडुक्की जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी। इडुक्की एक लोकप्रिय पर्यटनस्थल है और यह तमिलनाडु की सीमा से लगा हुआ है। 26 अप्रैल से यहां कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई जब एक ही दिन में छह लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए। सोमवार को चार और मंगलवार को तीन मामले सामने आए। बिजली मंत्री एम एम मणि ने सुबह जिले के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि जिले में लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाएगा।
28 Apr, 20 05:34 PM
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद के लिए तुर्की ने विमान से व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) की खेप भेजी है। तुर्की ने सेना के एक मालवाहक विमान के जरिए यह खेप मंगलवार को अमेरिका रवाना की। एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि तुर्की ने 5,00,000 सर्जिकल मास्क, 4,000 पीपीई, 2,000 लीटर कीटाणुनाशक, 1,500 चश्मे और 400 एन-95 मास्क भेजे हैं। तुर्की अब तक यही खेप ब्रिटेन, इटली और स्पेन समेत 55 देशों को भी भेज चुका है। तुर्की का यह कदम प्रत्यक्ष तौर पर संकट के समय वैश्विक स्तर पर मदद करके अपने मानवीय छवि को सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम है। तुर्की में अमेरिका के राजदूत डेविड सैटरफिल्ड ने इसके लिए अंकारा का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सरकार की तरफ से नाटो सहयोगी तुर्की का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस खेप को संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी हासिल करेगा।
28 Apr, 20 05:11 PM
कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रतिबंध और भी कड़े किए जा रहे हैं ताकि वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाई जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घाटी में लोगों की आवाजाही और जमावड़े पर लगा प्रतिबंध 41वें दिन में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ज्यादातर स्थानों के मुख्य मार्ग बंद कर दिए हैं और जगह-जगह अवरोधक लगा दिए हैं। प्रशासन ने कहा कि प्रतिबंध से सिर्फ डॉक्टरों समेत आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को ही छूट दी गई है। इसके अलावा सिर्फ वैध पास वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अति संक्रमण वाले या ‘रेड जोन’ को बंद कर दिया गया है ताकि मानक व्यवस्था का पालन हो सके। उन्होंने बताया कि घाटी में बाजार बंद हैं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद हैं। सिर्फ जरूरी सामान या दवाईयों से भरे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति है। जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 546 है। अब तक सात मरीजों की मौत हुई है और 164 स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 66,000 से ज्यादा लोगों को पृथक रखा गया है।
28 Apr, 20 04:42 PM
गुजरात के सूरत से 150 प्रवासियों को निजी बसों में ओडिशा जाने की इजाजत देने के एक दिन बाद, प्रशासन ने 36 कामगारों के एक समूह को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जाने की अनुमति दे दी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च को लॉकडाउन के लागू होने के बाद से विभिन्न राज्यों के हजारों प्रवासी सूरत और गुजरात के अन्य शहरों में फंस गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (श्रम और रोजगार) विपुल मित्रा ने एक बयान में बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी बसें लगाकर पिछले तीन दिनों में लगभग 4500 प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान और मध्य प्रदेश में उनके मूल स्थानों पर भेजा है। उन्होंने बताया कि गुजरात के 158 शिविरों में रह रहे राजस्थान के 2314 मजदूरों को 27 अप्रैल को राज्य परिवहन की 84 बसों में उन्हें उनके मूल स्थान भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस में चढ़ने से पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया। मित्रा ने बताया कि इसी तरह से 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश से 2,300 श्रमिकों को राज्य परिवहन की करीब 100 बसों में उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजा गया।
28 Apr, 20 04:41 PM
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में जुटे चिकित्सा कर्मियों के लिए जरूरी पीपीई किट राजस्थान के आदिवासी बहुल सागवाड़ा में भी बन रही हैं। यहां कि एक कंपनी हर दिन 2000 किट बना रही है और इस काम में लगे ज्यादातर श्रमिक आदिवासी हैं। इनमें से लगभग आधी आदिवासी महिलाएं हैं। कंपनी ‘जील सीजनलवियर’ के निदेशक रोहित त्रिवेदी ने बताया कि सरकार से आर्डर मिलने के बाद कंपनी ने दस दिन पहले पीपीई कवरऑल किट बनानी शुरू की थीं। पहले हर दिन 900 किट बन रही थीं अब इसे बढ़ाकर 2000 प्रतिदिन कर दिया गया है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत सरकार की ओर से एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के जरिए कंपनी को एक लाख किट का आर्डर मिला है जिसे वह जितना जल्दी हो सकेगा पूरा करने की कोशिश करेगी। कंपनी ने दस दिन पहले किट बनानी शुरू की थीं। पहले वह 900 किट प्रतिदिन बना रही थी जिसे अब बढ़ाकर 2000 किट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा एक आदिवासी बहुल इलाका है।
28 Apr, 20 04:39 PM
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित हजूर साहिब गुरुद्वारे को अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि वहां से पंजाब लौटे कुछ तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। गुरुद्वारे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन नियमित अंतराल पर परिसर को संक्रमण-मुक्त कर रहा है और सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाने के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में नांदेड़ से पंजाब लौटे आठ सिख तीर्थयात्रियों को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। पांच श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन के हैं जबकि तीन कपूरथला के रहने वाले हैं। गुरुद्वारा अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम हर तरह से देखभाल कर रहे हैं। परिसर के हर कोने को नियमित अंतराल पर संक्रमण-मुक्त किया जा रहा है। सेाशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जा रहा है। हमारी अपनी पृथकवास सुविधा भी है।’’ उन्होंने कहा कि तीन व्यक्ति पहले से ही यहां पृथकवास में रह रहे हैं। नांदेड़ के गुरुद्वारा हजूर साहिब में माथा टेकने आए पंजाब के करीब 4,000 तीर्थयात्री लॉकडाउन के कारण फंस गए थे। अब, उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद पंजाब भेजा जा रहा है।
28 Apr, 20 04:15 PM
ट्रांसजेंडर समुदाय के 2,000 से अधिक लोगों ने गृह, वित्त एवं सामाजिक न्याय के केंद्रीय मंत्रालयों को मंगलवार को पत्र लिखकर, अपने समुदाय के लिए विशेष पैकेज की मांग की जिसके पास लॉकडाउन के बीच “आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है और वह दिहाड़ी मजदूरों जितना ही कमजोर है।” इन लोगों ने सरकार से स्थिति सामान्य होने तक प्रत्येक ट्रांसजेंडर (किन्नर) व्यक्ति को हर महीने कम से कम 3,000 रुपये की मदद देने का आग्रह किया है। मंत्रालयों को लिखे गए उनके पत्र में कहा गया है, “यह इसलिए जरूरी है क्योंकि ज्यादातर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, ज्यादातर राज्यों में उन्हें पेंशन नहीं मिलती है और कई ट्रांसजेंडर व्यक्ति किराए के घरों में रहते हैं।” उन्होंने सरकार से किन्नरों समेत सभी जरूरतमंद नागरिकों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को सर्वव्यापी बनाने की भी अपील की। पत्र में कहा गया, “एक आदेश जारी करें जिसमें यह अनिवार्य किया जाए कि किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति को किराया देने के लिए मजबूर न किया जाए या किराया नहीं देने पर उनके मकान मालिकों द्वारा उन्हें घर से नहीं निकाला जाना चाहिए।”
28 Apr, 20 04:15 PM
एक्सिस बैंक ने मैक्स समूह की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का फैसला किया है। बैंक अभी इस बीमा कंपनी में करीब एक प्रतिशत का हिस्सेदार है। सूत्रों ने कहा कि बैंक को अतिरिक्त शेयरों के लिए मैक्स फाइनेंसियल सर्विसिज (एमएफएस) को 1,600 करोड़ रुपये देने होंगे। एमएफएस मैक्स लाइफ की होल्डिंग कंपनी है। इस तरह इस बीमा उपक्रम का कुल मूल्य 5,000 करोड़ रुपये आंका गया है। एक्सिस बैंक इस बीमा कंपरी के उत्पादों को बेचने वाला सबसे बड़ा बैंकिंग भागीदार है। जानकारी के मुताबिक मैक्स लाइफ के कुल राजस्व में 54 प्रतिशत राजस्व बैंक के जरिये बिकने वाले उत्पादों से होने वाली आय का रहता है। कंपनियों द्वारा मंगलवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि एक्सिस बैंक, मैक्स फाइनेंसियल सविर्सिज और मैक्स लाइफ के निदेशक मंडलों ने 27 अप्रैल को इस सौदे को मंजूरी दी।
28 Apr, 20 04:12 PM
झारखंड की राजधानी रांची के कोरोना वायरस हॉटस्पाट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) बने हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मंगलवार सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो कंपनियां तैनात कर दी गयी। रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक ए वी होमकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आज सुबह हिंदपीढ़ी इलाके में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गयीं। केन्द्रीय बल के जवानों ने पूरे इलाके में फ्लैगमार्च कर वहां की पूरी सुरक्षा संभाल ली। इस इलाके से किसी को कहीं भी आने-जाने की छूट नहीं दी जायेगी। राजधानी रांची के 75 में से 62 मामले सिर्फ हिंदपीढ़ी इलाके से मिलने के बाद राज्य सरकार ने यहां लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए सीआरपीएफ की तैनाती करने का निर्णय सोमवार को किया था। इस फैसले के बारे में सोमवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक एम वी राव ने जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यकता है, अतः राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी जायेगी।
28 Apr, 20 04:11 PM
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 1346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन का छत्तीसगढ़ में सख्ती से पालन किया जा रहा है। लॉडाउन लागू होने के बाद इसका उल्लंघन करने पर अब तक राज्य में एक हजार 549 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (एफआईआर) की गई है, वहीं एक हजार 346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दो हजार 294 वाहन जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लॉकडाउन जैसे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और उसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
28 Apr, 20 04:05 PM
देश भर में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादक कंपनियों की देनदारी फरवरी के अंत में कुल 92,693 करोड़ रुपये थी। यह बकाया पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 31 प्रतिशत ज्यादा है। यह स्थिति इस क्षेत्र में कंपनियों पर बढ़ते वित्तीयतनाव को दर्शाती है। सरकारी वेब पोर्टल प्राप्ति (उत्पादकों के चालान में पारदर्शिता लाने के लिए बिजली खरीद में भुगतान सत्यापन और विश्लेषण) के मुताबिक फरवरी 2019 में डिस्कॉम पर बिजली उत्पादन कंपनियों का कुल 70,706 करोड़ रुपये बकाया था। इस पोर्टल की शुरुआत बिजली खरीद फरोख्त में पारदर्शिता लाने के लिए मई 2018 में हुई थी। इसके मुताबिक फरवरी 2020 के अंत में ₨60 दिन से अधिक समय से लंबित बकायों की कुल राशि 80,616 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल के इसी महीने में 53,703 करोड़ रुपये थी। बिजली उत्पादन कंपनियां डिस्कॉम को बिल का भुगतान करने के लिए 60 दिनों का समय देती हैं। इसके बाद देनदारी बकाया राशि में बदल जाती है और इसमें ब्याज जुड़ने लगता है।
28 Apr, 20 04:04 PM
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को दिल्ली- चिल्ला सीमा जांच चौकी सहित जनपद के कई जांच चौकी व बैरियर का औचक निरीक्षण किया। जांच चौकी पर धूप में खड़े होकर जांच कर रहे उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस के जवानों को उन्होंने जूस पिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस के जवानों से कहा कि वे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाएं तथा लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करवाएं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने को कहा गया है। ड्यूटी के समय सुरक्षा हेतु उन्हें जो सुरक्षा उपकरण चाहिए जैसे कि मास्क, वाइजर, सेनेटाइजर, ग्लव्स आदि वे उसे प्राप्त कर, उनका प्रयोग करें। उन्होंने जांच चौकी से निकलने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिये।
28 Apr, 20 04:04 PM
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित चौथे मरीज की पुष्टि हुई है। नरैनी कस्बे के रहने वाले 26 वर्षीय युवक की मंगलवार को आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले तीन संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं। बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि यह युवक 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले अपने छह साथियों के साथ मुंबई से बांदा के नरैनी कस्बा लौटा था और जांच कराने खुद मेडिकल कॉलेज आया था। यादव ने बताया कि जांच में यह संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और उसके संपर्क में कितने लोग आए, इसकी खोजबीन की जा रही है। यादव ने बताया कि इसके पहले ठीक होने पर तीन संक्रमित मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
28 Apr, 20 04:00 PM
जालौन जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है । जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने मंगलवार को बताया कि 25 अप्रैल को जिला चिकित्सालय उरई में तैनात एक चिकित्सक की रिपोर्ट से उसके संक्रिमत होने की पुष्टि के बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए थे । अख्तर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सक की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । तत्पश्चात चिकित्सक के संपर्क में 36 लोगों के आने की पुष्टि हुई । उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को इन सभी 36 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए । उनमें से 30 लोगों की 27 अप्रैल को उनके संक्रमणरहित होने की रिपोर्ट आई। मंगलवार सुबह शेष छह लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें पीएल कमला मेमोरियल नर्सिंग होम में ओटी मैनेजर के पद पर नियुक्त एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया । अख्तर ने बताया कि इस प्रकार जनपद में कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीजों की पुष्टि हुई है । ओटी मैनेजर के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में भेज कर उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं ।
28 Apr, 20 04:00 PM
सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले शयन गृहों (डोर्मेट्री) में रह रहे विदेशी कामगारों से संबंधित है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। ये शयन गृह देश में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नये रोगियों में केवल आठ ही सिंगापुरी या स्थाई निवासी (विदेशी) हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,951 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को संक्रमित पाए गए 528 रोगियों में भी अधिकतर संख्या शयन गृहों में रह रहे विदेशी नागरिकों की है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। सिंगापुर में शयन गृहों में कुल 3,23,000 लोग रहते हैं, जिनमें से लगभग 3.77 प्रतिशत यानि 12,183 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
28 Apr, 20 03:59 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल में हुए हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियां इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएंगी। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने यह निर्देश दिया। पीठ ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस भी जारी किये तथा उन्हें इस याचिका पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि दंगों से संबंधित मामलों में कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान भी गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इस्लामिक विद्वानों के एक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद नामक संगठन ने यह याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने की जरूरत है। इसके बाद भी पुलिस दिल्ली दंगों से संबंधित अपराध की जांच के बहाने लोगों को गिरफ्तार कर रही है। अधिवक्ता मोहम्मद तैय्यब खान के माध्यम से दायर इस याचिका में यह दलील भी दी गयी है कि अगर इस पर ध्यान नही दिया गया दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जेलों में भीड़ कम करने के शीर्ष अदालत के आदेश को "विफल" कर देगी।
28 Apr, 20 03:58 PM
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों एवं कोयामबेडू बाजार में फल बेचने वाले एक व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने चेन्नई में इलाकों को संक्रमणमुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू किया है और इन तीन नये मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1940 हो गये हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नंगमबक्कम थाने से संबद्ध एक कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। तमिलनाडु में कोयंबटूर और अन्य शहरों में पहले ही कुछ पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक , कोयामबेडू सब्जी,फल एवं फूल थोक बाजार में एक फूल विक्रेता में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 809 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था।
28 Apr, 20 03:57 PM
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में ढील दिये जाने की संभावना देखते हुये राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के कार्यालय में चार मई से अध्यक्ष, सदस्य और अधिकारियों (उप रजिस्ट्रार और ऊपरी स्तर के) की शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी। अधिकरण ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। अधिकरण के अनुसार इसके शेष कर्मचारियों में से 33 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आएंगे जैसा कि समय-समय पर अधिसूचित किया गया है। इस बारे में उनको अवगत कराया जाएगा। एनजीटी द्वारा जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक सभी अनुभाग के प्रमुख/प्रभारी कार्यालय आने वाले ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करेंगे । हालांकि, फोन और संवाद के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर उन्हें हमेशा उपलब्ध रहना होगा और जरूरत पड़ने पर कार्यालय में आना होगा। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘वकीलों/जनता/वादियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विचार करते हुए कोरोना वायरस के मद्देनजर हालात ठीक होने तक एनजीटी की पीठों का न्यायिक काम केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा ।
28 Apr, 20 03:37 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बातचीत की और कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक एवं स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में, दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग को महत्वपूर्ण बताया । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ कोविड-19 महामारी पर चर्चा की । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक एवं स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में, भारत और इंडोनेशिया के बीच करीबी सहयोग महत्वपूर्ण होगा । गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ समय से दुनिया के विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों के साथ, इस संकट और इससे निपटने के उपायों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं ।
28 Apr, 20 03:27 PM
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिला मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 34 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर की 23 और 30 वर्षीय दो महिला मरीजों की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट ठीक आने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई । अधिकारियों ने बताया कि शेष सभी तीन रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का आईसीएमआर के नियम के अनुसार इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोगियों में से एक एम्स रायपुर का नर्सिंगकर्मी भी है। नर्सिंग अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।
28 Apr, 20 03:27 PM
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद के लिए तुर्की ने विमान से व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) की खेप भेजी है। तुर्की ने सेना के एक मालवाहक विमान के जरिए यह खेप मंगलवार को अमेरिका रवाना की। एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि तुर्की ने 5,00,000 सर्जिकल मास्क, 4,000 पीपीई, 2,000 लीटर कीटाणुनाशक, 1,500 चश्मे और 400 एन-95 मास्क और 500 चेहरा सुरक्षित रखने वाले कवच भेजे हैं। तुर्की अब तक यही खेप ब्रिटेन, इटली और स्पेन समेत 55 देशों को भी भेज चुका है। तुर्की का यह कदम प्रत्यक्ष तौर पर संकट के समय वैश्विक स्तर पर मदद करके अपने मानवीय छवि को सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम है।
28 Apr, 20 03:24 PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रांतों को शैक्षणिक वर्ष खत्म होने से पहले अपने पब्लिक स्कूलों को फिर से खोलने पर “गंभीरता से विचार” करना चाहिए, हालांकि कई प्रांत पहले ही कह चुके हैं कि गर्मियों या पतझड़ के मौसम से पहले स्कूल खोलना छात्रों के लिए असुरक्षित है। ट्रंप ने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने समेत अन्य विषयों पर सोमवार को गवर्नरों के साथ हुई चर्चा के बाद ये टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “आपमें से कुछ लोग स्कूल खोले जाने के बारे में विचार कर रहे होंगे क्योंकि कई लोग चाहते हैं कि स्कूल खुल जाएं। यह कोई बड़ा विषय नहीं है, बच्चों ने इस आपदा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।” उपराष्ट्रपति माइक पेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह कुछ ऐसा है “जिसपर उन्हें गंभीरता से विचार करना चाहिए और हो सके तो इसे चालू भी कर देना चाहिए।” समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त रिकॉर्डिंग के मुताबिक किसी भी गवर्नर ने इस सुझाव पर प्रतिक्रिया नहीं दी। ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहा है।
28 Apr, 20 03:17 PM
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े जांच उपकरण विदेश से मंगाते समय पूरी सावधानी बरते । मायावती ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान नयी दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए विदेश से मंगाये गये सामान में भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ''जैसा कि विदित है कि केन्द्र में कांग्रेस के राज में हुये दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स की तैयारी में खासकर विदेशों से मंगाये गये सामान में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ था। साथ ही गरीब दलितों के कल्याण हेतु स्पेशल कम्पोनेट प्लान का भी पैसा डाइवर्ट करके इसी पर अनुचित तौर पर खर्च कर दिया गया था।'' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ''अतः केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार को सबक सीखकर कोरोना बीमारी की विशेषकर जाँच से जुड़े टेस्टिंग उपकरणों आदि को विदेशों से मंगाते समय जरूर पूरी-पूरी सावधानी बरतनी चाहिये ताकि कोरोना प्रकोप से लड़ाई किसी भी प्रकार कमजोर न पड़े। बीएसपी की यह माँग व अपील भी है।’’ मायावती का यह बयान कोविड-19 से निपटने के लिए उपकरणों की खरीद में मुनाफाखोरी के आरोपों के संदर्भ में है ।
28 Apr, 20 03:04 PM
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शराब चोरी कर उसे बेचने के बढ़ते मामलों की जांच और शीतकालीन राजधानी में शराब की दुकानों का ऑडिट करने के लिए टीमों का गठन करने का आदेश दिया है। खबरों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जम्मू में बाजारों में शराब अधिक कीमत में बेची जा रही है। उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू ने एक आदेश में कहा, ‘‘ ऐसी खबरें हैं कि लॉकडाउन के दौरान कई शराब की लाइसेंस प्राप्त दुकानों से बढ़ी मात्रा में शराब निकाली जा रही है।’’ आबकारी आयुक्त द्वारा छह अप्रैल और 10 अप्रैल को जारी किए गए आदेशों के अनुसार, शराब की दुकानें और व्यापारी तब तक अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे, जब तक उन्हें विशिष्ट आदेश नहीं मिलते। डीसीई ने कहा, ‘‘ स्टॉक (दुकान में मौजूद शराब) की जांच करने के लिए, तत्काल टीमों का गठन करने और दुकानों और विक्रेताओं के स्टॉक की जांच करने का आदेश दिया गया है।’’
28 Apr, 20 03:03 PM
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर के केंद्रीय जेल के नौ और कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। नये मामलों के बाद जेल में महज 14 दिन के अंतराल में इस महामारी की जद में आये लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 पर पहुंच गया है जिनमें दो जेल प्रहरी भी शामिल हैं। केंद्रीय जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "जेल के मुख्य परिसर से पहले ही पृथक कर एक अस्थायी कारागार में रखे गये 124 कैदियों में से नौ लोग जांच में कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं। इन कैदियों को स्क्रीनिंग के दौरान महामारी के लक्षण पाये जाने पर अलग किया गया था।" भांगरे ने बताया, "अब तक हमारे जेल के कुल 17 कैदियों और दो प्रहरियों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है।" उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन को संदेह है कि शहर के चंदन नगर में सात अप्रैल को कर्फ्यू ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक पर पथराव के आरोपियों में शामिल 58 वर्षीय व्यक्ति के सींखचों में बंद होने के बाद इस उच्च सुरक्षा वाले कारागार में संक्रमण फैला। भांगरे ने बताया कि पथराव के मामले में 58 वर्षीय व्यक्ति का बेटा भी आरोपी भी है। पुलिस ने 25 साल के इस शख्स को मामले में तीन अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर जबलपुर के जेल भेज दिया था।
28 Apr, 20 02:55 PM
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के वास्ते लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रात-दिन काम कर रहे अपने कर्मियों के परिवार के सदस्यों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि पुलिस ने एसटीडी सुविधा के साथ '011-27491208' हेल्पलाइन नंबर की सोमवार को शुरुआत की। इस पर दिल्ली पुलिस अधिकारियों के परिवार वाले उनका (कर्मियों का) हाल-चाल जान सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मी जहां कारोना वायरस के खिलाफ अस्पतालों में लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं पुलिस कर्मी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर तैनात हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परेशानी की इस घड़ी में यह हेल्पलाइन नम्बर पुलिस कर्मियों के परिवार तक उनकी जानकारी पहुंचाने के एक अतिरिक्त स्रोत के तौर पर काम करेगा। दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के परिवार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार आदी राज्यों में रहते हैं।
28 Apr, 20 02:40 PM
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने क्षेत्रीय कार्यालयों को सीमाशुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवाकर इत्यादि से जुड़ी अपीलों की ऑनलाइन सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस संकट के बीच सामुदायिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सीबीआईसी ने सोमवार को निजी अपीलों की ऑनलाइन सुनवायी के दिशानिर्देश जारी किए। साथ ही कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम 1944 और वित्त अधिनियम 1994 के अध्याय पांच से जुड़े मामलों की सुनवायी भी इस माध्यम से की जा सकती है। बोर्ड ने कहा कि सरकार और लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों एवं परामर्श का पालन सुनश्चित करते हुए उसने मामलों की ऑनलाइन सुनवायी का निर्णय किया है। सीमाशुल्क अधिनियम 1962 के तहत किसी तरह की कार्रवाई के लिए निजी सुनवायी इस तरीके से की जा सकती है। अपील आयुक्त, निर्णय अधिकारी इत्यादि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस तरह सुनवायी कर सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों को दिए गए दिशानिर्देशों में बोर्ड ने साफ किया कि अपील वादी या प्रतिवादी को अपनी याचिका दायर करते समय ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निजी सुनवायी के लिए सहमति देनी होगी। उन्हें यह मंजूरी अपील या निर्णय अधिकारी के समक्ष किसी भी तरह की सुनवायी प्रक्रिया के समक्ष पेश करने से पहले देनी होगी।
28 Apr, 20 02:40 PM
मणिपुर सरकार ने राज्य के स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने को मंजूरी दे दी। लॉकडाउन की वजह से सरकार को अंतिम वार्षिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिक्षा आयुक्त (स्कूल) टी रंजीत सिंह ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष (2019-20) के लिए 11वीं कक्षा की परीक्षा नहीं हो पाएगी और छात्रों को आवधिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर 12वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर द्वारा आयोजित कक्षा 11 की परीक्षा पांच विषयों में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फरवरी के मध्य में रद्द कर दी गई थी। परिषद ने तब घोषणा की थी कि पांच विषयों की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।
28 Apr, 20 02:18 PM
वीजा संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए कोरोना वायरस से संक्रमित थाईलैंड के छह नागरिकों को स्वस्थ होने के बाद यहां अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को चेन्नई की पुजहल जेल में भेजा गया है। इन्हें जिले के पेरूनदुरई आईआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्होंने बताया कि सभी को सोमवार रात में पुलिस सुरक्षा के बीच पुजहल जेल भेजा गया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अस्पताल के पृथक वार्ड के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात रखे गए थे। स्थानीय तहसीलदार की शिकायत के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। थाईलैंड के इन नागरिकों के पास पर्यटक वीजा है और ये कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद भी इस्लामिक उपदेश के कार्य में लगे थे।
28 Apr, 20 02:02 PM
मुंबई पुलिस ने अपने 55 साल से ज्यादा उम्र और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित कर्मियों से छुट्टी पर जाने को कहा है ताकि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके। मुंबई में कोरोना वायरस से तीन कर्मियों की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विश्लेषण में सामने आया है कि तीन मृत पुलिस कर्मी और एक अन्य पुलिस कर्मी जिनका संक्रमण का इलाज चल रहा है, वे 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं। उन्होंने बताया, "इसे देखते हुए, हमने अपने उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की रक्षा करने का फैसला किया है - जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक है और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा गया है। " अधिकारी ने बताया, " उम्र के कारण, इन पुलिस कर्मियों को अधिक खतरा है। इसलिए, हम उन्हें इन दिनों के दौरान छुट्टी लेने की अनुमति दे रहे हैं।" महाराष्ट्र में अब तक, कोरोना वायरस से 20 अधिकारियों सहित कम से कम 107 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से अधिकतर मुंबई के हैं। मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की सोमवार को कोविड-19 से मौत हो गई। इसके अलावा, 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल की रविवार को बीमारी के कारण मौत हो गई, जबकि 57 वर्षीय कांस्टेबल ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
28 Apr, 20 02:01 PM
जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू) समूह के चेयरमैन उद्योगपति सज्जन जिंदल ने मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था को बचाने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के निष्क्रिय पड़ने से पहले हमें तत्काल जरूरी कदम उठाने होंगे। कोरोना वायरस संकट के चलते देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन (बंद) किया गया है। इससे देश की आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप पड़ गयी हैं। जिंदल ने कहा कि बंद की वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में भले ही मदद मिली हो, लेकिन हमें अनिवार्य तौर पर अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ हमें अर्थव्यस्था को निष्क्रिय होने से बचाने को लेकर जागने की जरूरत है। वरना अर्थव्यस्था को फिर से सक्रिय करने में बहुत वक्त लगेगा। अर्थव्यवस्था में मंदी देश के लिए भी खतरा है।’’ जिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे लिए तब तक परेशानी बना रहेगा जब तक उसका टीका नहीं ढूंढ लिया जाता।
28 Apr, 20 01:41 PM
कर्नाटक में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 520 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग ने कहा, ‘‘कल शाम से आज दोपहर तक 8 नए मामले सामने आए हैं।’’ अब तक राज्य में कोविड-19 के 520 मामलों की पुष्टि की गई है। विभाग ने अपनी मध्याह्न स्थिति रिपोर्ट में कहा, ‘‘इनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 198 लोग ठीक हो चुके हैं।’’ आठ नए मामलों में से, छह कलबुर्गी से हैं और ये सभी पहले से संक्रमित एक मरीज के संपर्क आये थे। इनमें से चार महिलाएं हैं। नए मामलों में एक व्यक्ति बेंगलुरु शहर का है, जबकि एक गडग से है।
28 Apr, 20 01:41 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की इमारत 48 घंटे के लिए सील कर दी गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है। नीति आयोग में परामर्शदाता आलोक कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नीति आयोग की इमारत ‘नीति भवन’ में काम करने वाले एक निदेशक स्तर के अधिकारी का कोरोना वायरस परीक्षण सही पाया गया। उन्हें अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रपट मंगलवार सुबह नौ बजे मिली। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया। कुमार ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को स्वयं पृथक होकर रहने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। इसलिए अभी हमने इमारत को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।’’
28 Apr, 20 01:15 PM
नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया । मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में जीटी रोड पर हिंदुस्तान एडेसिव के नाम से सेलो टेप बनाने की एक कंपनी है। इस कंपनी की फैक्टरी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी थी। उस समय फैक्टरी के अंदर 12 श्रमिक मौजूद थे। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि फैक्टरी के प्रबंधक गुरबचन सिंह के अनुसार लॉकडाउन की वजह से कुछ मजदूर फंस गए थे और वे लोग फैक्ट्री के अंदर ही रह रहे थे। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
28 Apr, 20 01:15 PM
ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना पेश की। कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर दैनिक प्रेसवार्ता में इस योजना की घोषणा की। हैनकॉक ने कहा, ‘‘कोई भी राशि किसी अपने की जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। सरकार शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’
28 Apr, 20 01:14 PM
रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) ने स्कूल, धार्मिक स्थल, कार्यस्थल, बार / रेस्तरां आदि खोलने के लिए नए दिशा-निर्देशों का एक मसौदा तैयार किया है। इनमें व्यवसायिक स्थानों पर विश्राम कक्ष बंद करना, रेस्तरां के डिस्पोजेबल मेनू और प्लेट रखने पर विचार करना, स्कूलों के छात्रों को कक्षाओं में ही खाना खाने के लिए कहना आदि शामिल है। ये नई संघीय योजनाओं में पेश की गई कुछ सिफारिशें हैं जो रेस्तरां, स्कूलों, गिरजाघरों और व्यवसायों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने में मदद करेंगी। सीडीसी ने यह सिफारिशें वाशिंगटन भेजी हैं। ट्रम्प प्रशासन के इसके सार्वजनिक करने से पहले इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। व्हाइट हाउस के अधिकारी पहले ही तीन चरणों में देश को खोलने की योजना की घोषणा कर चुके हैं। वहीं न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने रविवार को कहा था कि जो उद्योग दोबारा काम शुरू करना चाहते हैं वह राज्य को इस संदर्भ में योजना सौंपे।
28 Apr, 20 01:14 PM
कोरोना वायरस जांच के संबंध में व्हाइट हाउस ने नए दिशा-निर्देश जारी किए जिसका मकसद जांच की धीमी दर को लेकर उठ रहे सवालों से निपटना है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को ‘खोलने’ पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्हाइट हाउस के नए जांच लक्ष्यों के पर्याप्त होने के संबंध में आशंका जताई है। प्रशासन ने राज्यों में आने वाले सप्ताह में जांच दर बढ़ाने के लिए ‘खाका’ तैयार किया है। यह खाका एक तरह से इस बात की स्वीकृति है कि बार-बार सार्वजनिक स्तर पर बयान देने के बाद भी पिछले दो महीने में जांच क्षमता और उपलब्धता पर्याप्त नहीं थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि नए खाका का लक्ष्य है कि राज्य के पास कोविड-19 जांच के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो, कम से प्रत्येक महीने कुल जनसंख्या का 2.6 फीसदी के बराबर हो। ह आंकड़ा ऐसा है जिसको ज्यादातर राज्य पहले ही पूरा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि वैसे क्षेत्र जो वायरस से बेहद प्रभावित हैं, वे दुगुनी दर से जांच कर सकेंगे या उससे भी ज्यादा दर से कर सकते हैं। ट्रंप ने छह मार्च को अटलांटा में संवाददाताओं से कहा था कि ‘जो भी जांच कराना चाहते हैं, वे करा सकते हैं’ लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग रही है।
28 Apr, 20 01:13 PM
पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों में मंगलवार को मोर्टार से गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे, पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी और गोलाबारी की।” सोमवार को, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के मनकोटे इलाके को निशाना बनाया था।
28 Apr, 20 01:12 PM
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,259 तक पहुंच गई है। सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में लगातार पिछले चार दिन में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 31 है। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा राज्य में 258 तक पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में सबसे प्रभावित जिला कुर्नूल है जहां ताजा 40 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 332 है। गुंटूर जिले में 17 और कृष्णा जिले में 13 मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या क्रमश: 254 और 223 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि कुर्नूल में मंगलवार को 12 और गुंटूर में 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में अब कोविड-19 के कुल 970 सक्रिय मामले हैं।
28 Apr, 20 01:10 PM
बेंगलुरु में उन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को कोविड-19 की जांच में संक्रमित नहीं पाया गया, जिन पर गुस्साई भीड़ ने तब हमला कर दिया था, जब वे शहर के एक अल्पसंख्यक बहुल इलाके में कुछ लोगों को पृथक-वास में रखने के लिए गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए 126 उपद्रवियों में से पांच को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इससे न केवल पदरायणपुरा में डर पैदा हो गया, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों और रामनगर जिला कारागार के कर्मचारियों में भी इसको लेकर भय पैदा हो गया था, जहां उपद्रवियों को शुरू में रखा गया था। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने ट्विटर पर कहा, ‘‘...हममें से 100 से अधिक पुलिसकर्मी, जो पदरायणपुरा गए थे, उनके लिए राहत की बात है, उनकी कोविड-19 की जांच निगेटिव आई है। यह बेंगलुरुवासियों की दुआ है।’’
28 Apr, 20 01:10 PM
मैक्सिको सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया 31 वर्षीय भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में संक्रमित होने वाला पहला शख्स है। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (यूएस सीबीपी) ने बताया कि 23 अप्रैल को सीमा गश्ती एजेंट ने मैक्सिको के तीन नागरिकों और एक भारतीय को इस शक में पकड़ा कि वे कैलिफोर्निया के पास मैक्सिको की सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे हैं। सीबीपी के कार्यकारी आयुक्त मार्क मोरगन ने बताया कि मैक्सिको के नागरिक तो अपने देश लौट गए, लेकिन भारतीय को सीमा गश्ती केंद्र लाया गया। भारतीय की पहचान उजागर नहीं की गई है। उसमें फ्लू के लक्षण दिखे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे पृथकवास में रखा। उसकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई और इसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
28 Apr, 20 11:49 AM
महाराष्ट्र में कोरोना के 522 नए मामले आज सामने आए हैं, वहीं 27 लोगों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 8590 मामले आए हैं और मृतकों की संख्या 369 हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
28 Apr, 20 10:55 AM
बुलंदशहर में मंदिर के पास मिले दो पुजारियों के शव
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों के शव एक मंदिर के पास मिले हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों पुजारियों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पूरी खबर पढ़ें
28 Apr, 20 10:50 AM
केरल: तिरुवनंतपुरम में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है। इस शहर को अब हॉटस्पॉट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
28 Apr, 20 10:50 AM
मोहाली में मिला कोरोना का एक और केस, कुल पीड़ितों की संख्या यहां 64 हुई। इसमें से 27 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है।
28 Apr, 20 08:54 AM
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं जबकि 62 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। ये भारत में अब तक एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हैं।
28 Apr, 20 08:51 AM
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29435 हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 21632 है। वहीं, 6868 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना से 934 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े मंगलवार सुबह के हैं।
28 Apr, 20 08:38 AM
किम जोंग-उन पर क्या बोले ट्रंप..
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग-उन जिंदा हैं। ट्रंप ने किम को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अटकलबाजी के बीच उन्हें सोमवार को शुभकामनाएं भी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किम के स्वास्थ्य को लेकर कोई नई जानकारी है, ट्रंप ने कहा- 'हां मुझे बहुत अच्छी तरह से पता है लेकिन अभी मैं इस बारे में कोई बात नहीं कर सकता है। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।' पूरी खबर पढ़ें
28 Apr, 20 08:25 AM
WHO के अनुसार कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 4982 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में 198,000 हो गई है।
28 Apr, 20 07:26 AM
दिल्ली सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के बाद कल (सोमवार) जानवरों के डॉक्टर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशयन से बैन हटा लिया है। चिकित्सा कर्मचारियों, लैब टेक्निशन और वैज्ञानिकों को भी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट दी गई है।
28 Apr, 20 06:49 AM
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की टैली के हवाले से ये जानकारी दी है।