भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है। मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है।
इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं जिनमें से 43,379 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं। भारत में शुक्रवार को संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई है। वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, ‘‘भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है।’’
बीते 24 घंटों में जिन 861 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 275 की महाराष्ट्र, 118 की तमिलनाडु, 97 की आंध्र प्रदेश और 93 मरीजों की मौत कर्नाटक में हुई है। पश्चिम बंगाल में इस वैश्विक महामारी से 51, उत्तर प्रदेश में 47 और पंजाब तथा गुजरात में 23-23 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली में कोरोना वायरस से 16, मध्य प्रदेश में 15, बिहार में 13, तेलंगाना और ओडिशा में 12-12, राजस्थान में 11 और जम्मू कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है। असम में आठ, हरियाणा में सात, पुडुचेरी और उत्तराखंड में पांच-पांच, झारखंड, केरल और त्रिपुरा में चार-चार लोगों ने कोविड-19 से दम तोड़ा। छत्तीसगढ़ और गोवा में दो-दो मरीजों जबकि चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, मणिपुर और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
09 Aug, 20 02:08 PM
झारखंड में कोरोना वायरस के 1,084 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,626 है जिसमें 9,067 सक्रिय मामले, 8,391 ठीक हो चुके मामले और 168 मौतें शामिल हैं।
09 Aug, 20 08:09 AM
असम: एआईयूडीएफ विधायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक निजामुद्दीन चौधरी और उनके परिवार के आठ सदस्यों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले असम में आठ विधायक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि चौधरी के अलावा उनके वाहन चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायक घर पर पृथक-वास में हैं।
09 Aug, 20 08:08 AM
केरल में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,420 नए मामले सामने आए। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि आज राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 1,715 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया, ''राज्य में चार रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 106 हो गई है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 20,866 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 12,109 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है।
09 Aug, 20 08:08 AM
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि व्यापक पैमाने पर हो रही जांचों की एक बड़ी वजह जांच के लिये प्रयोगशालाओं में बढ़ोतरी है। भारत में अभी 936 सरकारी और 460 निजी प्रयोगशालाओं के साथ कुल 1396 प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है।
09 Aug, 20 08:07 AM
उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 501 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,402 हो गई। इसके अलावा पांच रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 117 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि हरिद्वार जिले से संक्रमण के सबसे अधिक 172 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद उधम सिंह नगर से 171, नैनीताल से 85, देहरादून से 38, बागेश्वर से 10, पौड़ी से नौ, उत्तरकाशी से पांच, टिहरी से चार, पिथौरागढ़ से तीन, रुद्रप्रयाग से दो, चमोली से एक और चंपावत से एक मामला सामने आया। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हुई। इनमें से तीन की मौत दून मेडिकल कॉलेज में और ऋषिकेश के एम्स में दो रोगियों की मौत हुई।