लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,578 हुए, मृतक संख्या बढ़ कर 32 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2020 22:02 IST

Open in App

देश और दुनिया में कोरोना महामारी के कहर के बीच भारत में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की और बताया कि अब ये 3 मई तक लागू रहेगा। दुनिया के कई दूसरे देशों में भी लॉकडाउन लागू है। इन सभी के बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम से कोरोना वायरस से 39 मौतें हुई हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 392 हो गई है। वहीं कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में 1118 की वृद्धि हुई है जिससे इसमें मामले बुधवार को बढ़कर 11,933 हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 10,197 है जबकि 1,343 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक व्यक्ति बाहर चला गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

 

 

 

15 Apr, 20 10:00 PM

कांग्रेस नेता श्री कृष्ण हुड्डा का निधन

कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हुड्डा पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पाल में भर्ती थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विधायक ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक मित्र खो दिया और पार्टी ने एक वरिष्ठ नेता जो राज्य की राजनीति में एक मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने कहा,‘‘श्रीकृष्ण हुड्डा जी का निधन व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बड़ी क्षति है।

15 Apr, 20 10:00 PM

रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा : ‘लिंक अधिकारी’ के नाम बताएं

रेलवे ने एक आदेश जारी कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि अगर उन्हें पृथकवास में रखने की आवश्यकता हुयी तो वे अपने स्थान पर काम करने के लिए एक "लिंक अधिकारी" को नामित करें। रेलवे का यह कदम सुनिश्चित करने के लिए है कि उन अधिकारियों की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर का कामकाज बाधित नहीं हो। सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया है। सरकार ने सभी संयुक्त सचिव या समकक्ष और इससे ऊपरी रैंक के अधिकारियों को 14 अप्रैल से कार्यालय फिर से आने को कहा गया है ताकि आम जनता में विश्वास बहाल हो सके। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान, कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय आते रहे हैं, लेकिन कुछ ने घर से काम करने का विकल्प चुना है। रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव लॉकडाउन अवधि के दौरान वीडियो-कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठकें करते रहे हैं।

15 Apr, 20 09:59 PM

विश्व भर में सेनाएं कोरोना वायरस के रूप में एक नये दुश्मन का सामना कर रही हैं

कोरोना वायरस महामारी ने सेनाओं और मिलिशिया को एक अदृश्य दुश्मन के सामने ला कर खड़ा दिया है, जबकि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में परंपरागत लड़ाइयां जारी हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये छावनियों में सैनिकों के बीच दूरी रखने के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है जबकि सेना को महामारी रोकने के लिये भी उतारा गया है। साथ ही, युद्धाभ्यास भी टाल दिये गये हैं। सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को यमन में संघर्ष अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की। वहीं, वैश्विक संघर्ष विराम की अपील के बावजूद लीबिया और अफगानिस्तान में संघर्ष तेज हो रहे हैं, जबकि गरीब और युद्धग्रस्त देश में यह महामारी तबाही मचा सकती है। महामारी के वैश्विक रूप धारण करने से पहले इजराइल ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला पर हमले रोक दिये। अब सैनिकों को दिशानिर्देशों को लागू कराने, बुजुर्गों की मदद करने या स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चों की देखभाल करने में पुलिस की मदद करने के कार्य में लगाया जा रहा है।

15 Apr, 20 09:59 PM

उत्तराखंड के पौड़ी में कार खड्ड में गिरी, तीन की मौत एक घायल

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सतपुली के निकट एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कार चालक सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार रात तब हुआ जब बडेथ गांव निवासी कार चालक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला और तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। मौके पर पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया लेकिन कार चालक तथा दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी।

15 Apr, 20 09:59 PM

तालिबान 20 बंदियों को रिहा करेगा : चरमपंथी समूह का प्रवक्ता

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में 20 बंदियों को रिहा करने की तैयारी में है। समूह के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। यह रिहाई सरकार के साथ वार्ता से चरमपंथियों के बाहर चले जाने के बाद बड़ी कामयाबी प्रतीत हो रही है। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्विटर पर कहा, “आज काबुल प्रशासन के 20 बंदियों को रिहा किया जाएगा।” साथ ही कहा कि इस समूह को कंधार में रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा। इस घोषणा से पहले अफगान सरकार कई तालिबानी कैदियों को बारी-बारी रिहा करती रही है। 

15 Apr, 20 09:54 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 232 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 2,916 हुई

महाराष्ट्र में बुधवार को 232 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या अब तक 187 हो गयी है। उन्होंने बताया कि समूचे राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद अब तक 295 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।

15 Apr, 20 09:54 PM

लॉकडाउन के आदेशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली में 3,400 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए

लॉकडाउन के आदेशों के उल्लंघन के लिए बुधवार को दिल्ली में 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 3,473 लोगों को हिरासत में लिया गया । पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,561 लोग संक्रमित हैं । पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक आईपीसी की धारा 188 (सरकारी सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत 244 मामले दर्ज किए गए । पुलिस के मुताबिक, कुल 3473 लोगों को हिरासत में लिया गया और 382 गाड़ियां जब्त की गयीं। पुलिस ने बताया कि घर से बिना मास्क लगाए निकलने पर 79 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए । उन्होंने बताया कि आवाजाही के लिए अब तक कुल 801 पास जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 के तहत आदेशों के उल्लंघन के लिए 24 मार्च से 84,030 लोगों को हिरासत में लिया गया है ।

15 Apr, 20 09:53 PM

गुजरात में कोविड-19 के 127 नये मामले, पांच और लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आने के साथ बुधवार को राज्य में कुल मामले बढ़ कर 766 हो गये। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इनमें से 88 नये मामले अहमदाबाद में सामने आये हैं। सूरत में नौ मामले, जबकि वड़ोदरा में आठ मामले बुधवार को सामने आये। नर्मदा जिले में प्रथम दो मामले, वहीं बोतड और खेड़ा जिलों में एक-एक मामले सामने आये। भावनगर में दो, राजकोट मे छह, पंचमहल में तीन और आणंद में सात मामले सामने आये हैं। गुजरात में बुधवार को पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 33 पहुंच गई है।

15 Apr, 20 09:53 PM

पैसे लेकर एंबुलेस से लोगों को बस्ती ले जा रहा एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

लॉकडाउन में पैसे लेकर आठ लोगों को हरियाणा से दिल्ली ले जाने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एनएच-8 पर उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली एंबुलेंस की जांच की गई। इसके चालक का नाम किशन कुमार बताया जाता है। पुलिस को शक तब हुआ जब उन्होंने देखा कि एंबुलेंस में लोग हैं लेकिन कोई मरीज नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार हरियाणा के मानेसर से आठ लोगों को उत्तर प्रदेश के बस्ती तक पहुंचाने वाला था। उसे इसके लिए 16,000 रुपये मिलने वाल‍े थे। चालक समेत सभी आठ लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आठों व्यक्तियों को महिपालपुर आश्रय गृह में भेज दिया गया।

15 Apr, 20 09:03 PM

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के 17 मामले सामने आए, 132 लोग अब भी संक्रमित

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 17 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि राज्य में मृतकों की संख्या अब भी सात ही है। राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि बीते 24 घंटे में 17 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब भी 132 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। उन्होंने कहा, ''मृतकों की संख्या अब भी वही है। आडिट समित आज एक रिपोर्ट पेश कर सकती है। अगर उन्होंने रिपोर्ट पेश की तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे। फिलहाल मृतकों की संख्या सात है। ''

15 Apr, 20 09:02 PM

जम्मू कश्मीर में 22 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 300 हुई

जम्मू कश्मीर में बुधवार को 22 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 300 तक पहुंच गई। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, ‘‘आज 22 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इनमें से 18 कश्मीर से और चार जम्मू मंडल से हैं।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब तक इस महामारी के कुल मामले 246 हैं और जम्मू में 54 मामले सामने आए हैं।

15 Apr, 20 09:01 PM

मौलाना साद के दो रिश्तेदार कोरोना से संक्रमित

तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के दो रिश्तेदार उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने थाना मण्डी क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती इलाके को सील कर दिया है और यहां के अन्य आठ लोगों को भी पृथकवास में रख दिया है। यह जानकारी सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने पीटीआई भाषा को दी है। दो संक्रमित व्यक्ति मौलाना साद के ससुराल के हैं। लॉकडाउन से पहले दोनों मरकज मे रूके थे। दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे जिस आधार पर इन दोनों सहित चार लोगों को पृथकवास में रखा गया था। जांच में दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। अब प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि ये लोग किन किन के सम्पर्क मे रहे। जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि जो लोग भी इनके सम्पर्क में आये थे उन्हें पृथकवास में रखा जा रहा है।

15 Apr, 20 08:33 PM

बिहार में वज्रपात के कारण दो लोगों की मौत

बिहार के मुंगेर जिला के हवेली खडगपुर थाना अंतर्गत अग्रहण गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी । खडगपुर के अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के तौर पर चार—चार लाख रूपये दिए जाएंगे । मृतकों में राकेश कुमार :35: बांका जिला के जबकि कौशल यादव :40: मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत टीकारामपुर गांव के निवासी हैं । ये दोनों अपने एक रिश्तेदार दिवंगत कपिलदेव यादव के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आए थे ।

15 Apr, 20 08:31 PM

शराब पार्टी आयोजित करने के मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस

तेलंगाना के खम्मम जिले में लॉकडाउन का कथित रूप से उल्लंघन कर शराब की पार्टी आयोजित करने के मामले में तहसीलदार और डॉक्टर समेत चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया कया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुछ सरकारी अधिकारियों पर सामाजिक मेल-जोल से दूरी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगने के बाद पुलिस ने सोमवार को जिले के मधिरा कस्बे में एक अतिथि गृह में छापा मारा था, जहां अधिकारी कथित रूप से शराब पीते मिले थे। पुलिस के अनुसार डॉक्टर को पकड़ लिया गया जबकि अन्य अधिकारी भाग गए।

15 Apr, 20 08:30 PM

फिनलैंड ने राजधानी समेत दक्षिणी क्षेत्र से नाकेबंदी हटाई, अन्य पाबंदियां कायम

फिनलैंड की सरकार ने देश के दक्षिणी हिस्से की नाकाबंदी खत्म कर दी है। इसी क्षेत्र में देश की राजधानी हेल्सिंकी भी है। यह कोविड-19 की वजह से लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की दिशा में पहला कदम है। न्याय मंत्री अन्ना माजा हेनरिक्सन ने बुधवार को बताया कि सरकार ने उसिम्मा क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही पर रोक जारी रखने का कोई कानूनी औचित्य नहीं पाया। इस क्षेत्र में आने-जाने पर 28 मार्च को पाबंदी लगाई थी। उल्लेखनीय है कि उसिम्मा क्षेत्र में करीब 17 लाख लोग रहते हैं जो देश की कुल आबादी का एक तिहाई है। इसी क्षेत्र में राजधानी हेल्सिंकी भी है, जहां की आबादी करीब छह लाख 50 हजार है।

15 Apr, 20 08:28 PM

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 149 हुयी

आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आने के साथ ही कुल संख्या 149 पर पहुंच गयी। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले मंगलवार देर रात एसएन अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गयी। आगरा में इस बीमारी के के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

15 Apr, 20 08:28 PM

मार्च में निर्यात 34.57 प्रतिशत गिरा, पूरे वित्त वर्ष का निर्यात 314 अरब डॉलर

भारत का निर्यात मार्च महीने में 34.57 प्रतिशत गिरकर 21.41 अरब डॉलर पर आ गया। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश का निर्यात 4.78 प्रतिशत गिरकर 314.31 अरब डॉलर पर आ गया। आलोच्य माह में व्यापार घाटा साल भर पहले के 11 अरब डॉलर से कम होकर 9.76 अरब डॉलर पर आ गया। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान व्यापार घाटा 2018-19 के 184 अरब डॉलर से कम होकर 152.88 अरब डॉलर पर आ गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर पहले से कायम नरमी के बीच कोरोना वायरस महामारी के संकट के कारण निर्यात में गिरावट आयी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में बाधाएं आयी हैं तथा मांग कम हुई है।

15 Apr, 20 08:24 PM

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 761 लोगों की मौत, आंकड़ा 12,868 पहुंचा: अधिकारी

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 761 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में इससे मरने वालों का आंकड़ा 12,868 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 98,476 हो गई है।

15 Apr, 20 07:44 PM

महाराष्ट्र: लातूर में निजी अस्पताल के डॉक्टर PPE किट की अनुपब्लधता के चलते सामान्य और सिजेयरियन डिलीवरी बिना PPE किट के ही करा रहे हैं। पहले PPE किट आसानी से मिल जाती थीं लेकिन अब बाज़ार में PPE किट नहीं मिल रही हैं।

15 Apr, 20 07:43 PM

डॉ. कल्याण बरमाडे ने बताया: ICMR ने एक सर्कुलर निकाला है जिसके मुताबिक #COVID19 मां से बच्चे में हो सकता है। इसलिए डिलीवरी के वक्त PPE चाहिए,पिछले 10 दिनों में हमें PPE किट नहीं मिली है, इस समय में पूरे लातूर में 300 डिलीवरी हुई हैं।

15 Apr, 20 07:43 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 37 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

15 Apr, 20 07:04 PM

जर्मनी में तीन मई तक बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि: सूत्र

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जर्मनी में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाई जा सकती है। चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार जर्मनी के 16 राज्यों और प्रतिनिधियों ने प्रतिबंध बढ़ाए जाने को लेकर लिखित में सहमति जताई है। लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल से आगे बढ़ाकर तीन मई तक की जा सकती है। इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे। ए

15 Apr, 20 07:00 PM

‘घर पर चले स्कूल हमारा अभियान’ से होगी बच्चों की घर बैठे पढ़ाई

कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एजुसेट’ के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर सकें। इस अभियान को ‘घर पर चले स्कूल हमारा’ नाम दिया या है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। है। उन्होंने बताया कि सिटी केबल नेटवर्क पर इसे चैनल नंबर 296, 297, 298 और 299 पर देखा जा सकता है। टाटा स्काई पर यह 946 से 950, एयरटेल पर 437 से 439 और वीडियो कॉन पर 475 से 477 नंबर पर उपलब्ध होगा।

15 Apr, 20 06:42 PM

मुंबई तट पर नौका डूबने से तीन लोग लापता

मुंबई में मध्य तट के निकट बुधवार की तड़के एक नौका डूबने से तीन लोग लापता हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नौका में सात लोग सवार थे। मुश्किल में घिरे होने का संकेत मिलने के बाद समुद्री पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार लोगों को बचा लिया गया जबकि तीन अन्य लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।

15 Apr, 20 06:42 PM

कोविड-19: दिल्ली उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में तीन मई तक बंद रहेगा कामकाज

दिल्ली उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई को छोड़कर सभी कामकाज तीन मई तक बंद रहेंगे। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की प्रशासन एवं सामान्य पर्यवेक्षण समिति ने फैसला किया यह पाबंदियां तीन मई तक लागू रहेंगी और अत्यावश्यक मामलों पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। समिति ने अपने आदेश में यह भी कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई कर रही पीठों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बुधवार तक एक खंडपीठ और दो या तीन एकल पीठ अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई कर रही हैं। आदेश में कहा गया है कि अदालत के समक्ष लंबित मामले जिनपर 16 अप्रैल से दो मई के बीच सुनवाई होनी है, उनपर 16 जून से दो जुलाई के बीच सुनवाई होगी। जिला अदालतों के कामकाज के बारे में उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि निचली अदालतों में 16 अप्रैल से दो मई के बीच लंबित मामलों पर सुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है और इस संबंध में जिला अदालत की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की जाएगी।

15 Apr, 20 06:40 PM

लॉकडाउन : फरीदाबाद पुलिस लोगों पर नजर रखने के लिए ले रही ड्रोन की मदद

फरीदाबाद पुलिस लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर नजर रखने के लिए आधुनिक उपकरणों का सहारा ले रही है और इस क्रम में कुछ क्षेत्रों में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने बडख़ल गांव, सेक्टर 55, 56 एवं 58 में ड्रोन से लोगों की निगरानी की। पुलिस आयुक्त राव ने कहा कि लॉकडाउन तीन मई बढ़ा दिया गया है और अब नियम ज्यादा सख्त होंगे। इस बीच उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी (कोरोना) डा. रामभगत ने बताया कि जिले में अब भी 776 लोग निगरानी में हैं। अब तक 33 लोगों के नमूनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इनमें से 25 लोग अस्पताल में हैं जबकि आठ को छुट्टी दी जा चुकी है।

15 Apr, 20 06:39 PM

सड़क पर पांच सौ रुपये के नोट पड़े होने से फैली सनसनी

हरियाणा के चरखी दादरी शहर में शकुंतला भवन के समीप एक गली में पांच सौ रुपये के दो नोट गिरे होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार नोटों की संख्या दो है। बुधवार सुबह सात बजे कुछ लोगों ने आनंदपुर सत्संग भवन के बाहर पांच सौ रुपयों के दो नोट गिरे देखे। दोनों नोट कुछ दूरी पर थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नोटों को संक्रमणमुक्त किया और पूरी सावधानी बरतते हुए अपने कब्जे में ले लिया। सिटी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि एएसआई विक्रम सिंह इस मामले की जांच कर रहे है।

15 Apr, 20 06:38 PM

शुरुआत में 15-20 प्रतिशत कर्मचारियों को दफ्तर बुलाएंगी आईटी कंपनियां : नास्कॉम

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग के संगठन नास्कॉम ने कहा है कि आईटी कंपनियां कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से कार्यालय से काम करने के लिए बुलाएंगी। शुरुआत में 15 से 20 प्रतिशत कर्मचारियों का ही दफ्तर बुलाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर बुधवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस फैलने के बीच सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया है। गृह मंत्रालय ने बंद की बढ़ी अवधि के दौरान राज्यों, संघ शासित प्रदेशों तथा आम जनता के लिए दिशानिर्देश जारी किए। दिशानिर्देशों के अनुसार आईटी और आईटी आधारित सेवा कंपनियों को 50 प्रतिशत तक कर्मचारियों के साथ परिचालन की अनुमति दी गई है। नास्कॉम ने ट्वीट किया, ‘‘हम चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों को कार्यालय बुलाएंगे। शुरुआत में 15 से 20 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जाएगा।’’

15 Apr, 20 06:25 PM

सादगी से मनाया गया 73वां हिमाचल दिवस

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में 73वें हिमाचल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कोरोना वायरस महामारी के कारण हिमाचल दिवस सादगी से मनाया गया। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से राज्य स्तर के उत्सव की अध्यक्षता की और पुलिस की टुकड़ी से सलामी ली। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला के महापौर सत्य कोंडल, उप महापौर शैलेंद्र चौहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक एस आर मर्डी भी मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। राज्य के लोगों का अभिनंदन करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। राजभवन के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्रियों वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को फोन कर, हिमाचल दिवस की बधाई दी। साल 1947 में आजादी मिलने के बाद, 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया। तब से हर साल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है।

15 Apr, 20 05:44 PM

महाराष्ट्र के अकोला में मृतक व्यक्ति के नमूने की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई

महाराष्ट्र के अकोला शहर स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जिस व्यक्ति 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी उसके लार के नमूनों की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा महाविद्यालय के उप डीन डॉ.कुसुमाकर घोरपडे़ ने बताया कि मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप और खांसी से पीड़ित था और सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहतियाती कदम के तहत उसके लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि हालांकि, मरीज की उसी दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी लेकिन भेजे गए नमूने की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

15 Apr, 20 05:43 PM

बीयर की बोतल में रखा एसिड पीने से व्यक्ति की मौत

भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में घर में बीयर की बोतल में रखा एसिड पी जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। टीटीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव चौकसे ने बताया कि चक्की चौराहे पर रहने वाले सुरेश साजलकर ने 13 अप्रैल को घर में बीयर की बोतल में रखा एसिड पी लिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सुरेश की बुधवार को मौत हो गयी। चौकसे ने बताया कि मृतक के बयान नहीं हो सके और उसके परिजन से भी अभी पूछताछ नहीं हो सकी है। इसलिए यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि घटना के समय पीड़ित शराब के नशे में था या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

15 Apr, 20 05:42 PM

मुंबई के दादर में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दादर इलाके में दो वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नगर निकाय के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों संक्रमितों की उम्र क्रमश: 75 साल और 69 साल है। उन्होंने बताया कि दो नये मामलों के साथ दादर इलाके में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है जिनमें एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर और छह नर्स शामिल हैं।

15 Apr, 20 05:41 PM

सैसून अस्पताल की तीन नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के सरकारी सैसून जनरल अस्पताल के पृथक वार्ड में कार्यरत तीन नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुणे के इस अस्पताल की अन्य नर्सों को पृथक किया गया है और उनके नमूने जांच के लिए भेज दिये गए हैं। सैसून अस्पताल शहर में कोरोना वायरस के इलाज के लिए अधिकृत मुख्य अस्पतालों में से एक है। कुछ दिन पहले एक नर्स में लक्षण दिखे थे जिसके बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए। अधिकारी ने बताया कि नर्स के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अन्य नर्सों के नमूने भी लिए गए हैं। इसके बाद दो और नर्सों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात से सैसून अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि एक मरीज की मौत मंगलवार रात में हुई। वह पहले से भी बीमार थे। वहीं दो अन्य मरीजों की मौत बुधवार को हुई।

15 Apr, 20 05:18 PM

लॉकडाउन : रोजगार, रुपये के बिना परेशान श्रमिक घर लौटने के लिए बेताब

कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर फंसे श्रमिक वापसी के लिए बेचैन हैं। इन श्रमिकों का रोजगार और रुपये खत्म हो चुके हैं और भविष्य अनिश्चतता के अंधेरे में है। कई श्रमिकों का कहना है कि कमाई नहीं हुई तो कर्ज का ऐसा दल-दल शुरू होगा जिसमें वे फंसते चले जाएंगे और बाहर निकल पाना उनके लिए मुश्किल होगा। बंद के तीन सप्ताह बीत चुके हैं और आने वाले तीन सप्ताह के बाद भी वापसी निश्चित नहीं हैं। ये वह श्रमिक हैं जिन्होंने बंद के शुरु में अन्य सैंकड़ों मजदूरों की तरह हजारों किलोमीटर दूर अपने घर के लिए पैदल यात्रा आरंभ करने के बजाय बंद के खत्म होने का इंतजार किया था। अब यह इंतजार और लंबा होता चला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बंद को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। घर से बाहर फंसे श्रमिकों का कहना है कि उनके पास जो थोड़े बहुत रुपये थे वह खर्च हो चुके हैं। रेलवे के पार्सल विभाग में नियमित मजदूरी करने वाले अनिल यादव उत्तर प्रदेश के महराजगंज के रहने वाले हैं। वह अपने घर जाने की तैयारी में थे लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह यहां फंस गए। वह गेहूं की कटाई के लिए अपने गांव जाने के लिए बेचैन हैं। यादव ने कहा कि एक एकड़ जमीन में लगी उनकी गन्ने की फसल पहले ही तबाह हो चुकी है। इससे उनके परिवार को मदद मिल सकती थी लेकिन फसल ही नहीं कट पाई।

15 Apr, 20 05:15 PM

गुजरात: कांग्रेस पार्षद कोरोना वायरस से संक्रमित

अहमदाबाद में कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के एक दिन बाद पार्टी के पार्षद बदरुद्दीन शेख के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद नगर पालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि शहर के बेहरामपुरा क्षेत्र से पार्षद शेख ने दो दिन पहले अपनी जांच कराई थी जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। नेहरा ने कहा, “शेख की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह घर में पृथक-वास में थे लेकिन अब उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।” बेहरामपुरा दानिलिमड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार से सात दिन का कर्फ्यू लगाया गया है।

15 Apr, 20 04:52 PM

जर्मन पुलिस ने आईएस आतंकी होने के संदेह में ताजिकिस्तान के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया

जर्मन पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के पांच संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो जर्मनी में अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे। ये सभी ताजिकिस्तान के नागरिक हैं। चार संदिग्धों को बुधवार को विभिन्न अपार्टमेंट में छापा मार कर गिरफ्तार किया गया। एक अन्य ताजिक नागरिक को इससे पहले हिरासत में लिया गया था। कार्लस्रुहे शहर के अभियोजकों ने बताया कि इन पांचों ने इस्लाम के आलोचक समझे जाने वाले लोगों पर भी कथित रूप से हमले की योजना बनाई थी। अभियोजकों ने कहा कि ये लोग 2019 में आईएस से जुड़े थे।

15 Apr, 20 04:44 PM

अरुणाचल के पहले पॉजिटिव (कोरोना वायरस) मामले का 3rd टेस्ट आज नेगेटिव आया। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें 13दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। आज फिर से उनका रिपीट सैंपल लिया जा रहा है: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

15 Apr, 20 04:33 PM

कांगो में दो हमलों में 29 की मौत

लोकतांत्रिक कांगो गणराज्य(डीआरसी) के उग्रवादी हिंसा से ग्रसित पूर्वी हिस्से में हुए दो हमलों में 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इतुरी प्रांत के दिजुगु प्रशासनिक क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी आदेल अलिंगी ने हेमा समुदाय को निशाने बनाने वाले एक हथियारबंद समूह की ओर इशारा करते हुए कहा, “कोडेको हमलावरों ने कोली गांव के निवासियों पर उस समय हमला किया जब वे सो रहे थे। उन्होंने 22 लोगों की हत्या कर दी।” हमला शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुआ। सेना ने बताया कि उत्तरी किवू प्रांत में मंगलवार को हुए एक अन्य हमले में बेनी में दो सैनिकों, एक नागरिक और पांच उग्रवादियों की मौत हो गई थी।

15 Apr, 20 04:32 PM

उच्च न्यायालय ने तस्करी मामले में हिरासत आदेश को चुनौती दिये जाने पर केंद्र, डीआरआई से जवाब मांगा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तस्करी के मामले में एक व्यक्ति की एहतियाती हिरासत के आदेश को चुनौती देने वाली उसकी याचिका पर केंद्र सरकार और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ और न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की पीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों से 23 अप्रैल को या इससे पहले अपने जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत ने जेल अधीक्षक या संबद्ध चिकित्सा अधिकारी को याचिकाकर्ता मुन्ना गोयल की आवश्यक चिकित्सीय देखभाल करने का भी निर्देश दिया तथा कहा कि यदि वह किसी अन्य बीमारी से ग्रसित पाया गया तो उसकी उचित इलाज की व्यवस्था की जाए।

15 Apr, 20 04:31 PM

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के चित्र सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस दे रही सजा

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए महाराष्ट्र में कोल्हापुर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है जिसके तहत सोशल मीडिया में ऐसे लोगों के चित्र डालकर उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मसार किया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से शुरू की गई इस कार्रवाई में अब तक 40 से अधिक व्यक्तियों को दंडित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ पढ़े लिखे और “अधिक चालाक” लोग जानबूझकर सुबह और शाम की सैर के बहाने लॉकडाउन के नियम तोड़कर घर से बाहर निकल रहे थे जिन पर कार्रवाई की गई। कोल्हापुर पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा, “ऐसे लोगों को दण्डित करने के लिए हमने सेल्फी लेने के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए थे जहां ‘मैं जिम्मेदार हूँ, मैं स्वार्थी हूँ’ संदेश लिखे गए थे। नियम तोड़ने वालों को उन स्थानों पर सेल्फी लेने और पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट करने को कहा जा रहा है।” उन्होंने बताया कि इस प्रकार दण्डित किए जाने से निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले शिक्षित लोगों पर सामाजिक दबाव बनेगा।

15 Apr, 20 04:28 PM

तमिलनाडु में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही पुलिस और नगर निकाय

तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिये अबतक लगभग दो लाख प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं जबकि डेढ़ लाख से अधिक वाहन जब्त किये गए हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने चेतावनी दी है कि बिना मास्क के पैदल चलने वालों पर 100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और इसी तरह वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के लगभग 1,84,748 मामले सामने आए हैं और उन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कुल 82.32 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है और 1.56 लाख वाहन जब्त किये गए हैं। इस बीच, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने आज कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बिना मास्क के पैदल आवाजाही करने वालों से जुर्माना वसूलना भी शामिल है।

15 Apr, 20 04:28 PM

कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 29 वर्षीय महिला ने मध्य मुंबई के नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल में बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के की है जब महिला ने वार्ड नंबर 25 के बाथरूम में स्कार्फ से कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि मध्य मुंबई के वर्ली की रहने वाली महिला हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। उन्होंने बताया कि अन्य मरीजों तथा अस्पताल के कर्मचारियों ने बाथरूम में उसे फांसी के फंदे से लटके देखा। इस संबंध में अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

15 Apr, 20 04:27 PM

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिड़ियाघरों और नर्सरी की देखभाल करने को कहा

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के संबंध में जारी नये दिशानिर्देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिड़ियाघरों, वन्य जीवों और नर्सरी (पौधा-घर) की उचित देखभाल करने को कहा गया है। दिशानिर्देश में पौधो को पानी देना और गश्त सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के एक दिन बाद गृह मंत्रालय ने संशोधित दिशानिर्देश जारी किए। इन दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘ चिड़ियाघरों, नर्सरी, वन्य जीवों और जंगलों में आग बुझाने, पौधों को पानी देने के लिए जरूरी कर्मियों एवं श्रमिकों एवं उनके वाहनों की आवाजाही की अनुमति राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दी जाए।’’ दिशानिर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए वन्य जीव कार्यकर्ता अजय दुबे ने कहा कि चिड़ियाघरों और वन्य जीवों की देखभाल की अनुमति देकर केंद्र सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण फैसला किया है। दुबे ने कहा, ‘‘लॉकडाउन से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और आसपास के जंगल को कोई समस्या नहीं हो। जंगल में आग बुझाने के लिए जरूरी कार्यालयों को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खोलने का फैसला स्वागत योग्य है।’’

15 Apr, 20 04:03 PM

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को मोर्टार का गोला मिलने से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। बाद में सुरक्षा बलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को मोर्टार का गोला मेंधर कस्बे में मिला जिससे लोगों में डर व्याप्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार सेना को सूचित किया गया जिसके बाद उन्होंने इसे निष्क्रिय करके एक बड़े हादसे को टाल दिया।

15 Apr, 20 04:02 PM

ईयू प्रमुख ने चार मई को दानदाता सम्मेलन बुलाया, कोविड-19 के टीके के लिए जुटाएंगी धन

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उरसुला वोन देर लेयेन ने चार मई को एक दानदाता सम्मेलन का आह्वान किया है ताकि कोरोना वायरस के इलाज के लिए टीका विकसित करने और विश्वभर में उसकी आपूर्ति करने के लिए आवश्यक धन जुटाया जा सके। ब्रसेल्स की शीर्ष अधिकारी ने वीडियोलिंक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीका विकसित करना वायरस को हराने के दिशा में हमारा सर्वश्रेष्ठ सामूहिक कदम है। इस वैश्विक पहल के लिए धन की आवश्यकता है।

15 Apr, 20 03:43 PM

ल्यूपिन के मंडीदीप संयंत्र की दूसरी इकाई को अमेरिका से मंजूरी

दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन ने बुधवार को कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मध्य प्रदेश में मंडीदीप में दूसरी यूनिट के लिये प्रतिष्ठान निरीक्षण रिपोर्ट मिल गयी है। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशसन ने 26 नवंबर 2018 से 4 दिसंबर 2018 के बीच संयंत्र का निरीक्षण किया था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को अेमेरिकी नियामक से मंडीदीप स्थित संयंत्र की दूसरी इकाई के लिये निरीक्षण रिपोर्ट मिल गयी हैं। इस संयंत्र में कंपनी हृदय रोग के इलाज में कम आने वाले सक्रिय रासायनिक अवयवों (एपीआई) का विनिर्माण करती है। ल्यूपिन विभिन्न ब्रांडेड और जेनेरिक दवाएं बनाती है। इसके अलावा कंपनी जैव प्रौद्येगिकी उत्पाद तथा दवाओं के इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण रसायान भी बनाती है। कंपनी का कारोबार अमेरिका, भारत, दक्षिण अमेरिका, यूरोप तथा पश्चिम एशिया के 100 से अधिक बाजारों में है।

15 Apr, 20 03:34 PM

दिल्ली के कंझावला में झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव

रोहिणी के कंझावला इलाके में कराला-रानीखेड़ा मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसपर बंदूक की गोली के जख्म पाए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान कंझावला निवासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई। पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर चोरी के चार मामलों में शामिल था और कंझावला पुलिस स्टेशन में उसपर एक अपराधी के तौर पर मामला दर्ज था। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है।

15 Apr, 20 03:33 PM

कोरोना वायरस: अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया

गुजरात में अहमदाबाद के पुराने शहर और दाणीलीमडा इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये बुधवार सुबह छह बजे से सात दिनों के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कर्फ्यू 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। अहमदाबाद में कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमें से करीब 60-70 प्रतिशत मामले इसी इलाके से हैं। अहदाबाद पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने ट्वीट किया,‘‘ पुराने शहर के शाहपुर, करंज, कालूपुर, खाडिया, गीकवाड़-हवेली, दरियापुर पुलिस थाना क्षेत्रों में और दाणीलीमडा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।’’ पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘इन इलाकों के सभी निवासियों से इस में सहायता करने का अनुरोध किया जाता है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्फ्यू में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक तीन घंटे की छूट दी जाएगी। लेकिन सिर्फ महिलाओं को घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी। ’’

15 Apr, 20 03:32 PM

गोवा मुख्यमंत्री के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे समुद्र में पोत पर फंसे लोगों के परिजन

लॉकडाउन के कारण विभिन्न पोतों पर फंसे गोवा के निवासियों के परिजन उन्हें तत्काल वापस लाने की मांग को लेकर यहां बुधवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में सभी महिलाएं थीं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को सुबह सावंत से मुलाकात की लेकिन बाद में उन्होंने भूख हड़ताल वापस लेने के अनुरोध को यह कहकर ठुकरा दिया कि मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन से वे संतुष्ट नहीं है। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में से एक जीना परेरा दक्षिण गोवा जिले के वारका गांव की निवासी हैं और उनके पति रॉयल कैरिबियन सिम्फनी के पोत पर काम करते हैं जिसके क्रू के एक सदस्य की कोविड-19 से मौत हो गई थी।

15 Apr, 20 03:31 PM

स्पाइसजेट ने चिकित्सा सामान लाने के लिए चीन भेजा पहला मालवाहक विमान

स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शंघाई से चिकित्सा सामान हैदाबाद लाने के लिए अपना मालवाहक विमान चीन भेजा है। एअरलाइन ने कहा कि विमान आज सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर पर कोलकाता हवाईअड्डे से रवाना हुआ जो शंघाई में स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढ़े तीन बजे उतरा। स्पाइसजेट ने कहा कि विमान शंघाई से स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे रवाना होगा और रात आठ बजकर 10 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पहुंचेगा। इसके बाद रात नौ बजे यह कोलकाता से उड़ान भरकर हैदराबाद में आज रात 11 बजकर 10 मिनट पर उतरेगा। एअरलाइन ने कहा कि यह पहली बार है जब स्पाइसजेट ने अपना मालवाहक विमान चीन भेजा है। इसने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्पाइसजेट आज खाद्यान्न लेकर पश्चिम बंगाल से एक मालवाहक विमान कोलंबो और एक अन्य मालवाहक विमान सिंगापुर भेज रही है।’’ स्पाइसजेट ने कहा कि वह 25 मार्च से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अब तक 300 से अधिक उड़ानों के माध्यम से 2,700 टन से अधिक सामान की ढुलाई कर चुकी है।

15 Apr, 20 03:20 PM

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 6000 के करीब पहुंचे

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाकर इस महीने के आखिर तक कर दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान 272 नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 5,988 हो गई। इस बीच 11 मौतें होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 107 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 2,945 मामले दर्ज किए गए, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 865, बलूचिस्तान में 240, गिलगित-बाल्टिस्तान में 236, इस्लामाबाद में 140 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए। अब तक देश में 1,446 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 107 मौतें हो चुकी हैं। अधिकारियों ने अब तक 73,439 जांच की हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 3,380 शामिल हैं। प्रधानमंत्री खान ने मंगलवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाते हुए कहा कि जारी प्रतिबंधों ने घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद की है।

15 Apr, 20 03:19 PM

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के अब तक एकमात्र संक्रमित रोगी एक डॉक्टर की बुधवार सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी सहित परिवार के छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मृतक के परिवार के एक सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। वह बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। सोमवार शाम को साइलो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ संगमा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ अभी तक 68 (नमूनों की) जांच में छह संक्रमित पाए गए हैं, जो कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित शख्स के परिवार के सदस्य या सेवक हैं। सभी छह लोगों की दोबारा जांच भी की गई है। अन्य कोई भी जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है।’’

15 Apr, 20 03:03 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1046 मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 और मामले बुधवार को सामने आए। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1046 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे तक जयपुर में 23 नये मामले सामने आए। इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 476 हो गयी है। इसके अलावा जोधपुर में सात व कोटा में सात नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक एक नया मामला दौसा, नागौर, झुंझुनू व टोंक में आया है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

15 Apr, 20 03:03 PM

नदी के ऊपर 70 फुट की ऊंचाई पर लटका ट्रक, चालक को बचाया गया

अमेरिका के वर्जीनिया में दमकलकर्मियों ने एक ट्रक चालक को बचाया जिसका ट्रैक्टर-ट्रेलर एक पुल की रेलिंग को तोड़कर एक नदी के ऊपर 70 फुट की ऊंचाई पर लटक गया। चेसापीक दमकल विभाग ने एक टि्वटर पोस्ट में बताया कि तेज हवा चलने से वायने बी. बून सोमवार सुबह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। उसे उसके ट्रक से बाहर निकालना पड़ा जो एलिजाबेथ नदी पर बने एक पुल के एक तरफ झूल रहा था। उसने बताया कि दमकलकर्मियों ने उस तक पहुंचने के लिए कई जटिल प्रयास किए और इलाके में तूफान के बावजूद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, बून को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। उसे जानलेवा चोटें नहीं आयी हैं।

15 Apr, 20 03:01 PM

जब्त किया गया देसी बम फटा, सिपाही घायल

तमिलनाडु के कोयंबटूर के निकट अवैध शराब ब्रिकी के खिलाफ छापेमारी के दौरान बरामद देसी बम फटने से एक पुलिस सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पुलिस की निषेध प्रवर्तन शाखा से जुड़े सेंथिल कुमार को धमाके में मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की खरीद फरोख्त की सूचना मिलने के बाद शाखा की एक टीम ने मंगलवार शाम कुप्पानूर गांव में अथीकुट्टई में एक फार्महाउस में छापेमारी की थी। इस दौरान जंगली सुअरों को मारने में इस्तेमाल होने वाले कुछ देसी दम बरामद हुए, जिसमें से एक बम फटने से सिपाही घायल हो गया।

15 Apr, 20 03:01 PM

अमेरिका के डब्ल्यूएचओ का कोष रोकने के निर्णय को लेकर चीन चिंतित

चीन ने बुधवार को कहा कि उसे अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन का कोष रोकने के निर्णय को लेकर ‘‘काफी चिंता’’ है। साथ ही उसने अमेरिका से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के समय वह अपने दायित्वों को पूरा करे। चीन के अधिकारी झाओ लिजीआन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अमेरिका के निर्णय से डब्ल्यूएचओ की क्षमताएं कम होंगी और महामारी के खिलाफ अभियान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग कम होगा।’’ एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिनेवा स्थित निकाय पर जीवन रक्षक कदमों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था।

15 Apr, 20 03:00 PM

जर्मनी ने अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे आईएस के चार संदिग्ध गिरफ्तार किए

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने इस्लामिक स्टेट समूह के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे। संघीय अभियोजकों ने कहा कि संदिग्धों को बुधवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अजीजॉन बी, मुहम्मदली जी, फरहोदशोह के और सुनातुलोख के रूप में की गई। ये सभी ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं। अभियोजकों ने कहा कि ये लोग 2019 में आईएस से जुड़े थे। उन्होंने कथित तौर पर ताजिकिस्तान में हमले की योजना बनाई थी लेकिन फिर जर्मनी स्थित प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रची। वे जर्मनी में अमेरिकी वायसेना अड्डों और इस्लाम के आलोचक लोगों पर हमला करने वाले थे।

15 Apr, 20 02:22 PM

नोएडा में चार जगहों को संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों की श्रेणी से हटाया गया

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चिह्नित किए गए 31 स्थानों में से चार स्थानों को हालात सामान्य होने के बाद इस श्रेणी से हटा दिया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित हाइट पार्क, सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेसीया, सेक्टर 41 तथा सेक्टर 30 को सर्वाधिक संक्रमित की श्रेणी से हटा लिया गया है। लेकिन वहां पर लॉकडाउन जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शेष 27 जगहें अभी संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित की श्रेणी में रहेंगी। जिनमें सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, अल्फा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा, और पतवारी विलेज, लॉजिक्स ब्लॉसम कांउन्टी सेक्टर 137, पारस टियेरा सेक्टर 137 और वाजिदपुर गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इन जगहों को पूरी तरह से सील करके इन्हें संक्रमणमुक्त करने का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के खाने-पीने और दवाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

15 Apr, 20 02:21 PM

गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुद को पृथक किया, जिस विधायक से मिले थे वह संक्रमित निकले

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह राज्य प्रशासन का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से करेंगे। उन्होंने बताया, ‘‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’’ कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह रूपाणी से मुलाकात की थी।

15 Apr, 20 02:19 PM

गुजरात: सरोगेसी के जरिए जन्मी बच्ची को एयर एम्बुलेंस से उसके माता-पिता को सौंपा गया 

गुजरात में सरोगेसी या स्थानापन्न मातृत्व के जरिए पैदा हुई बच्ची को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु लाया गया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। कोरोना वायरस की वजह से निराशा भरे समय में बच्ची को अपने गोद में लेकर दंपत्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉक्टर पूजा नदकर्नी सिंह ने बताया कि बच्ची का जन्म 29 मार्च को सरोगेसी के जरिए सूरत के एक अस्पताल में हुआ था और 17 दिन के बाद बच्ची के माता-पिता उसे देख पाए। कोरोना वायरस की वजह से बंद के कारण वह गुजरात आ पाने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने बताया कि एक साल पहले बेंगलुरु की दंपति ने उनसे आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए बच्चे के लिए संपर्क किया था। बच्ची का जन्म 29 मार्च को हुआ।

15 Apr, 20 02:18 PM

केरल में गिरजाघर में प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए पादरी, छह अन्य गिरफ्तार

विलिंग्डन द्वीप में एक गिरजाघर में प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए बुधवार को एक पादरी को गिरफ्तार किया गया। पादरी पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन करने पर प्रतिबंध संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि स्टेला मैरिस चर्च में आज सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन करने के लिए फादर ऑगस्टीन के साथ अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और केरल महामारी रोग अध्यादेश की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पादरी और अन्य को थाने में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

15 Apr, 20 02:17 PM

कोरोना वायरस : नेपाल पुलिस ने बंद का उल्लंघन करने वाले 2,427 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

नेपाल पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने और बिना किसी वैध कारण के अपने घरों के बाहर घूमने के लिए यहां 2,400 से अधिक निवासियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की। नेपाल में 16 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। हिमालयी देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही मंगलवार को बंद की अवधि 15 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, कई लोग बंद के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। बुधवार सुबह बंद का उल्लंघन करने वाले 2,427 लोगों को सड़कों पर करीब तीन घंटे तक खड़ा रखा गया। वे बिना किसी वैध कारण के बाहर घूमते हुए पाए गए थे।

15 Apr, 20 01:53 PM

संक्रमण से निपटने के लिये डीजीपी ने बीस करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये पुलिसकर्मियों के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित 20 करोड़ रुपए मुख्यंमत्री राहत कोष में दिए हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने कोरोना वायरस संक्रमण राहत कार्य के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये की धनराशि का चेक दिया है। पुलिस महानिदेशक की अपील पर पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया है जिससे यह धनराशि जमा हुई है।

15 Apr, 20 01:51 PM

सिप्ला हेल्थ ने स्वीगी, जोमैटो, डुंजो के साथ साझेदारी की

सिप्ला की सहायक कंपनी स्टार्टअप सिप्ला हेल्थ ने बुधवार को कहा कि उसने सेहत संबंधी उत्पादों को सीधे घर तक पहुंचाने के लिए स्वीगी, जोमैटो और डुंजो के साथ साझेदारी की है। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यह साझेदारी की गई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि साझेदारों के मौजूदा वितरण नेटवर्क की मदद से सिप्ला हेल्थ देश के 45 शहरों के चार लाख लोगों की मांग को पूरा कर सकेगी। सिप्ला हेल्थ के सीईओ शिवम पुरी ने कहा, ‘‘हमने इन प्रमुख आपूर्ति साझेदारों के साथ गठजोड़ किया है क्योंकि हमारी आपूर्ति के साथ उनकी कार्यकुशलता की मदद से हम आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंच सकेंगे।’’

15 Apr, 20 01:43 PM

मजदूरों को शहरों से उनके घर भेजने का इंतजाम किया जाए: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि विभिन्न जगहों पर फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह मांग ऐसे समय की है जब लॉकडाउन के बावजूद मंगलवार को मुंबई और सूरत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर एकत्र हो गए। कहा जा रहा है कि ये लोग अपने घर जाने की मांग कर रहे थे। प्रियंका ने ट्वीट किया, ''आख़िर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है? उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर फैसले क्यों नहीं लिए जाते? उन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है? लॉकडाउन के दौरान रेलवे टिकटों की बुकिंग क्यों जारी थी? विशेष ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया?''

15 Apr, 20 01:32 PM

चार बच्चों की मां के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

नोएडा के कलोदा गांव में रहने वाली चार बच्चों की मां के साथ 20 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के कलौदा गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक जयवीर ने मंगलवार देर रात उसके साथ घर में घुस कर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

15 Apr, 20 01:32 PM

कोरोना वायरस महामारी के चलते सैट एक मई तक बंद रहेगा

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के चलते उसका कामकाज एक मई तक बंद रहेगा। इससे पहले न्यायाधिकरण ने कहा था कि उसका कामकाज 14 अप्रैल तक बंद रहेगा। सैट ने एक अधिसूचना में कहा कि न्यायाधिकरण 15 अप्रैल, 2020 से एक मई, 2020 तक बंद रहेगा, क्योंकि सरकार ने 14 अप्रैल को कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। इसमें कहा गया कि न्यायाधिकरण अगले आदेश तक चार मई से सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक काम करेगा।

15 Apr, 20 01:32 PM

कोविड-19 के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए नियंत्रण रणनीति अपनाएगा पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोविड-19 के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए कुछ नियंत्रण रणनीतियां अपनाई हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बहुस्तरीय रणनीतियों से वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी। विभाग ने आदेश में कहा, ‘‘उपलब्ध डेटा का विश्लेषण करने से पता चला है कि राज्य के कुछ इलाकों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है। इन मामलों में से बड़ी संख्या कुछ इलाकों, बस्तियों और परिवारों में है इसलिए बहुत अधिक सतर्कता तथा एहतियाती कदमों की जरूरत है।’’ आदेश में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को तलाश कर मामलों का समय पूर्व पता लगाने पर जोर दिया गया है।

15 Apr, 20 01:31 PM

कोविड-19 : कर्नाटक में एक और शख्स की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई

चिकबल्लापुर के 69 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है और इसके साथ ही कर्नाटक में मरने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘चिकबल्लापुर के 69 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत। उनका शव बेंगलुरु विक्टोरिया अस्पताल में है और विभाग केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अंतिम संस्कार करने की तैयार कर रहा है।’’ मंत्री ने नागरिकों से अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की भी अपील की। मंगलवार को कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हो गई थी। इनमें बेंगलुरु का 76 वर्षीय व्यक्ति और विजयपुरा का 69 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे।

15 Apr, 20 01:31 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंची

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बुधवार को 500 के पार पहुंच गए। 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में स्रकमितों की संख्या 502 तक पहुंच गयी, जबकि महामारी के कारण दो और मौतें हुई, जिनको मिलाकर मृतकों की संख्या 11 हो गई। सरकार के नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि मंगलवार शाम 5 बजे के बाद से दर्ज किए गए इन नए मामलों में से, आठ पश्चिम गोदावरी जिले से सामने आये हैं, जबकि छह कुरनूल से, चार गुंटूर से और एक कृष्णा से सामने आया है। राज्य में 16 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 475 है। कुल मिलाकर, अब तक राज्य भर में 11,613 रक्त नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से 11,111 की रिपोर्ट निगेटिव आई।

15 Apr, 20 01:26 PM

धारावी में कोविड-19 के पांच नये मामले; संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची

मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी नए मरीज धारावी के मुकुंद नगर इलाके से हैं, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है।’’ अब तक धारावी के सात कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-बस्ती क्षेत्र है।

15 Apr, 20 01:25 PM

मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत,राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक के परिवार के एक सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। वह बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। उनमें सोमवार शाम कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

15 Apr, 20 01:13 PM

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर तीन मई तक रोक

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद पास के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर तीन मई तक रोक रहेगी। मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि भगवान बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने यह घोषणा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद की जिसमें उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। टीटीडी के जनसम्पर्क अधिकारी डा. टी रवि ने पीटीआई से कहा कि टीटीडी ने कोरोना वायरस प्रसार के मद्देनजर गत 20 मार्च को श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगायी थी। प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे बढ़ा दिया गया था। उन्होंने साथ ही कहा कि पहाड़ी स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में दैनिक पूजा पुजारियों द्वारा आम दिनों की तरह की जा रही है।

15 Apr, 20 01:04 PM

थोक मुद्रास्फीति की दर मार्च में घटकर 1 फीसदी रही

कोरोना वायरस संक्रमण और 21 दिन से जारी लॉकडाउन के बीच थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति में भारी कमी आई है। थोक वस्तुओं की मुद्रास्फीती फरवरी के 2.26 प्रतिशत के मुकाबले मार्च में गिरकर एक प्रतिशत पर आ गई है। इस साल जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत थी। साल भर पहले यानी फरवरी 2019 में यह 2.93 प्रतिशत पर थी।  पढ़ें पूरी खबर

15 Apr, 20 11:33 AM

हमें एक या दो दिन में रैपिड टेस्टिंग किट्स मिल जाएंगी और इसके बाद हम रैंडम टेस्टिंग शुरू कर देंगे: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

 

15 Apr, 20 11:31 AM

लॉकडाउन- 2 में किसानों को राहत, कृषि कार्यों के लिए सीमित छूट

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में किसानों को राहत दी गई है। कृषि कार्यों के लिए सीमित छूट दी गई है। किसानों को फसल की कटाई के लिए कुछ रियायतें दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें

15 Apr, 20 09:47 AM

मेघालय में कोविड-19 से पहली मौत, 69 वर्षीय डॉक्टर की संक्रमण से मौत : मुख्यमंत्री कोनराड संगमा

15 Apr, 20 09:40 AM

शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की उछाल है।

 

15 Apr, 20 09:21 AM

मुंबई: धारावी में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह इलाके में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो गई है। अब तक यहां 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

 

15 Apr, 20 09:20 AM

दिल्ली: एक महिला डॉक्टर के साथ लोक नायक अस्पताल में मरीजों द्वारा बदसलूकी और मारपीट की खबर आई है। इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का भी इलाज हो रहा है। यह घटना कल की है और सर्जिकल वार्ड के अंदर हुई। एक पुरुष डॉक्टर ने बीचबचाव किया। बाद में कुछ डॉक्टरों को छिपना पड़ा और सुरक्षा गार्ड तक बुलाने पड़े।

 

15 Apr, 20 09:11 AM

भारत में अब तक 377 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 377 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ये जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब 11 हजार के पार हो गई है। इसमें 1300 से ज्यादा संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

15 Apr, 20 08:57 AM

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए और बढ़ाया गया है, जोकि तीन मई तक रहेगा। वहीं, लॉकडाउन बढ़ने के साथ अफवाह उड़ी कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगीं, जिसको लेकर रेलवे ने तस्वीर साफ कर दी है और कहा है कि यह सब बातें निराधार हैंhttps://www.lokmatnews.in/india/coronavirus-lockdown-rail-operations-will-not-start-says-railway-ministry/

15 Apr, 20 08:54 AM

अमेरिका में 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। महामारी पर काबू पाने की लाख कोशिशों के बाद भी देश में मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अमेरिका में अब तक 26047 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में 6,13,886 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, 38820 लोग सफल इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। 13,473 संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें.. 

15 Apr, 20 08:34 AM

अमेरिका की ओर से WHO की फंडिंग रोके जाने पर यूएन चीफ का बयान

दुनिया भर में कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिए फंडिंग रोके जाने पर संयुक्त राष्ट्र चीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि ये समय डब्ल्यूएचओ के संसाधनों को रोकने का नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

15 Apr, 20 08:32 AM

मुंबई में मजदूरों की भीड़ को उकसाने का आरोपी विनय दुबे हिरासत में

कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बावजूद अपने-अपने गृह नगर जाने की आस में कल शाम (14 अप्रैल) को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों प्रवासी मजदूरों इकट्ठा हो गए थे। जिसके बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि लॉकडाउन कोई 'लॉक-अप' नहीं है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर मुंबई का रहने वाला विनय दुबे चर्चा में आ गया है। बांद्रा में हजारों की संख्या में मजदूरों की जुटान के पीछे विनय दुबे का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

15 Apr, 20 08:30 AM

दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज शाम पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर होनी है।

15 Apr, 20 08:30 AM

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय मौसम विभाग आज इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (जून-सितंबर) को लेकर पहला अनुमान जारी कर सकता है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीमानसून
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी