ब्रेकिंग न्यूज: शोपियां में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 5 दिनों में मार गिराए 11 आतंकवादी

By निखिल वर्मा | Published: June 10, 2020 08:09 AM2020-06-10T08:09:35+5:302020-06-10T08:28:09+5:30

शोपियां जिला दक्षिण कश्मीर का आतंकवाद प्रभावित इलाका है. पिछले पांच दिनों में यहां भारतीय सेना ने यहां 11 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.

2 terrorists have been killed in the encounter in Shopian district jammu kashmir | ब्रेकिंग न्यूज: शोपियां में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 5 दिनों में मार गिराए 11 आतंकवादी

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के बीच में भी कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई हैरविवार-सोमवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां में हिजबुल मुजाहिद्दीन के नौ आतंकियों को मार गिराया थाएक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में करीब 125 आतंकी है

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। शोपियां जिले के सुगु इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ जारी है। पिछले 5 दिनों में शोपियां जिले में 11 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ठिकाने लगाया है।

इससे पहले सोमवार को दक्षिण कश्मीर में शोपियां के पंजोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर में 100 स्थानीय और 25 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं।

रविवार को मारे गए थे 5 आतंकी

रविवार (7 जून) को शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर सहित हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके को घेरकर तलाश अभियान शुरू किया था।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई परिवार यह दावा करता है कि मारे गए आतंकवादी उनके परिजन हैं तो वे पहचान के लिए सामने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोलाबारूद बरामद हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से प्राप्त सामग्री को आगे की जांच के लिए रख लिया गया है और इनके अन्य अपराधों में शामिल होने के पहलू से भी जांच की जा रही है।

पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर उल्लंघन

वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने आज सुबह 7.30 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना पाक की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Web Title: 2 terrorists have been killed in the encounter in Shopian district jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे