भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे और लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इसी हफ्ते से कुछ विशेष गाइडलाइन के साथ शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब 276583 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 133632 है। दूसरी ओर 135205 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7745 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
10 Jun, 20 09:52 PM
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,254 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 94,041 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 149 और संक्रमितों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,438 हो गई है। वहीं 1,879 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,517 हो गया है। राज्य में बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 46,074 है। राज्य में अबतक 5,93,784 नमूनों की जांच की गई है।
10 Jun, 20 09:32 PM
दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या के दो दिन बाद समुदाय के पंचायत सदस्यों ने बुधवार को घाटी में काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की। संबंधित घटनाक्रम में ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्रशासन को आगे आकर पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाना होगा जो हाल ही में हत्या के मामले से दहशत में आकर इस्तीफे देने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के लारकीपुरा में सोमवार को आतंकवादियों ने 40 वर्षीय अजय पंडित की उनके पैतृक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह इलाके की लुकवाबन पंचायत के सरपंच थे। पुलवामा जिले के काकापुरा प्रखंड में लाजूरा हलका के सरपंच मनोज पंडित ने कहा, ‘‘2018 के पंचायत चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी पहल थी और हमने आतंकवादियों की धमकियों तथा कश्मीर के नाजुक हालात के बावजूद समर्थन दिया।’’
10 Jun, 20 09:32 PM
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ धाम के लिए बुधवार को जारी नए आदेशों के बाद अब केवल बामणी, माणा गांवों तथा बदरीनाथ नगर पंचायत क्षेत्रों में पूर्व से निवासरत स्थानीय निवासी ही मंदिर में दर्शन कर पाएंगे । चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाहरी देशों, राज्यों तथा उत्तराखंड के अन्य जिलों तथा चमोली के अन्य स्थानों के व्यक्तियों को बदरीनाथ मंदिर के दर्शन की अनुमति नहीं होगी । इसके अलावा, श्रद्धालुगण सिंहद्वार के अंदर मुख्यद्वार की मचान से ही बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे । बदरीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन प्राप्त करने होंगे जो चारधाम देवस्थानम बोर्ड निशुल्क उपलब्ध कराएगा । आदेश में कहा गया है कि 30 जून तक यही व्यवस्था जारी रहेगी । इससे पूर्व, कल मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा जारी आदेशों में बदरीनाथ समेत सभी चारों धामों में संबंधित जिलों के स्थानीय श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में दर्शन की अनुमति दी गयी थी । बदरीनाथ मंदिर के लिए प्रतिदिन 1200 श्रद्धालु, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री के लिए 600 और यमुनोत्री के लिए 400 श्रद्धालु प्रतिदिन की संख्या निर्धारित की गयी थी ।
10 Jun, 20 09:32 PM
जम्मू- कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4507 हो गई। दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 51 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 161 नये मामले सामने आए।’’ उन्होंने कहा कि इनमें से 46 नये मामले जम्मू से हैं जबकि 117 मामले कश्मीर क्षेत्र से हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जो मामले सामने आए उनमें 29 लोग हाल में केंद्र शासित प्रदेश में लौटे थे। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां और कुलगाम जिलों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है और दोनों जिलों में संक्रमण के क्रमश: 37 और 28 नये मामले सामने आए हैं।
10 Jun, 20 09:10 PM
पड़ोसी देश पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का दल बुधवार को प्रयागराज के सैदाबाद प्रखंड के गांवों में पहुंच गया। कृषि अधिकारी और गांव के लोग फसलों की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। प्रयागराज के जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि टिड्डियों का यह दल 2 किलोमीटर चौड़ा और पांच किलोमीटर लंबा है और इस दल में करोड़ों की संख्या में टिड्डी शामिल हैं। बुधवार को इसने फसलों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को टिड्डी दल कोरांव ब्लाक के कल्याणपुर और इटवा कला के बीच सक्रिय था जो बुधवार को मेजा और करछना होते हुए सैदाबाद विकास खंड के गांवों में पहुंच गया। तकनीकी टीम क्लोरपाइरीफास दवा का छिड़काव कर रही है और ग्रामीण लोग थाली टिन बजाकर टिड्डी को भगा रहे हैं। यादव ने बताया कि मंगलवार को टिड्डी दल ने कोरांव में आम, महुआ जैसे कई वृक्षों को आंशिक नुकसान पहुंचाया है।
10 Jun, 20 08:49 PM
पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि होने के बाद केरल में संक्रमण के 65 नये मामले मामले आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़ कर 2,160 पहुंच गया है। वहीं, एक और व्यक्ति की कोविड-19 से मौत होने की पुष्टि होने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के 1,238 मरीज इलाजरत हैं। वहीं, 905 संक्रमण मुक्त हो गये हैं, जिनमें से 57 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। त्रिशूर के 87 वर्षीय एक व्यक्ति की सात जून को मौत होन के बाद उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17 हो गई। राज्य में दो लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं। केरल में पांच जून को सर्वाधिक 111 मामले सामने आने के बाद से राज्य में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। छह जून को 108, आठ और नौ जून को, प्रत्येक दिन 91 मामले सामने आये।
10 Jun, 20 08:35 PM
भाजपा उम्मीदवार नबाम रेबिया का अरुणाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। बुधवार को जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र सही पाया गया। विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी के हाबुंग ने बताया कि रेबिया इस सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून के बाद उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 19 जून को होना है और 22 जून तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। रेबिया 1996 से 2002 तक और फिर 2002 से 2008 तक कांग्रेस सदस्य के रूप में लगातार दो बार राज्यसभा में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
10 Jun, 20 08:34 PM
पुडुचेरी में मंगलवार को इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 से 82 साल के एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह राज्य में संक्रमण से मौत का दूसरा मामला है। महिला तमिलनाडु के विल्लूपुरम की रहने वाली थी। वह कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी जिनके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 145 मामले सामने आए हैं जिनमें से फिलहाल 84 मरीज इलाजरत हैं जबकि 60 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। अब तक मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आरोग्य सेतु एप्प के उपयोग पर जोर दिया जिससे संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में मदद हो सके। उन्होंने लोगों से संक्रमण की रोकथाम हेतु सहयोग करने का आग्रह किया।
10 Jun, 20 08:11 PM
तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 1,927 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,841 हो गई और मृतकों की संख्या 326 हो गई। सरकार ने बताया कि 17,675 नमूनों की जांच हुई। अब तक कुल 6,38, 846 नमूनों की जांच हो चुकी है। नए मामलों में से 1,392 चेन्नई से है और शहर में संक्रमितों की संख्या 25,937 तक पहुंच गई। राज्य में लगातार चौथे दिन 1,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 36,841 हो गई है। 17,179 लोगों का उपचार चल रहा है। मृतकों में 38 साल का एक व्यक्ति भी है। वह उन 15 लोगों में शामिल हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे।
10 Jun, 20 07:56 PM
गुजरात के वन विभाग ने बुधवार को बताया कि गिर वन क्षेत्र में एशियाई शेरों की संख्या 29 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब 674 हो गई है। विभाग ने पांच और छह जून को पूर्णिमा में शेरों की संभावित संख्या की गणना शुरू की थी। हर पांच साल बाद होने वाली यह गणना मई में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया। मई 2015 की गणना के अनुसार गिर में एशियाई शेरों की संख्या 523 थी। 2010 से 2015 के बीच इनकी संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विभाग की आधिकारिक विज्ञप्ति में गताया गया है कि ‘पूनम अवलोकन’ (पूर्णिमा पर शेरों की गिनती की कवायद) में पता चला है कि शेरों की संख्या 28.87 प्रतिशत बढ़कर 674 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर है। कुल 674 शेरों में 161 नर, 260 मादा, 116 व्यस्क शावक और 137 शावक हैं। इस कवायद में यह भी पता चला है कि शेरों के इलाके में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2015 के 22,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2020 में 30,000 वर्ग किलोमीटर हो गया है। शेरों की गणना की इस कवायद में 1,400 कर्मी शामिल थे। हालांकि इस बीच कई शेरों की मौत भी हुई है। अधिकारियों के अनुसार टिक (किलनी) जनित बीमारी 'बेबसियोसिस' के चलते बीते तीन महीने में क्षेत्र में करीब दो दर्जन शेरों की मौत हुई है। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2018 में कैनाइन डिस्टेम्पर वायरस (सीडीवी) के चलते 40 शेरों की मौत हो गई थी।
10 Jun, 20 07:56 PM
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नये मामने सामने आये जिससे बुधवार को कुल मामले बढ़कर 1,964 हो गए। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 पर बनी रही। उन्होंने कहा कि धारावती में मामलों में दैनिक बढोतरी की दर 1.57 प्रतिशत है जबकि दोगुनी होने की दर 44 दिन है जो कि इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार दिखाता है।
10 Jun, 20 07:54 PM
ठाणे जिले में मीरा भायंदर से शिवसेना के एक पार्षद और उनकी मां का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो दिन के भीतर निधन हो गया। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मीरा भायंदर नगर निगम में शिवसेना के नेता हरिशचंद्र अमगावंकर की मौत मंगलवार को हुई, वहीं उनकी मां का निधन बुधवार को सुबह हो गया। शिवसेना के स्थानीय नेता ने बताया कि भाग्य ने बड़ी क्रूरता दिखाई है, बुधवार को अमगावंकर का जन्मदिन था। शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अमगावंकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सभी प्यार करते थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बाद से ही अमगावंकर लगातार अपने क्षेत्र में घूम रहे थे और लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। उनकी पत्नी और बेटे को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
10 Jun, 20 07:53 PM
कोविड-19 के चलते शारजाह में फंसे दो पुत्रों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर से बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये किया। दोनों के पिता की यहां पास में स्थित उनके घर पर मृत्यु हो गई थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पेशे से वकील 65 वर्षीय जोगराज की अधिक आयु संबंधी बीमारियों के चलते आज तड़के मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि जोगराज के दोनों पुत्रों- प्रभु और प्राणेश- ने अपने पिता को देखने आने के लिए कुछ दिन पहले शारजाह से उड़ान की टिकट बुक की थी लेकिन उन्हें सीट नहीं मिल सकी। इसलिए दोनों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार उस देश से वीडियो कान्फ्रेंस से करने का निर्णय किया।
10 Jun, 20 07:53 PM
मां विंध्यवासिनी मंदिर का एक पुजारी बुधवार को कोरोना संक्रमित मिला । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओ पी तिवारी ने बताया कि पुजारी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी । पुजारी के परिवार के सभी 23 सदस्यों को पृथकवास में भेज दिया गया है । पुजारी पश्चिम मोहाल में रहते हैं । इस क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया है और सभी आवश्यक एहतियात बरती जा रही है । तिवारी ने बताया कि मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 24 उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि 16 अन्य का विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है । इस बीच विंध्याचल मंदिर को पुन: खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है ।
10 Jun, 20 07:52 PM
महाराष्ट्र के गड़चिरौली जिले के इत्तपल्ली ताल्लुका में वन विभाग के एक दफ्तर में नक्सलियों ने कथित रूप से तोड़फोड़ की और दो गार्डों पर हमला किया। गड़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दफ्तर के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हमला मंगलवार देर रात हुआ। कुछ चरमपंथी भामरागड वन विभाग के तहत आने वाले गत्ता कार्यालय में घुस गए और दो वन गार्डों पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने दफ्तर में रखे फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामान को आग लगा दी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, घटना गत्ता में रेंज वन कार्यालय के क्वार्टर में हुई। उन्होंने बताया, " वन गार्ड सुरक्षा कारणों से आमतौर पर वहां स्थायी रूप से नहीं रहते। गश्त ड्यूटी पर तैनात कर्मी वहां बीते दो दिन से रह रहे थे। " उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने दफ्तर के कुछ सामान को जला दिया और कर्मियों को पीटा। अधिकारी ने बताया कि मामले के अन्य विवरण का इंतजार है।
10 Jun, 20 07:52 PM
श्रीलंका के राष्ट्रीय चुनाव आयोग (एनईसी) अध्यक्ष महिंदा देशप्रिय ने बुधवार को घोषणा की कि दो बार स्थगति हो चुके संसदीय चुनाव अब पांच अगस्त को होंगे। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने तय समय-सारिणी से छह महीने पहले मार्च को संसद भंग कर दिया था और 25 अप्रैल को चुनाव कराने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्य अप्रैल में चुनाव को करीब दो महीने तक टालते हुए 20 जून कर दिया था। देशप्रिय ने बुधवार को संवाददाताओं से बताया कि एनईसी सदस्यों के बीच सहमति बनने के बाद नई तारीख की घोषणा की गई है। इस बार चुनाव में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य दिशा निर्देश लागू किए जा रहे हैं।
10 Jun, 20 07:25 PM
डी. के. शिवकुमार को औपचारिक तौर पर कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार करने पर राज्य कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा की आलोचना की और उस पर ‘‘दोहरे मापदंड’’ अपनाने के आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने हाल में बिहार और पश्चिम बंगाल में डिजिटल रैलियां की थीं जहां चुनाव होने वाले हैं। शिवकुमार के औपचारिक तौर पर केपीसीसी अध्यक्ष बनने के लिए पहले 14 जून को कार्यक्रम तय किया गया था। इससे पहले कोविड-19 के कारण जारी पाबंदियों को देखते हुए उनके अध्यक्ष बनने का कार्यक्रम दो बार 31 मई और सात जून को टाल दिया गया। सरकार ने कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए 14 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया। पार्टी मुख्यालय में करीब 150 वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित करने और राज्य भर के कार्यकर्ताओं के लिए इसका लाइव प्रसारण करने की अनुमति मांगी गई थी।
10 Jun, 20 07:25 PM
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आने के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 991 हो गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बुधवार को बताया कि महामारी से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 53 हो गई है। उन्होंने कहा कि उपचार के बाद अब तक 822 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में फिलहाल 116 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पड़ोसी मथुरा जिले में भी बुधवार को चार लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण मिला है।
10 Jun, 20 07:25 PM
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इससे राज्य पुलिस विभाग में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि 54 वर्षीय पुलिस कान्स्टेबल की मौत होने से शहर के पुलिस बल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘कान्स्टेबल की उपनगरीय जोगेश्वरी में एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जहां उसका गत रविवार से इलाज किया जा रहा था। वह मेघवाडी पुलिस थाने से सम्बद्ध था।’’ मेघवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुधीर निगुडकर ने कहा, ‘‘कान्स्टेबल अपने अभिभावकों, पत्नी और एक पुत्र के साथ रहता था।’’
10 Jun, 20 06:57 PM
एस एंड पी ने बुधवार को स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की साख को ‘बीबीबी-’ के स्तर पर बरकरार रखा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस समय आर्थिक वृद्धि को लेकर जोखिम जरूर बढ़ रहा है, पर अर्थव्यवस्था और राजकोष के मोर्चे पर स्थिति स्थिर होगी और 2021 के बाद इसमें सुधार होगा। एस एंड पी ने एक बयान में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भारत की दीर्घकालीन वृद्धि दर को लेकर जोखिम बढ़ रहा है, लेकिन मौजूदा आर्थिक सुधारों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाता है, देश की आर्थिक वृद्धि दर अन्य उभरते देशों से बेहतर होनी चाहिए।’’ एस एंड पी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की साख को ‘बीबीबी-’ के स्तर पर बरकरार रखते हुए कहा, ‘‘स्थिर परिदृश्य हमारी इस उम्मीद को प्रतिबिंबित करता है कि भारत की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बाद उभरेगी और देश शुद्ध रूप से मजबूत बाह्य स्थिति को बनाये रखेगा।’’ उसने कहा कि स्थिर परिदृश्य के तहत यह भी माना जाता है कि सरकार का राजकोषीय घाटा 2020-21 में कई साल के उच्च स्तर के बाद स्पष्ट तौर पर कम होगा।
10 Jun, 20 06:54 PM
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) क्षेत्र में जिन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई और जिनका दाह संस्कार किया गया, उनकी अस्थियों को मृतकों के परिजनों को सौंपा जाएगा। केएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि निकाय ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन मृतकों को दफनाया गया है उनकी कब्र पर परिजनों को दूर से श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि केएमसी मृतकों के दाह संस्कार के बाद उनके शरीर के नाभि क्षेत्र की अस्थियां नहीं देगी क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। अभी तक केएमसी कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को इसकी सूचना नहीं दे रहा था कि उन्हें कहां दफनाया गया है या दाह संस्कार किया गया है। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के परिजन हमसे अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें शवों के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित होने की अनुमति दी जाए। हमने विशेषज्ञों से इस बारे में चर्चा की और मृतकों दाह संस्कार के बाद उनके अस्थियों को परिजनों को सौंपने का निर्णय लिया। लेकिन हम नाभि की राख नहीं सौंपेंगे क्योंकि इससे महामारी के और फैलने का खतरा है।”
10 Jun, 20 06:54 PM
ठाणे जिले में एक भवन की लिफ्ट में एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए। उन्हें अग्निशमन के एक दल ने सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय उप अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा कि यह घटना मंगलवार रात में कल्याण कस्बे के तिलक चौक में एक आवासीय सोसइटी में हुई। उन्होंने बताया कि बच्चों में दो सगे भाई चार और 12 साल की आयु के थे जबकि एक लड़की आठ साल की थी। ये दोनों पांच मंजिला भवन की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से फंस गए थे। भवन के लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन कर्मियों को फोन किया। इसके बाद एक टीम संबंधित स्थल पर पहुंची और बच्चों को 10 मिनट के भीतर बाहर निकाला।
10 Jun, 20 06:47 PM
ओडिशा के मयूरभंज जिले में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात कापटीपाड़ा थानानंतर्गत चेमछोटा जंगल में हुई जब तीनों शहद इकट्ठा करने गए थे। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान चेमछोटा गांव की निवासी सोनिया भोकता के रूप में हुई है। घायलों को उदाला में सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
10 Jun, 20 06:33 PM
सरकार ने बुधवार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 14 राज्यों को 6,195 करोड़ रुपये जारी किये। वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर यह सहायता राज्यों को होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई के लिये दी जाती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार ने 10 जून 2020 को 6,195.08 करोड़ रुपये 14 राज्यों को जारी किये। 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान के रूप में यह तीसरी समान मासिक किस्त है। इससे राज्यों को कोरोना संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध होगा।’’ इससे पहले तीन अप्रैल और 11 मई को मंत्रालय ने पहली और दूसरी किस्त 14 राज्यों को जारी की थी। ये राज्य हैं...आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।
10 Jun, 20 06:16 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस आरोप को बुधवार को खारिज किया कि उन्होंने ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को ‘‘कोरोना एक्सप्रेस’’ कहा था। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने वाली ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को कभी भी ‘‘कोरोना एक्सप्रेस’’ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों को लोगों ने यह नाम दिया। शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कल आरोप लगाया था कि बनर्जी ने श्रमिक विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहकर इन ट्रेनों के जरिये राज्य लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों का ‘‘अपमान’’ किया है। शाह ने कहा था कि प्रवासी श्रमिक 2021 के विधानसभा चुनावों में उनकी सरकार की ‘‘रवानगी’’ सुनिश्चित करेंगे। बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘11 लाख से अधिक प्रवासी बंगाल लौटे हैं। मैंने कभी भी प्रवासी विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ नहीं कहा। यह आम लोग थे जिन्होंने इन ट्रेनों को यह नाम दिया।’’
10 Jun, 20 05:57 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के सतारा क्षेत्र में 18 साल की एक किशोरी और उसके भाई की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सतारा पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेंद्र मलाले ने कहा कि किरण खंडडे-राजपूत और उसके 16 वर्षीय भाई को उनके घर में मंगलवार को मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि किशोरी और उसके भाई की गला रेत कर हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि मृतकों के माता पिता और बड़ी बहन घटना के समय घर पर नहीं थे। जब वे मंगलवार शाम को लौटे तो उन्होंने दोनों को मृत पाया। उन्होंने कहा कि घर से पांच सौ ग्राम सोना और साढ़े छह हजार नकद लापता है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
10 Jun, 20 05:57 PM
मिजोरम में राज्यसभा की एक मात्र सीट के लिये तीनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र बुधवार को जांच में वैध पाये गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संसद के उच्च सदन के लिये 19 जून को होने जा रहे इस चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से के. वनलालवेना, जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से बी लालछनजोवा और कांग्रेस से डॉ लल्लीनछुंगा उम्मीदवार हैं। विधानसभा आयुक्त एवं सचिव एच लालरीनवमा ने बताया कि चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि सभी नामांकन पत्र जांच में वैध पाये गये हैं। वह निर्वाचन अधिकारी भी हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये तैयारियां जारी हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना 19 जून को शाम पांच बजे होगी। चालीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में एमएनएफ के 27, जेडपीएम के सात, कांग्रेस के पांच और भाजपा के एक विधायक हैं।
10 Jun, 20 05:38 PM
झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में 2013 में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों को डेढ़ लाख से लेकर पचास हजार रुपये तक की अनुग्रह राशि दी जायेगी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ जवानों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि कर्तव्य पालन के दौरान घायल हुए पांच जवानों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, दो जवानों को एक-एक लाख रुपए और एक अन्य जवान को पचास हजार रुपए की राशि दी जाएगी। लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में 2013 में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादियों के साथ सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ हुई थी और इस घटना में आठ जवान घायल हो गये थे।
10 Jun, 20 05:30 PM
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर ‘‘भारतीय बलों’’ की ओर से संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को बुधवार को तलब किया। विदेश कार्यालय ने कहा कि नौ जून को जंदरोट में ‘‘बिना उकसावे के भारत की ओर से की गई गोलीबारी में’’चार नागरिक घायल हो गए। कार्यालय ने कहा कि भारतीय बल ‘‘एलओसी और कामकाजी सीमा के निकट आबादी वाले इलाकों को तोप के गोले, मोर्टार के गोले और स्वचालित हथियारों से लगातार निशाना बना रहे हैं।’’ उसने दावा किया कि भारत ने इस वर्ष अब तक 1,296 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 98 नागरिक घायल हो गए। उसने कहा कि ये उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
10 Jun, 20 05:15 PM
पाकिस्तान के कराची शहर में बचावकर्मियों ने इस सप्ताह ढही एक इमारत के मलबे से नौ और शव निकाले हैं और इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है। अधिकारिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने मलबे में और शव दबे होने का संदेह जताया। इमारत रविवार को ढह गई थी और यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के वक्त इमारत में कितने लोग थे। इस इमारत में 40 फ्लैट थे और अधिकतर खाली थे। दरअसल इमारत की छत और दीवार में दरारें आने के बाद मार्च में इसे रिहाइश के लिए असुरक्षित घोषित करते हुए इसे खाली करने के आदेश दिए गए थे। पुलिस और एधी फाउंडेशन के अनुसार बचाव कर्मी भारी मशीनों से मलबा हटा रहे हैं और लोगों की तलाश कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अल्ताफ हुसैन ने बताया कि कुछ निवासियों ने इमारत के अंदर जाने और अपना सामान लाने का प्रयास किया और इसी दौरान इमारत ढह गई।
10 Jun, 20 05:12 PM
दिल्ली की साकेत जिला अदालत में एक न्यायाधीश कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। बुधवार को एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई है। जिला न्यायाधीश पूनम ए बंबा की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयूरी सिंह नौ जून को कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। परिपत्र में कहा गया है कि वह आखिरी बार तीन जून को अदालत आई थीं। जिला न्यायाधीश बंबा ने साकेत अदालत परिसर के रख-रखाव की जिम्मेदार शाखा को तत्काल परिसर को सील करने और मजिस्ट्रेट के कक्ष, अदालत के स्टाफ रूम और उससे लगे अपने चैंबर को संक्रमण मुक्त करने के लिये कहा है।
10 Jun, 20 04:40 PM
कर्नाटक भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य में चार सरकारी अधिकारियों से जुड़े 14 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। एसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इन अधिकारियों के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के बारे में मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और उनसे जुड़े 14 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक छापे मारने की कार्रवाई जारी है और उनकी संपत्तियों के बारे में जांच चल रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एल सतीश कुमार, संभागीय वन अधिकारी, श्रीनिवासपुरा (कोलार) एन रामकृष्णा, जिला विकास प्रकोष्ठ, रायचूर, अधिशासी अभियंता जी मल्लिकार्जुन और अलमाटी(बगलकोट) में कृष्णा भाग्य जल निगम लिमिटेड अधिकारी आर एल लमानी से जुड़ी संपत्तियों पर छापे मारे जा रहे हैं।
10 Jun, 20 04:33 PM
कालिकोट जिले में बुधवार को एक ट्रक नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लापता हैं। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, ट्रक में भारत से लौटे लोग सवार थे जिन्हें पृथक-वास के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रक का चालक यात्रियों से बहस होने के बाद चलते वाहन से बाहर कूद गया था जिसके चलते यह हादसा हुआ। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, जिला प्रशासन 27 लापता लोगों से संपर्क कर पाया है जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कारनाली प्रांत के पुलिस प्रवक्ता राजीव बहादुर बास्नेट ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बताया गया कि कुछ यात्रियों को नदी से स्थानीय लोगों ने बचाया।
10 Jun, 20 04:32 PM
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 840 तक पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला सूचना कार्यालय के बयान के अनुसार जिले में इस संक्रमण से अब तक कुल 14 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 500 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
10 Jun, 20 04:32 PM
मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मधुमक्खियों के हमले में कक्षा 10वीं के एक छात्र की जान चली गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना खतौली पुलिस थाने के अंतर्गत मीरापुर खुर्द में मंगलवार को हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर अपने पिता के साथ गन्ने की फसल काटने खेत में गया था तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10 Jun, 20 04:01 PM
चीन के सैनिकों के भारतीय सीमा में दाखिल होने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने बुधवार को सवाल किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को भारत की सेना पर ऐतबार होने की बजाए चीन के दुष्प्रचार पर इतना भरोसा क्यों है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान में कहा, ‘‘राहुल गांधी को चीन के प्रोपगैंडा का शिकार होने से खुद को बचाना चाहिए। उन्हें चाहिए कि वो देश की सेना और सरकार पर भरोसा करें। ’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की सेना और सरकार पर पूरा भरोसा होना चाहिए जबकि वे चीनी दुष्प्रचार का शिकार हो रहे हैं । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल को न तो चीन के दुष्प्रचार पर यकीन करना चाहिए और न दूसरों को ऐसे दुष्प्रचार का शिकार बनाना चाहिए । गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध को लेकर बुधवार को अपने ट्वीट में दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
10 Jun, 20 04:01 PM
श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के सहारे नौकरी करने पर बर्खास्त किये गए छह शिक्षकों को एक करोड़ 37 लाख रुपये की वसूली के लिये नोटिस जारी किया है। बहराइच के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी ऐसे चार बर्खास्त शिक्षकों से लाखों रुपये की वसूली के लिये नोटिस जारी कर चुके हैं। श्रावस्ती जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ओंमकार राणा ने बुधवार को बताया कि पिछले वर्ष विभाग में फर्जी अभिलेखों व अभिलेखों में हेराफेरी कर प्रधान अध्यापक व सहायक अध्यापक की नौकरी करते आधा दर्जन लोग पकड़े गये थे। उन्होंने कहा कि जांच में प्रमाण-पत्र फर्जी मिलने पर नौकरी कर रहे इन शिक्षकों को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हुए थे। उन्होंने बताया कि बहराइच के अजीत शुक्ल टीईटी अनुत्तीर्ण थे। इन्होंने किसी अन्य अभ्यर्थी का टीईटी पास प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी। विभाग ने इन्हें बर्खास्त कर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
10 Jun, 20 04:00 PM
जमानत पर रिहा किया गया कोरोना वायरस संक्रमित एक उपचाराधीन कैदी हरियाणा के जींद के एक अस्पताल से पीपीई किट पहन कर फरार हो गया, हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक कप्तान सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया की विचाराधीन कैदी शिव कुमार को छह जून को संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया ,‘‘आरोपी को अदालत के आदेश पर दो दिन पहले जमानत पर रिहा किया गया था। वह संक्रमित था इसलिए उसे जींद के सरकारी अस्पाल में भर्ती कराया गया था,लेकिन मंगलवार शाम को वह फरार हो गया। हमने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया।’’ सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह पीपीई किट पहन कर फरार हुआ था। उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
10 Jun, 20 04:00 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 संकट को देखते हुए राज्य में नए उद्योगों को विकेंद्रित करने की जरूरत बतायी। मुंबई-नागपुर समृद्धि गलियारा पर मंगलवार को समीक्षा बैठक में ठाकरे ने कहा कि गलियारे के साथ-साथ उद्योगों के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाए जाने चाहिए। इसमें स्थापित होने वाली इकाइयों को जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। समृद्धि गलियारा मुंबई और नागपुर के बीच बनने जा रहा 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम करेगा। ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान यह बात सामने आयी है कि औद्योगिक क्षेत्रों में जनसंख्या का घनत्व अधिक है। इसलिए इन क्षेत्रों में लॉकडाउन करना पड़ा। इसलिए समृद्धि गलियारे के साथ-साथ अलग-अलग उद्योग क्षेत्र बनाने की जरूरत है। जहां इकाइयों को सारी सुविधाएं मिलें। ठाकरे ने अधिकारियों को एक्सप्रेसवे के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक चिकित्सा केंद्र (ट्रॉमा सेंटर) विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के 24 जिलों को जोड़ने वाली इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
10 Jun, 20 03:46 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल को ऑयल इंडिया के बागजन तेल कुएं में आग घटना के पीड़ितों को हर संभव मदद देने का बुधवार को आश्वासन दिया। तिनसुकिया जिले में पिछले 15 दिनों से रह-रह कर इन कुंओं से यह आग निकल रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक सोनोवाल की प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। उन्होंने घटना की ताजा स्थिति से अवगत कराया और आग के फैलने के बारे में जानकारी दी। सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बागजन आग की घटना के बारे में पूरी जानकारी फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय, ऑयल इंडिया लिमिटेड और राज्य सरकार की मशीनरी द्वारा उठाये गये आपात उपायों के बारे में भी बताया गया। उन्होंने स्थिति को काबू में लाने और पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।’’ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) ने बुधवार को कहा कि उसके दो अग्निशमन वाहन लगातार आग पर काबू पाने में लगे हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कुऐं में पिछले 15 दिनों से आग फैली हुई है। इसका दायरा काफी बढ़ गया है और करीब एक किलोमीटर के दायरे में सब कुछ खाक हो गया है। बागजन गैस का कुआं डिब्रु- सेखोवा राष्ट्रीय उद्यान के साथ सटा क्षेत्र है।
10 Jun, 20 03:42 PM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को अपनी पार्टी का 21वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के प्रयासों की सराहना की। पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है। राकांपा अध्यक्ष ने कोविड-19 से निपटने में महाराष्ट्र सरकार में पार्टी के मंत्रियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। पवार चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोंकण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कोविड-19 संकट का सामना कर रहा है और चक्रवात निसर्ग के कारण रायगढ़ जिले में नुकसान हुआ है। शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनसे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।
10 Jun, 20 03:30 PM
ओडिशा के भद्रक जिले में एक पृथक-वास केंद्र में रखे गए एक वरिष्ठ प्रवासी की बुधवार को सुबह मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भद्रक के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) श्याम भक्त मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय राधाश्याम पाणि के रूप में की गई है और वह कोरकोरा ग्राम पंचायत का निवासी था। उन्होंने बताया कि मृतक मंगलवार को कोलकाता से लौटा था। मिश्रा ने कहा कि उक्त व्यक्ति गांव के अस्थायी पृथक-वास केंद्र में रह रहा था और उसे उसके कमरे में मृत पाया गया। एडीएम ने कहा कि व्यक्ति के बलगम के नमूनों को बुधवार को कोविड-19 जांच के लिए भेजा जाना था। व्यक्ति की मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसे मधुमेह और उम्र से संबंधित बीमारियां थीं।
10 Jun, 20 03:10 PM
मुजफ्फरनगर के एक गांव में 17 साल की एक किशोरी से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को चर्थावल पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नागला राय गांव में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
10 Jun, 20 02:57 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार को लेकर की गई घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले नौजवान मनरेगा के तहत काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ उप्र में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। एक तरफ एक बेरोजगार महिला (अनामिका शुक्ला प्रकरण) के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ नकल गिरोह के जरिए शिक्षक भर्ती में अयोग्य लोग शामिल हो रहे हैं।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘ एमए, बीएससी, बीएड किए हुए लोग मनरेगा में काम करने को मजबूर हैं। यह जमीनी हकीकत है।’’ प्रियंका उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रही हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस मामले की जिम्मेदारी लें और ठोस कार्रवाई करें।
10 Jun, 20 02:20 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथ धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा ड्रोन के माध्यम से उनका अवलोकन भी किया । प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मन्दिर परिसर, आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती घाट पर बने पुल, केदारनाथ में बन रही गुफाओं, मन्दाकिनी नदी पर बन रहे पुल तथा मंदाकिनी एवं सरस्वती के संगम पर बन रहे घाटों का अवलोकन किया। मोदी ने कहा कि भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ में विभिन्न कार्यों के लिए राज्य सरकार को केंद्र से हर सम्भव मदद दी जायेगी । उन्होंने बदरीनाथ के लिए भी विकास योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें अगले 100 साल तक की परिकल्पना का हिसाब रखा जाए । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे हिस्सों को केदारनाथ की स्मृतियों से जोड़ा जाए।
10 Jun, 20 02:20 PM
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया था। शोपियां में चार दिन में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। रविवार और सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ दो मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादी मारे गए थे।
10 Jun, 20 01:59 PM
उच्चतम न्यायालय ने आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया का कार्यकाल पांच साल से घटाकर तीन साल करने संबंधी अध्यादेश निरस्त करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग तथा अन्य को नोटिस जारी किये। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुये राज्य निर्वाचन आयोग और एन रमेश कुमार को नोटिस जारी किये। हालांकि, पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। उच्च न्यायालय ने 29 मई को वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार द्वारा 10 अप्रैल को जारी अध्यादेश निरस्त कर दिया था और रमेश कुमार को राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया पद पर बहाल कर दिया था।
10 Jun, 20 01:28 PM
बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के मामले में 2,000 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को पुरैना वाजिद गाँव के एक तालाब में बड़ी संख्या में सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन कर मछलियां पकड़ने का काम किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई तो घटना सही पाई गई। इसके बाद उतरौला कोतवाली में बुधवार को नफीस, नईम, आफाक तथा अन्य समेत 2,000 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
10 Jun, 20 01:27 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 संकट को देखते हुए राज्य में नए उद्योगों को विकेंद्रित करने की जरूरत बतायी। मुंबई-नागपुर समृद्धि गलियारा पर मंगलवार को समीक्षा बैठक में ठाकरे ने कहा कि गलियारे के साथ-साथ उद्योगों के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाए जाने चाहिए। इसमें स्थापित होने वाली इकाइयों को जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। समृद्धि गलियारा मुंबई और नागपुर के बीच बनने जा रहा 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम करेगा। ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान यह बात सामने आयी है कि औद्योगिक क्षेत्रों में जनसंख्या का घनत्व अधिक है। इसलिए इन क्षेत्रों में लॉकडाउन करना पड़ा। इसलिए समृद्धि गलियारे के साथ-साथ अलग-अलग उद्योग क्षेत्र बनाने की जरूरत है। जहां इकाइयों को सारी सुविधाएं मिलें। ठाकरे ने अधिकारियों को एक्सप्रेसवे के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक चिकित्सा केंद्र (ट्रॉमा सेंटर) विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के 24 जिलों को जोड़ने वाली इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
10 Jun, 20 01:25 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों को दिल्ली के लोगों के लिए आरक्षित करने के दिल्ली सरकार के फैसले को रद्द करने वाले उपराज्यपाल के आदेश को लागू करेगी। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आकड़ें दिखाते हैं कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से बाहर के लोग इलाज के लिए शहर आते रहे तो 31 जुलाई तक दिल्ली में 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इन 1.5 लाख बिस्तरों में से दिल्ली के लोगों के लिए 80,000 बिस्तरों की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे सामने आगे एक बड़ी चुनौती है। हमें एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ना होगा।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोविड-19 के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तरह लड़ें।
10 Jun, 20 12:18 PM
बिहार में कोरोना के 128 नए मामले
बिहार में कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5583 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
10 Jun, 20 12:17 PM
राजस्थान ने अपने बॉर्डर बंद किए
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राजस्थान ने अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर राजस्थान ने भी अपने बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला किया है। राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब केवल अगले एक हफ्ते के लिए केवल उन लोगों को आवाजाही का मौका मिलेगा, जिनके पास वैध पास होंगे। पूरी खबर पढ़ें
10 Jun, 20 10:21 AM
महाराष्ट्र पुलिस के लिए अच्छी खबर
महाराष्ट्र: पिछले 48 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस में अब तक कोरोना के कुल केस 2,562 हैं, इनमें से 34 की मौत हो चुकी है।
10 Jun, 20 10:11 AM
कोरोना से डीएमके विधायक की मौत
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) विधायक जे. अन्बाझगन (J Anbazhagan) की मौत हो गई है। कोविड-19 संक्रमित हुए अन्बाझगन की मौत बुधवार सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में हुई। करीब एक हफ्ते पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें
10 Jun, 20 10:07 AM
कोरोना अपडेट
देश में बुधवार को लगातार 8वें दिन भी नौ हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। आज 9,985 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 276583 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7745 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में मंगलवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें
10 Jun, 20 08:50 AM
शोपियां में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। शोपियां जिले के सुगु इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ जारी है। पिछले 5 दिनों में शोपियां जिले में 11 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ठिकाने लगाया है। इससे पहले सोमवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें
10 Jun, 20 07:53 AM
दिल्ली में कोरोना के 1366 नए मामले
दिल्ली: राजधानी में कोरोना के 1366 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 31309 हो गई है। इसमें 18543 एक्टिव केस हैं। वहीं, 11861 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक दिल्ली में 905 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
10 Jun, 20 07:51 AM
शोपियां में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के सुगू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल और जानकारी का इंतजार है।