नई दिल्ली: भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज लॉकडाउन का आठवां दिन है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1637 पहुंच गई है जबकि इसकी वजह से 38 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे में 156 नए मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने का आदेश दिया है।
देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
01 Apr, 20 09:46 PM
भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख ने सोनिया गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि भारत कोरोना वायरस से लड़ रहा है और ऐसे में कांग्रेस प्रमुख का निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली उन्हें ढूंढ रहा है। भाजपा नेता मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘जब भारत कोरोना (वायरस महामारी) से लड़ रहा है, तब रायबरेली अपनी सांसद को ढूंढ रहा है जो कांग्रेस की ‘अंतरिम’ अध्यक्ष भी हैं... यदि कोई यह जानता है कि वह कहां हैं, तो कृपया उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी दें।’’ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें सोनिया पर निशाना साधने वाला एक पोस्टर प्रदर्शित किया गया है।
01 Apr, 20 09:43 PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि अमेरिका, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देशों समेत 49 और देशों से जापान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब 73 देशों के नागरिकों के जापान में प्रवेश पर पाबंदी है। आबे ने कहा कि सरकार ने वीजा पाबंदियों को सख्त कर दिया है और जापान ने जिन जगहों को अनावश्यक यात्राओं वाले स्थानों में सूचीबद्ध किया है, उनसे आने वाले लोगों को दो से तीन सप्ताह के लिए पृथक रखना जरूरी होगा।
01 Apr, 20 09:37 PM
पृथक केन्द्र से भागे 10 लोगों में से नौ को वापस पहुंचाया गया
जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिये बनाये गये पृथक केन्द्र से 10 लोग मौका देखकर मंगलवार रात निकल भागे। पुलिस ने बताया कि हालांकि नौ लोगों को केन्द्र में वापस पहुंचा दिया गया है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पृथक केन्द्र में 10 लोग किसी तरह निकल गये। नौ लोगों को केन्द्र में वापस पहुंचा दिया गया है और एक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग मजदूर हैं और कर्नाटक से मजदूरी कर हाल ही में जैसलमेर में अपने अपने घरों को लोटे थे। पिछले दो दिन से ये सभी लोग पृथक केन्द्र में थे।
01 Apr, 20 09:09 PM
कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे । सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संवाद के दौरान कोविड-19 का संक्रमण फैलने, प्रवासी श्रमिकों के जाने और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है । सूत्रों ने बताया कि इस संवाद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है । कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत होगी । पहली ऐसी बातचीत 20 मार्च को हुई थी ।
01 Apr, 20 09:08 PM
कोरोना : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 100 बिस्तरों वाला अस्पताल प्रशासन को सौंपा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर के भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा ने बुधवार को कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए 100 बिस्तरों का निशुल्क पृथक (आइसोलेशन) अस्पताल बुधवार को प्रशासन को सौंप दिया। उन्होंने कैलाश अस्पताल की तरफ से स्वीकृति पत्र जनपद शासन से नामित प्रभारी अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण) नरेंद्र भूषण को सौंपा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. भी मौजूद थे। सांसद महेश शर्मा ने बताया कि कैलाश अस्पताल समूह की ओर से ग्रेटर नोएडा में संचालित कैलाश प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद एवं योग संस्थान के 100 बिस्तर में पृथक वार्ड बनाने के लिए अपना स्वीकृति पत्र नरेंद्र भूषण को सौंपा गया है।
01 Apr, 20 08:50 PM
कोरोना वायरस महामारी को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए: जमीयत
देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुधवार को कहा कि तबलीगी जमात मामले को लेकर कोरोना वायरस महामारी को धार्मिक रंग देने का प्रयास नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी। जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के मरकज से जुड़ी घटना की जांच होनी चाहिए और देश में कहीं भी किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ''''अगर मरकज ने लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना की हो तो उसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। साथ में यह भी देखना चाहिए लॉकडाउन के दौरान कहां-कहां ऐसी धार्मिक, सामाजिक और व्यक्तिगत गतिविधियां हुई जिसमें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हुआ।
01 Apr, 20 08:49 PM
केरल में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये; 1.64 लाख लोग निगरानी में
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 24 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 265 पहुंच गई, जिनमें से 237 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज शाम कोविड-19 को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित कासरगोड से बुधवार को 12 संक्रमण के मामले, एर्नाकुलम से तीन और तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से दो-दो मामले सामने आये हैं, जबकि एक मामला पलक्कड़ से सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब तक इस दक्षिणी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 मामले सामने आ चुके हैं और छह विदेशियों सहित 26 लोगों को जांच में निगेटिव पाया गया है। राज्य में कुल 1.64 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 622 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
01 Apr, 20 08:18 PM
सीबीएसई केवल 29 मुख्य विषयों के लिए 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं आयोजित करेगी: निशंक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं केवल 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित करेगी जो कि प्रोन्नत किए जाने और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएसई को केवल 29 मुख्य विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने की सलाह दी है जो कि प्रोन्नत किए जाने और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं । सीबीएसई जब भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने की स्थिति में होगी, वह समुचित नोटिस देकर 29 विषयों के लिए परीक्षाएं कराएगी। बाकी विषयों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगी और उनकी मार्किंग, मूल्यांकन के लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे।’’ देश में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं।
01 Apr, 20 07:34 PM
पंजाब में कोविड-19 के पांच नये मरीज मिले; संक्रमितों की कुल संख्या 46 पहुंची
पंजाब में पांच और व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 46 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन में कहा गया कि मोहाली जिले के तीन व्यक्तियों और लुधियाना और अमृतसर के एक-एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि मोहाली में ताजा मामलों में दो व्यक्ति ऐसे हैं, जो कनाडा से आये चंडीगढ़ के एक दंपति के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। दंपति पहले से से ही संक्रमित था। उसमें कहा गया कि इन पांच रोगियों के साथ, राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 46 हो गई है।
01 Apr, 20 07:33 PM
बीईएल का कारोबार 2019-20 में 12,500 करोड़ रुपये के पार पहुंचा
सार्वजनिक क्षेत्र का रक्षा उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) का कारोबार 2019-20 में बढ़कर 12,500 करोड़ रुपये (अस्थायी और बिना ऑडिट आंकड़े) से अधिक रहा। पिछले साल कंपनी का कारोबार 11,789 करोड़ रुपये रहा था। बीईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस समय उसके पास 51,800 करोड़ रुपये के आर्डर हैं। कंपनी के पास 2019-20 में जो महत्वपूर्ण परियोजनाएं रही, उनमें कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, टैंक के लिये थर्मल इमेजर, संचार प्रणाली को उन्नत करना, विभिन्न प्रकार के रडार, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं आदि शामिल हैं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4.859 करो़ड़ डॉलर का निर्यात किया। इसमें तटवर्ती निगरानी प्रणाली, रडार, कल-पुर्जे आदि शामिल हैं। बीईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम वी गोवतामा ने कहा कि कोराना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव का असर कंपनी पर भी पड़ा है... इसके कारण कई बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन/स्वीकार नहीं किया जा सका।’’
01 Apr, 20 07:33 PM
वायुसेना ने देशभर में 25 टन चिकित्सा सामग्री की ढुलाई की
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा कि उसने बीते तीन दिन में दिल्ली, सूरत और चंडीगढ़ से 25 टन आवश्यक चिकित्सा सामग्री मणिपुर, नगालैंड और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाई है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा सामग्री में पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट (पीपीई), हैंड सेनिटाइजर, सर्जिकल ग्लव्स, थर्मल स्कैनर शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि वायुसेना अपने विमानों का इस्तेमाल कर चिकित्सा कर्मियों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रही है
01 Apr, 20 07:01 PM
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 4,860 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हो गई। देश में कोविड-19 से अभी तक 21 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,860 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने उक्त जानकारी देते हुए रेखांकित किया कि अब टीका ही इस संक्रमण से बचाव का एकमात्र साधन है। संघीय सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश भर में अभी तक दो लाख छप्पन हजार नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 4,860 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आंकड़ों के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स में ही एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गयी है। पश्चिमी न्यू साउथ वेल्स के स्थानीय स्वास्थ्य जिला की ओर से जारी बयान के अनुसार, एक अप्रैल को एक व्यक्ति की न्यू साउथ वेल्स के ऑरेंज बेस अस्पताल में कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। उसमें कहा गया है, ‘‘परिवार के अनुरोध पर और कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।’’
01 Apr, 20 07:00 PM
उधमपुर के आठ गांवों को रेड ज़ोन घोषित किया गया
जम्मू कश्मीर के उधमपुर से 10 लोगों के दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के इज्तिमे (धार्मिक कार्यक्रम) में शामिल होने का पता लगने के बाद जिले के आठ गांवों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उनका पता लगा लिया गया है और उन्हें पृथक कर दिया गया है। उनमें से दो लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उधमपुर के जिलाधिकारी पीयूष सिंगला ने बताया कि कुछ लोगों के संक्रमित होने के बाद मेगानी इलाके और इसके आसपास के गांवों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों को आने-जाने से मना किया गया है। सिंगला ने बताया कि करीब 100 स्वास्थ्य पेशेवरों को क्षेत्र में भेजा गया है ताकि उन लोगों का पता लगाया जा सके जो इन 10 व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं।
01 Apr, 20 07:00 PM
शिमला के कुलियों को नहीं पता कि सामाजिक दूरी बनाना क्या होता है
दिन भर पीठ पर सामान ढोने के बाद स्थानीय मस्जिद में रैनबसेरा करने वाले कश्मीरी मजदूरों के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखना किसी सूरत में मुमकिन नहीं है । पोर्टर का काम करने वाले इन मजदूरों में से एक बिलाल ने कहा ,‘‘ कम से कम 300 कश्मीरी मजदूर यहां मस्जिद में रहते हैं । जगह ही नहीं है तो दूरी कैसे बनाकर रख सकते हैं ।’’ लॉकडाउन के कारण मजदूरों के पास काम नहीं है । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये कहा गया है । जम्मू कश्मीर के कोकरनाग इलाके के रहने वाले बिलाल शिमला के मॉल रोड के पास जामा मस्जिद में पांच साल से रह रहे हैं । बीच के बाजार में उनके जैसे 300 और हैं जो पोर्टर का काम करते हैं और स्थानीय लोग उन्हें ‘खान’ कहकर बुलाते हैं । हिमाचल प्रदेश सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन से एक दिन पहले ही राज्य में कर्फ्यू लगा दिया था जिससे वे बाहर भी नहीं जा सके । बिलाल ने कहा ,‘‘ करीब सौ लोग एक छोटे से हॉल में सोते हैं । कुछ दो ढाबों पर और मस्जिद परिसर के प्रांगण में सोते हैं । करीब 50 लोग मस्जिद में ही सोते हैं ।’’ उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर सभी अपने घर लौटना चाहते हैं ।
01 Apr, 20 06:59 PM
मास्क और सैनिटाइजर की उचित दाम पर बिक्री के लिये याचिका पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब तलब
उच्चतम न्यायालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क और सैनिटाइजर की समान रूप से उपलब्धता और बिक्री सुनिश्चित करने के लिये दायर याचिका पर बुधवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किये। यह याचिका ‘जस्टिस फॉर राइट्स फाउण्डेशन’ नामक संगठन ने दायर की है। इस संगठन की ओर से पेश वकील ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद सरकार ने इससे बचाव के बारे में अनेक निर्देश और परामर्श जारी किये हैं जिनकी वजह से मास्क और हाथों को साफ रखने वाले सैनिटाइजर तथा लिक्विड सोप की कीमतों में इजाफा हो गया है।
01 Apr, 20 06:55 PM
महाराष्ट्र: निजी प्रयोगशाला को कोरोना वायरस की जांच से रोका
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक निजी प्रयोगशाला को नतीजे मुहैया कराने में देरी के चलते कोरोना वायरस की जांच से रोक दिया है। उन्होंने कहा कि निजी जांच प्रयोगशालाएं राज्य के अधिकारियों को जल्द नतीजे मुहैया कराने में सक्षम नहीं हैं। टोपे ने कहा, ''उनकी दी हुई हर रिपोर्ट की सरकारी प्रयोगशालाओं में दोबारा जांच करानी पड़ी है। सरकारी प्रयोगशाला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित घोषित किया जाता है।'' मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच कर रही कुल आठ में से एक निजी प्रयोगशाला समय पर रिपोर्ट देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ''हमने प्रयोगशाला को काम रोकने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य में शेष सात प्रयोगशालाएं अब भी काम कर रही हैं।''
01 Apr, 20 06:29 PM
गुजरात उच्च न्यायालय ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन पर राज्य, केन्द्र को नोटिस भेजा
01 Apr, 20 06:29 PM
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 मामलों की पुष्टि हुई : मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
01 Apr, 20 06:28 PM
अफगान सरकार ने काबुल में तालिबान से कैदियों की अदला-बदली पर बात की :अधिकारी।
01 Apr, 20 06:27 PM
पिछले महीने गुजरात के लगभग 1500 लोग राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में थे जहां कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल कड़ा लॉकडाउन है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा किथे। हालांकि राज्य सरकार को इस इलाके में हुए आयोजन शामिल होने वाले लोगों की सही संख्या के बारे में पता नहीं है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस और नगर निकाय अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने सूरत, भावनगर और बोताड़ शहर के लहभग 60 लोगों की पहचान की जो संभवत: निजामुद्दीन इलाके मौजूद थे। उन सभी को मंगलवार रात से पृथक सेवा में रख दिया गया है। तबलीगी जमात के आयोजन ‘‘मरकज’’ के बाद से निजामुद्दीन का इलाका कोरोना वायरस संक्रमण के हॉट स्पॉट (जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा हो) के रूप में उभरा है और इस कारण कई राज्य उस आयोजन में भाग लेने वालों की पहचान करने में फुर्ती से जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार प्रशासन इन अलग-अलग शहरों में इन 1500 लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में गुजरात से ‘‘मरकज’’ में शामिल होने दिल्ली जाने वाले हर व्यक्ति को खोजकर पृथक किया जाएगा।
01 Apr, 20 06:27 PM
महाराष्ट्र के गांव में घर से बाहर निकलने वालों को गधे पर घुमाया जाएगा
कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को घरों से निकलने से रोकने के प्रयास में महाराष्ट्र के एक गांव में एक अनोखी सजा तय की गई है। गांव में घर से निकलने वालों को गधे पर बिठाकर गांव भर में घुमाया जाएगा। बीड जिले के केज तहसील की टकली ग्राम पंचायत ने बुधवार को इस सजा की घोषणा की। ग्राम पंचायत की अधिकारिक घोषणा के मुताबिक, “सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए लोग घरों से ना निकलें इसके लिए यह उपाय किया गया है। पहली बार उल्लंघन करने वाले को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा और तीसरी बार यह करने वाले को गधे पर बिठाकर घुमाया जाएगा।” आदेश में लोगों से घर पर रहकर सहयोग करने को भी कहा गया है।
01 Apr, 20 06:26 PM
अमेरिका में लाखों घर का किराया देने में भी असमर्थ
दुनिया के अन्य देशों के साथ आर्थिक महाशक्ति अमेरिका पर भी कोरोना वायरस का विपरीत असर पड़ा है और यहां कई लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और पहली बार वे मकान का किराया, क्रेडिट कॉर्ड जैसी देनदारी देने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं। ऐसे ही लोगों में एक ब्रिटनी ब्रुक्स भी हैं। वह पेशे से कलाकार हैं और हाल तक छोटे बच्चों के स्कूल में संगीत सिखाती थी और उनके पति मैथ्यू व्हाइटफिल्ड अभिनेता और वेटर हैं लेकिन अब दोनों बेरोजगार हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कैसे किराया और अन्य देनदारियों का भुगतान करें। यह ब्रुक्स और व्हाइटफिल्ड की परेशानी नहीं है बल्कि लाखों अमेरिकी इसी तरह के संकट का सामना कर रहे है। बकाये का भुगतान करने को लेकर उनका फैसला देश में कोरोना वायरस से हुई आर्थिक क्षति को रेखांकित करता है जहां पर कोई सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा योजना लागू नहीं है और कई लोगों की इतनी बचत नहीं की इस संकटकाल में गुजारा कर सकें।
01 Apr, 20 06:13 PM
लॉकडाउन में पुलिस से बचने के लिए व्यक्ति ने धरा डॉक्टर का वेश, गिरफ्तार
कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन में पुलिस से बचने के लिए एक व्यक्ति ने बुधवार को डॉक्टर का वेश धारण कर लिया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह डॉक्टर नहीं है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना बस स्टैंड पर एक व्यक्ति डॉक्टर की पोशाक में पैदल जा रहा था। शक होने पर पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम आशुतोष शर्मा बताया। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह पुलिस से बचने के लिए डॉक्टर का वेश धारण करके जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
01 Apr, 20 05:47 PM
कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के जुर्हामा वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। देश में बंद के दौरान आतंकवादियों के साथ पहली बार मुठभेड़ हुई है।
01 Apr, 20 05:12 PM
मार्च 2020 में माल एवं सेवाकर से 97,597 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह हुआ: वित्त मंत्रालय
01 Apr, 20 05:10 PM
कोविड-19 : बेंगलुरु शहर, मैसूर देश के संवेदनशील स्थानों में शामिल
बेंगलुरु शहरी इलाका और मैसूर देश के उन 25 संवेदनशील स्थानों में शामिल है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका सबसे अधिक है। कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्त पंकज पांडे ने केन्द्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 31 मार्च की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बेंगलुरु देश के उन शीर्ष सात शहरों में शामिल है, जहां कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं। पांडे ने ट्वीट, ‘‘ बेंगलुरु शहरी इलाका और मैसूर देश के संवेदनशील स्थानों में शामिल हैं। चिकाबलापुर पिछले 14 दिन से संवेदनशील स्थान बनने की और बढ़ रहा है। बेंगलुरु सबसे ज्यादा मामलों के साथ सूची में शीर्ष सात देशों में शामिल है।’’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के 80 प्रतिशत कोविड-19 के मामले जिन 10 राज्यों से आते हैं, उसमें कर्नाटक भी शामिल है। कर्नाटक सरकार के बुलेटन के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में कोवड-19 के 101 पुष्ट मामले थे।
01 Apr, 20 05:09 PM
स्पेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या नौ हजार के पार
स्पेन में पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बुधवार को नौ हजार के पार पहुंच गई और संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मृतक संख्या 9,053 हो गई है और अब तक संक्रमण के 1,02,136 मामले सामने आए हैं। यद्पि नए मामलों की संख्या अब कम हो रही है।
01 Apr, 20 04:42 PM
तबलीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं:स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी।
01 Apr, 20 04:41 PM
भारत में फंसे रूस के 400 से अधिक नागरिक वापस लौटे
भारत में फंसे रूस के 400 से अधिक नागरिक बुधवार को विशेष विमान से वापस अपने देश लौट गए। नयी दिल्ली में स्थित रूस के शीर्ष राजनयिक ने यह जानकारी दी। फंसे हुए रूसी नागरिकों को लेकर नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला यह चौथा विमान था। भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदशेव ने एक बयान में कहा, ''आज हमने 400 रूसी नागरिकों को मॉस्को जाने वाले विमान में सवार कर अलविदा किया। यह हमारे हमवतनों को घर वापस ले जाने वाली चौथी उड़ान थी। इस मिशन को कई एजेंसियों के सहयोग से पूरा किया गया। ''
01 Apr, 20 04:31 PM
लेह में बंद का उल्लंघन करने पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
लद्दाख के लेह जिले में पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। देश में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देशव्यापी बंद की वजह से यहां निषेधाज्ञा लागू है। अधिकारियों ने बताया कि बंद का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वे भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का पालन करें। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
01 Apr, 20 04:29 PM
ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार हुई
ईरान में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 138 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या तीन हजार से पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपुर ने कहा कि अब मृतकों की संख्या 3,036 से हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,987 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 47,593 हो गई है। 15,473 लोग ठीक हो गए हैं।
01 Apr, 20 04:22 PM
जयपुर के रामगंज इलाके में कोविड—19 संक्रमण के 13 और मामले सामने आये हैं : अधिकारी।
01 Apr, 20 04:20 PM
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद कारण दूसरे राज्यों एवं स्थानों से जिले में आए 115 प्रवासी मजदूरों को एकांतवास में रखा गया था जिसमें से 26 व्यक्ति फरार हो गये लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 115 प्रवासी मजदूरों और यात्रियों को जांच के उपरांत कमला नेहरू संस्थान परिसर में पृथक रखा गया था। मंगलवार की रात्रि केएनआई परिसर फरीदीपुर से लगभग 26 व्यक्ति चोरी छिपे दूसरे मंजिल से, पीछे के रास्ते चादर के सहारे उतर कर भाग गए। लेकिन सुलतानपुर पुलिस ने भागे हुए सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि भागे हुए सभी व्यक्तियों पर दो अभियोग पंजीकृत किया गये हैं। परीक्षण के पश्चात सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
01 Apr, 20 04:20 PM
सम्भल में जमात में शामिल हुए दो लोगों को पृथक किया गया
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल दो लोगों को बुधवार को सम्भल प्रशासन ने पृथक कर दिया है और उनके नमूने लिए जा रहे हैं । जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जगह जगह चेकिंग की जा रही है, सम्भल में दो लोग ऐसे आए हैं जिन्होंने हमें बताया कि हम जमात में शामिल होकर आए हैं। उन दोनों को पृथक कर दिया गया है और दोनों के नमूने लिए जा रहे हैं।
01 Apr, 20 03:58 PM
सोनिया गांधी ने मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की पारिश्रमिक का अग्रिम भुगतान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
01 Apr, 20 03:55 PM
निजामुद्दीन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें: वकील की अदालत से अपील
एक सरकारी अधिवक्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय को पत्र लिख उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिन्होंने कथित तौर पर लापरवाही की और निजामुद्दीन इलाके में धार्मिक समागम को नहीं रोका और इस वजह से देश में कोरोना वायरस फैला। केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता गौरांग कांत, जो निजामुद्दीन पूर्व के निवासी भी है, ने उच्च न्यायालय से निजामुद्दीन पश्चिम में स्थित अलमी मरकज़ बंगलेवाली मस्जिद में धार्मिक समागम के आयोजकों और इसमें शिरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि उन्होंने लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता किया और कोविड-19 को फैलाने का काम किया। कांत ने कहा कि केंद्र सरकार का स्थायी वकील होने के नाते इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में उचित रिट याचिका दायर करने से पहले उन्हें केंद्र से इजाजत लेने की आवश्यकता है।
01 Apr, 20 03:41 PM
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 162 मरीजों के संपर्क में आए पांच हजार से ज्यादा लोगों को पृथक किया गयाः स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे।
01 Apr, 20 03:37 PM
श्रीलंका में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आए
श्रीलंका में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए। इसके बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमितों की तादाद 143 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आने वाले दो हफ्ते काफी अहम रहने वाले हैं। द्वीप राष्ट्र में कोविड-19 से सिर्फ एक शख्स की रविवार को मौत हुई है। मृतक 65 वर्षीय मधुमेह का मरीज़ था। वह देश में कोरोना वायरस के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो इतावली सैलानियों के संपर्क में आया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 21 और मरीज़ सामने आए, जो एक दिन में सामने आए अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं।
01 Apr, 20 03:37 PM
ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय
01 Apr, 20 03:36 PM
कोविड-19 : वेतन में कटौती के बाद गोएयर के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि मार्च के वेतन के एक हिस्से का भुगतान अप्रैल के लिए टाल दिया गया है।
01 Apr, 20 03:36 PM
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को बांट रहें हैं राहत सामग्री
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिला कांग्रेस कमेटी को जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में लगा है और वह खुद जगह जगह जा कर लोगों की मदद कर रहे हैं। सिंघल ने बताया कि वे लोगों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सरसों का तेल, धनिया ,जीरा , हल्दी, सब्जी मसाला, नमक,और चीनी उपलब्ध करा रहे हैं।
01 Apr, 20 03:35 PM
स्पेन में पिछले 24 घंटे में और 864 लोगों की मौत, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,000 से ज्यादा हुई : सरकार
01 Apr, 20 03:06 PM
छोटी बचतों पर ब्याज दरें कम करना तर्कहीन और गलत समय पर लिया गया फैसला: कांग्रेस
01 Apr, 20 02:33 PM
एआईएफएफ प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देगा
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1700 से अधिक लोग संक्रमित हैं। एआईएफएफ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने का संकल्प लिया है। ’’ भारतीय फुटबाल टीम के भी कई सदस्य निजी स्तर पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
01 Apr, 20 02:33 PM
कोविड-19: मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 167 तक पहुंची
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या शहर में 167 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक शहर में आठ लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई में कुल 167 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 16 बुधवार को संक्रमित पाए गए।’’ उन्होंने कहा कि मंगलवार रात में आठवीं मौत हुई लेकिन इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर बुधवार को मिली। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 39 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इन स्वस्थ हुए लोगों में 14 मुंबई के हैं। महाराष्ट्र में 320 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
01 Apr, 20 02:30 PM
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन में परेशान लोगों और किसानों के लिये उठाए कई कदम
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिये आगे आते हुए बुधवार को खाद्य सामग्री और दूध की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाए। सरकार ने किसानों और दूध उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिये भी कदम उठाए। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंत्रियों के समूह की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ''हमने 14 अप्रैल तक गरीबों को मुफ्त में दूध देने का फैसला किया है और जिला प्रशासन को इसके लिए व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है।'' उन्होंने स्वीकार किया कि लॉकडाउन के कारण किसान दुविधा में फंस गए हैं क्योंकि वे अपनी उपज काट, बेच और दूसरी जगह नहीं भेज पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसान अपनी उपज को दूसरे राज्यों में भेज पा रहे थे, लेकिन अब यह बंद हो गया है जिसके कारण दाम गिर गए हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि एचओपीसीओएमएस इन कृषि उत्पादों को बेचेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एचओपीसीओएमएस अंडे भी बेचेगा। उन्होंने कहा कि अफवाहें उड़ रही हैं कि इन दिनों अंडे, टमाटर और पॉल्ट्री उत्पाद अच्छे नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''ये सब अफवाहों हैं और लोगों को इन पर ध्यान नहीं देना चाहिये।''
01 Apr, 20 02:21 PM
ऑस्ट्रेलिया के करीब 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों ने छपाई बंद की
रूपर्ट मुर्डोक के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह ‘न्यूज कॉर्प’ ने बुधवार को कहा कि वह करीब 60 क्षेत्रीय समाचारपत्रों की छपाई बंद कर रहा है क्योंकि पहले से ही कठिन दौर से चल रहे समाचारपत्रों को कोविड-19 की वजह से हुई विज्ञापन की कमी ने बड़ा झटका दिया है। समचार कंपनी ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वीन्सलैंड और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में वह छपाई बंद करके अब उन्हें ऑनलाइन करने जा रही है। ‘न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रलेसिया’ के कार्यकारी अध्यक्ष माइकल मिलर के हवाले से समूह के ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कहा, ‘‘ हमने इस फैसले को हल्के में नहीं लिया है।’’ मिलर ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट ने अप्रत्याशित आर्थिक दबाव डाला है और लोगों की नौकरियां बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
01 Apr, 20 02:04 PM
केआईओसीएल पीएम-केयर्स कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान करेगी
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी केआईओसीएल ने भारत में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान करेगी। केआईओसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम.वी.सुब्बा राव ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने इस कोष में एक-एक दिन का वेतन भी दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए 10.1 करोड़ रुपये का योगदान किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के संयंत्रों के आस-पास रहने वाले लोगों को जरूरी वस्तुएं और भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
01 Apr, 20 01:41 PM
भेल, उसके कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 15.72 करोड़ रुपये का योगदान दिया
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि कंपनी और उसके कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बनाए गए विशेष कोष पीएम-केयर्स में कुल 15.72 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। भेल ने एक बयान में बताया कि उसने अपने सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) कोष के माध्यम से सात करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जबकि उसके कर्मचारियों ने अपने एक-एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दिया है। कंपनी ने बताया कि इस तरह उसने कुल 15.72 करोड़ रुपये की राशि पीएम-केयर्स कोष में जमा की है।
01 Apr, 20 01:33 PM
कोरोना वायरस : होंडा इंडिया देगी 11 करोड़ रुपये की सहायता
भारत में होंडा समूह की कंपनियों की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा होंडा इंडिया फाउंडेशन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए बुधवार को 11 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात कही। इस पहल के तहत होंडा सरकारी एजेंसियों को उच्चदाब वाले बैकपैक स्प्रेयर के 2,000 इकाइयों की तत्काल आपूर्ति करेगी। इसके अलावा कंपनी गरीबों को खाना भी मुहैया कराएगी। समूह ने एक बयान में कहा कि उसके सभी विनिर्माण संयंत्र स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए उपलब्ध होंगे।
01 Apr, 20 01:32 PM
मारुति की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 इकाइयां बेची थीं। बयान में बताया गया कि उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 इकाई रह गई। इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 इकाई थी। इस तरह छोटी कारों की बिक्री में पांच प्रतिशत की कमी आई। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 50.9 प्रतिशत घटकर 40,519 इकाई रही। इसी तरह विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 प्रतिशत घटकर 11,904 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि इस दौरान निर्यात में 55 प्रतिशत की कमी आई थी।
01 Apr, 20 01:30 PM
एमजी मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही
एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है। विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है।" एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने कहा, "फरवरी में हमारी बिक्री प्रभावित हुई थी, जबकि लॉकडाउन की घोषणा से पहले मार्च के दौरान स्थिति में सुधार हुआ था।" उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कंपनी के संयंत्र बंद हैं, हालांकि कार निर्माता ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि कोई छंटनी नहीं होगी और आपूर्तिकर्ताओं तथा विक्रेताओं को सभी भुगतान समय पर किए जाएंगे।
01 Apr, 20 01:30 PM
अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंची: जॉन्स हॉपकिन्स
अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बुधवार को चार हजार के पार पहुंच गई। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4,076 तक पहुंच गई है जो कि शनिवार को दर्ज की गई संख्या से दोगुना है। शनिवार को मृतकों की संख्या 2,010 थी। जॉन्स हॉपकिन्स के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क राज्य में हुई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या मंगलवार को चीन में मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई थी। चीन में ही कोरोना वायरस का मामला सबसे पहले सामने आया था। अमेरिका में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 1,89,510 हो गई है। हालांकि इटली और स्पेन में मृतकों की संख्या अधिक दर्ज की गई है।
01 Apr, 20 01:29 PM
आने वाले दो हफ्ते बेहद कठिन होने वाले हैं : ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे। ट्रम्प का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या एक से दो लाख तक पहुंच सकती है। ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो डेढ़ से दो करोड़ लोगों तक की जान जा सकती है। ट्रम्प ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बेहद मुश्किल दो हफ्तों का सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी। लेकिन ये दो हफ्ते बहुत ...बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।’’
01 Apr, 20 01:29 PM
बैंकों की वार्षिक क्लोजिंग के कारण बुधवार को मुद्रा बाजार बंद रहे।
01 Apr, 20 01:28 PM
येदियुरप्पा ने एक साल का अपना वेतन देने का ऐलान किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साल का अपना वेतन दान देंगे ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके। उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद मुश्किल समय है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। निजी रूप से, मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ कोविड -19 में दान दे रहा हूं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप इसमें योगदान दें चाहे छोटा योगदान ही सही।’’ येदियुरप्पा ने 25 मार्च को लोगों से राज्य सरकार की मदद के लिए दान देने की अपील की थी।
01 Apr, 20 01:27 PM
कोविड-19: चीनी मिलों ने गांवों को संक्रमण मुक्त करना शुरू किया
उत्तर प्रदेश के शामली जिले की तीन चीनी मिलों ने गांवों और शहरों को संक्रमण मुक्त करना शुरू किया है। मंत्री सुरेश राणा ने इसकी जानकारी दी है। गन्ना विकास मामलों के मंत्री ने कहा कि सभी चीनी मिलों को अपने क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करना शुरू कर देना चाहिए। राणा ने मंगलवार को कहा कि मिलें ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि यह सामाजिक दायित्व का हिस्सा है। शामली, थानाभवन और उन्न के मिलों ने अपने क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है। मंत्री ने बताया कि इस प्रयास के तहत कैराना, उन्न और दर्जनों गांव को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
01 Apr, 20 01:26 PM
प्रधानमंत्री ने उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के स्थापना दिवस ‘उत्कल दिवस’ पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर राज्य की प्रगति एवं समृद्धि की कामना की। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ओडिशा के मेरे बहनों एवं भाइयों को उत्कल दिवस पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में ओडिशा के सतत विकास एवं समृद्धि की कामना करता हूं।’’ गौरतलब है कि ओडिशा एक अप्रैल, 1936 को पृथक राज्य बना था।
01 Apr, 20 01:26 PM
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 320 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 320 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को कहा ‘‘ महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक कोविड-19 के 302 मामले थे। आज 18 और लोग इससे संक्रमित पाए गए। राज्य में अब इसके कुल 320 मामले हैं । ’’ उन्होंने बताया कि 18 नए मामलों में से 16 मुम्बई और दो पुणे से है।
01 Apr, 20 01:25 PM
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था। बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं। मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी । गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
01 Apr, 20 01:24 PM
अमेरिका के इदाहो राज्य में भूकम्प के तेझ झटके
अमेरिका के इदाहो राज्य में 6.5 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। भकूम्प के झटके मंगलवार शाम को करीब 20 से 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा ने ट्वीट किया, ‘‘ भूकम्प आया था।’’ अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकम्प का केंद्र राज्य की राजधानी बोइज़ से उत्तर-पूर्व में दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र में था।
01 Apr, 20 01:22 PM
तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 50 लोग पहुंचे जौनपुर, पृथक रखे गए
दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर 50 लोगों के जौनपुर लौटने की खबर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। सभी को पृथक केंद्र में रखा गया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली और नोएडा से बस द्वारा लाये लोगों की जांच पड़ताल के दौरान उनमें से 50 लोग ऐसे पाये गये जो तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों को शिया कालेज में पृथक करके रखा गया है। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही इन लोगों का पता और दिल्ली कब गये समेत अन्य बिन्दुओं की जांच करायी जा रही है।
01 Apr, 20 01:20 PM
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाला डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
मॉस्को के कोरोना वायरस अस्पताल के प्रमुख इस वायरस से संक्रमित पाए गए है। उन्होंने एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक है। पिछले मंगलवार को डेनिस प्रोत्सेनको ने रूसी नेता से उनके अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुलाकात की थी। इस दौरान वह पीले रंग का रक्षात्मक सूट पहने थे। हालांकि बाद में उन्हें बिना किसी सुरक्षा कवच के अस्पताल के प्रमुख से बात करते हुए देखा गया था। क्रेमलिन के प्रवक्ता देमित्री पेस्कोव ने रूस के समाचार संगठनों को बताया कि पुतिन नियमित रूप से जांच से गुजर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। पेस्कोव ने कहा, ‘’सभी चीजें ठीक है।’’ अब तक देश में कोरोना वायरस से कुल 2,337 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
01 Apr, 20 01:18 PM
मुंबई में 30 लाख रुपये मूल्य के 1.25 लाख मास्क जब्त, एक गिरफ्तार
मुंबई अपराध शाखा ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति को 30.52 लाख रुपये मूल्य के 1.25 लाख मास्क का भंडारण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि युवक का इरादा कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इस मास्क को ऊंची कीमतों पर बेचने का था। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा ने नागपाड़ा क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान आकिब मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई है।
01 Apr, 20 01:16 PM
सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित राहत के विभिन्न उपायों को आयकर और जीएसटी से मिली छूट को अमल में लाने के लिए अध्यादेश लायी।
01 Apr, 20 01:15 PM
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दवाओं की कमी नहीं : सरकार
केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दवाओं की कोई कमी नहीं है। रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार का दवा विभाग कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से नियमित दवा उत्पादन और उसके वितरण की समीक्षा कर रहा है। वहीं वितरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों का अन्य विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर समाधान भी कर रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सभी दवा विनिर्माताओं को किसी भी समय पर आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति की निगरानी के लिए दवा विभाग के तहत एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है जो सवेरे आठ से शाम छह बजे कार्य कर रहा है। एनपीपीए का नियंत्रण केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है।
01 Apr, 20 01:13 PM
सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिये लघु बचत योजनाओं पर ब्याज में 1.4 प्रतिशत की कटौती की
सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 2020-21 की पहली तिमाही के लिये 1.4 प्रतिशत तक घटा दी हैं। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाता है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार एक से तीन साल की मियादी जमा राशि पर ब्याज अब 5.5 प्रतिशत मिलेगा जो फिलहाल 6.9 प्रतिशत है। यानी इस पर ब्याज में 1.4 प्रतिशत की कटौती की गयी है। वहीं पांच साल के लिये मियादी जमा पर ब्याज 6.7 प्रतिशत मिलेगा जो फिलहाल 7.7 प्रतिशत है।
01 Apr, 20 01:11 PM
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार पिछले 12 घंटे में आए कोरोना के 43 नए मरीज वही हैं जो दिल्ली के मरकज से वापस लौटे थे।
01 Apr, 20 01:10 PM
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोरोना के 240 नए केस सामने आए। अब तक कुल 1637 मामले सामने आए हैं। इनमें से 133 लोग ठीक हो चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी है।
01 Apr, 20 01:08 PM
Coronavirus पर दुनिया के सामने खुलासा करने वाली चीन की डॉ. आई फेन लापता
चीन के वुहान (Wuhan) से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसका सबसे ज्यादा असर यूरोप में देखने को मिल रहा है। वहीं, अब कई देश ऐसे हैं जो सामने से चीन को कोविड-19 (COVID-19) के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल (Wuhan Central Hospital) के इमरजेंसी डिपार्टमेंट की निदेशक डॉ. आई फेन (Dr Ai Fen) के लापता होने की खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
01 Apr, 20 12:24 PM
एलपीजी सिलिंडर सस्ता हुआ। दिल्ली में अब सिलिंडर 61.50 रुपये कम 744 रुपये में जबकि मुंबई में 62 रुपये कम 714 रुपये में मिलेगा।
01 Apr, 20 11:45 AM
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मरकज दिल्ली के चीफ मौलाना साद के बारे में 28 तारीख से कोई जानकारी नहीं है। उनकी खोजबीन जारी है।
01 Apr, 20 11:40 AM
आंध्र प्रदेश में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 43 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 87 मामले सामने आ चुके हैं।
01 Apr, 20 10:56 AM
निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यहां पर करीब 2100 लोग थे और उनको निकालन में पांच दिन लग गए: दिल्ली पुलिस सूत्र
01 Apr, 20 10:54 AM
निजामुद्दीन मरकज को पूरी तरह से करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इसे आज सुबह तीन बजे तक खाली कराया जा सका है। अब इसे और इसके आसपास के इलाके सैनेटाइज करने का काम जारी है।
01 Apr, 20 10:38 AM
Coronavirus medicine : भारत में कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों को मिलेगी ये दवा, जानें कितनी है असरदार
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोरोना के संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिये इस दवा के साथ एजीथ्रोमाइसीन (azithromycin) देने की सिफारिश की है। दिशानिर्देश में इन दवाओं को देने की सिफारिश करते हुये कहा कि मरीजों के इलाज के बारे में मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक कोई अन्य वायरल रोधी (एंटीवायरल) दवा कारगर साबित नहीं हो रही है। ऐसे में आईसीयू में भर्ती गंभीर हालत वाले रोगियों को ये दोनों दवायें एक साथ दी जा सकेंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
01 Apr, 20 09:57 AM
आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अमजद बाशा ने मरकज के कार्यक्रम हिस्सा लेने की बातों से इनकार किया। उन्होंने कहा- 'मैं 2 मार्च को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिमों के आरक्षण के बारे में सुनवाई के संबंध में गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैंने मरकज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह गलत है।'
01 Apr, 20 09:29 AM
निजामुद्दीन मरकज में पुणे से 130 से ज्यादा लोगों ने लिया था हिस्सा
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात धार्मिक सभा में पुणे से भी 130 से ज्यादा लोग ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नवल किशोर राम ने दी है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि इनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उनके बारे में ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस समय वे कहां है। हालांकि, 60 पहचान किए गए लोगों को क्वारैंटाइन में भी रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर
01 Apr, 20 09:07 AM
Coronavirus : आयुष मंत्रालय की सलाह, बीमारी से बचने के लिए तुरंत खाना शुरू कर दें किचन में मौजूद ये 8 चीजें
बेशक इसका इलाज नहीं है लेकिन कुछ उपाय अपनाकर काफी हद तक इससे बचा जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वायरस ऐसे लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जिसका इम्युनिटी सिस्टम यानी रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स बार-बार इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की सलाह दे रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
01 Apr, 20 08:53 AM
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के मरकज तब्लीगी जमात में उज्जैन ओर पूरे जिले से 7 लोग शामिल थे। मध्यप्रदेश के कुल 107 लोग थे। इनमें 3 महिदपुर के है। सभी को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (बृजेश परमार की रिपोर्ट)
01 Apr, 20 08:43 AM
मुंबई में कोरोना के 16 और मरीज मिले। पुणे में भी दो मामले मिले। इसी के साथ कोविड-19 के मामले बढ़कर महाराष्ट्र में 320 हो गए हैं। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है।
01 Apr, 20 08:29 AM
दिल्ली: अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नज़र आए। कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है।
01 Apr, 20 07:49 AM
Coronavirus: डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले दो हफ्ते बहुत पीड़ादायक
कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के लिए अगले दो हफ्ते 'बहुत पीड़ा' वाले रहने वाले हैं। साथ ही व्हाइट हाउस ने आगाह किया है कि इस संक्रमण से करीब 240,000 अमेरिकी लोगों की जान जा सकती है। व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'अगले दो हफ्ते बहुत, बहुत ज्यादा पीड़ादायक रहने वाले है।' पूरी खबर पढ़ें
01 Apr, 20 06:57 AM
लॉकडाउन तोड़कर दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाने का काम जारी। इनमें से कई लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
01 Apr, 20 06:55 AM
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 120
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इन 120 मामलों में 24 वे व्यक्ति हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था।
01 Apr, 20 06:54 AM
कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 21 नए मामलों में अधिकांश तबलीगी जमात के आयोजन में हुए थे शामिल
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है। संक्रमण के ताजा मामलों में से चार विशाखापत्तनम के हैं और यह सभी व्यक्ति 13 और 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे।