Coronavirus Update: भारत में अब तक 377 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 38 की गई जान, एक हजार से ज्यादा नए मामले

By विनीत कुमार | Published: April 15, 2020 08:49 AM2020-04-15T08:49:39+5:302020-04-15T09:17:45+5:30

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1300 से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus: 38 deaths and 1076 new cases reported in last 24 hours, India's total number death rises to 377 | Coronavirus Update: भारत में अब तक 377 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 38 की गई जान, एक हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 377 हो गई हैभारत में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संंख्या 9756 है

भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 377 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ये जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब 11 हजार के पार हो गई है।

इसमें 1300 से ज्यादा संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक 11, 439 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि अभी एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9756 है।  महाराष्ट्र से अब तक सबसे ज्यादा 2687 मामले आए हैं। इसमें 178 लोगों की मौत हो गई है जबकि 258 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, दिल्ली में कोरोना मामले बढ़कर 1561 हो गए हैं। यहां 30 लोगों की कोरोना से जान गई है। तमिलनाडु में 1204 और राजस्थान में 969 मामले सामने आए हैं। इन दोनों राज्यों में मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 12 और 3 हो गई है।


इससे पहले मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 353 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,337 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे। राजस्थान में 879, मध्य प्रदेश में 730, तेलंगाना में 624 और उत्तर प्रदेश में 657 मामले सामने आए थे। 

Web Title: Coronavirus: 38 deaths and 1076 new cases reported in last 24 hours, India's total number death rises to 377

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे