देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 28 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 35 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक 63 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 27 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 35,42,733 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 7,65,302 है। दूसरी ओर 27,13,933 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 63,498 हो गई है। ये आंकड़े रविवार (30 अगस्त) सुबह तक के हैं।
आज की अन्य खबरों की बात करें तो कोर्ट के खिलाफ अपने दो ट्वीट को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट आज सजा सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को अपना सजा के मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज भगोड़े विजय माल्या की एक याचिका पर फैसला सुनाया जा सकता है। इसमें माल्या की ओर से अदालत की अवमानना मामले में 2017 में सुनाए गए आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया था।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ करेगी। सीबीआई पिछले तीन दिन से लगातार रिया से पूछताछ कर रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें आज भी हाजिर होने को कहा गया है। सीबीआई पिछले तीन दिनों में रिया से करीब 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है।
रिया से शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी। उस दिन 10 घंटे तक सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे और रविवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई।
31 Aug, 20 09:19 PM
पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा निवेश की वकालत करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि देश को पड़ोस में निवेश करने और ज्यादा संपर्क परियोजनाएं चलाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम वाकई यह सबकुछ कर रहे हैं।’’ जयशंकर ने बताया कि भारत पिछले पांच साल से ज्यादातर पड़ोसी देशों के लिए बिजली आपूर्तिकर्ता बन गया है, कई देशों को ईंधन भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि भारत क्षेत्र में जलमार्ग, बंदरगाहों, रेलवे नेटवर्क और अन्य परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है।
31 Aug, 20 08:22 PM
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामलों में पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए राजा और अन्य को बरी किये जाने को चुनौती देने वाली अपनी याचिकाओं पर जल्दी सुनवाई का अनुरोध किया। जल्द सुनवाई की याचिकाएं न्यायमूर्ति ब्रजेश सेठी के समक्ष आईं जिन्होंने जांच एजेंसियों से सभी प्रतिवादियों- व्यक्ति तथा संस्थाओं को आवेदन की प्रति देने को कहा। उच्च न्यायालय ने जल्द सुनवाई के आवेदन को दस सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जब वह 2जी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बरी की गयी एक कंपनी की याचिका पर भी सुनवाई करेगी। कंपनी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त की गयी 22 करोड़ रुपये की संपत्तियों को मुक्त करने की मांग की थी। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी अपीलों पर जल्द सुनवाई की मांग की है जो 12 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं।
31 Aug, 20 07:51 PM
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक वाहन राजमार्ग से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन में सवार आठ लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि टैंपो उधमपुर से रामबन जा रहा था। उसमें नौ लोग सवार थे। यह फिसल कर चिनाब नदी में जा गिरा। पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया बल ने बचाव अभियान शुरू किया और एक यात्री को बचा लिया। बाकी यात्रियों का पता नहीं लग पाया है। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) असीब उर रहमान ने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि आठ से नौ लोग लापता हैं।’’
31 Aug, 20 07:16 PM
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष का पद पिछले छह महीने से खाली है। आयोग के अध्यक्ष के रूप में नंद कुमार साई ने 27 फरवरी को कार्यकाल पूरा किया था जिसके बाद से सरकार ने इस पद को नहीं भरा है। आयोग के उपाध्यक्ष और तीन सदस्यों के पद भी खाली पड़े हैं। अधिकारियों के अनुसार आदिवासी समुदाय के लोगों को अधिकारों से वंचित करने संबंधी शिकायतों की जांच करने वाली संवैधानिक संस्था के अध्यक्ष का कार्यकाल छह महीने पहले रिक्त हो गया था और नयी नियुक्तियों में देरी की वजह कोविड-19 महामारी हो सकती है। राष्ट्रपति तीन साल के लिए आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति करते हैं। इसके अध्यक्ष का दर्जा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का होता है, वहीं उपाध्यक्ष का दर्जा राज्यमंत्री का होता है। आयोग के सदस्यों का दर्जा भारत सरकार के सचिव का होता है। आयोग के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने के अनुरोध पर बताया, ‘‘आयोग अस्तित्व में नहीं है। मार्च महीने में आयोग की आखिरी सदस्य ने कार्यकाल पूरा किया था। अध्यक्ष का पद छह महीने से खाली है। कोई बैठक नहीं हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नयी नियुक्तियों में देरी की वजह महामारी हो सकती है। हमें सामान्य कामकाज बहाल होने के साथ पदों को भरे जाने की उम्मीद है।’’
31 Aug, 20 07:11 PM
पाकिस्तान में मानसून के दौरान वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 163 लोगों की मौत हो गई तथा 101 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने बताया कि 29 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। प्राधिकरण के डेटा के मुताबिक 15 जून से 61 लोगों की मौत सिंध में हुई, 48 की मौत खैबर पख्तूनख्वाह में, 17 की बलूचिस्तान में, 16 की पंजाब में, 11 की गिलगित बाल्तिस्तान में और 10 लोगों की मौत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुई। इस बीच, कराची में कई लोगों ने जलभराव और बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया।
31 Aug, 20 06:30 PM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया । यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी। मुखर्जी 84 वर्ष के थे। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया। आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।’’ पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित अस्पताल में गत 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी। मुखर्जी को बाद में फेफड़े में संक्रमण हो गया। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे।
31 Aug, 20 06:01 PM
31 Aug, 20 05:51 PM
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। अस्पताल के सीईओ डॉ. किरण कुमार बीआर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शिवकुमार को 24 अगस्त को राजाजीनगर के सुगुना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और मांसपेशियों में दर्द था। वह ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’ सूत्रों ने बताया कि 58 वर्षीय शिवकुमार को अस्पताल से आज दोपहर छुट्टी मिली तथा वह घर पर हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया भी कोविड-19 से पीड़ित हुए थे, उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने रविवार को बताया कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
31 Aug, 20 05:26 PM
लेबनान के एक राजनयिक को इस संकटग्रस्त देश में सरकार का गठन करने के लिए नियुक्त किया गया है। राजनयिक को देश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन हासिल हुआ है। जर्मनी में लेबनान के राजदूत मुस्तफा आदिब को संसद के 128 सदस्यों में से 90 के वोट मिले और इसके बाद राष्ट्रपति मिशेल आउन ने उन्हें नई सरकार के गठन को कहा है। आदिब ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जल्द से जल्द सरकार का गठन करके बेहद जरूरी सुधारों को लागू करना होगा ताकि लेबनान की जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास हासिल किया जा सके। उनकी यह नियुक्ति बेरूत में भयानक विस्फोट के कई सप्ताह बाद हुई है। देश की अर्थव्यवस्था भी दिनोंदिन खस्ताहाल हो रही है।
31 Aug, 20 05:14 PM
सिंगापुर में भारतीय मूल के नेता प्रीतम सिंह ने यहां विपक्ष के पहले नेता का पद संभालने के साथ ही इतिहास रच दिया। संसद ने सोमवार को उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। सिंह की वर्कर्स पार्टी 10 जुलाई को हुए आम चुनाव में 93 में से 10 सीटें जीतकर सिंगापुर के संसदीय इतिहास में सबसे बड़े विपक्ष के रूप में उभरी है। सत्र की शुरुआत में नेता सदन इंद्राणी राजा ने 43 वर्षीय सिंह को औपचारिक रूप से देश में विपक्ष के पहले नेता के तौर पर मान्यता दी। भारतीय मूल की इंद्राणी राजा सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की नेता हैं। पीएपी का 83 सदस्यों के साथ सदन में बहुमत हैं। चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक सिंह अब प्रधानमंत्री ली सीन लांग के ठीक सामने बैठेंगे। सिंह ने अपने भाषण में विदेशियों और वे जिन हालात में रह रहे हैं, उन पर ध्यान देने की जरूरत को रेखांकित किया। न्यूज एशिया ने सिंह के हवाले से कहा, ‘‘उनकी (विदेशियों की) मौजूदगी सिंगापुर को वह जीवंतता देती है जो हमें आर्थिक रूप से प्रासंगिक बनाती है और हमारे साथी सिंगापुर वासियों को नौकरियां और अवसर देती है।’’
31 Aug, 20 05:14 PM
दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने यहां कथित तौर पर पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । क्षेत्र के पुलिस प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार शाह ने सोमवार को बताया कि रविवार को ‘आईडीपीएल कैनाल गेट’ पर सैर करने गए लोगों में से एक ने पेड़ से शव लटके होने की सूचना दी । उन्होंने बताया कि शव को नीचे उतार कर तलाशी ली गयी जिससे पता चला कि मृतक का नाम वेद प्रकाश (34) है और वह दिल्ली का रहने वाला था । मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गयी है और शव को शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने फाँसी लगाने से पहले अपने हाथ की नसों को काटकर भी आत्महत्या की कोशिश की थी ।
31 Aug, 20 05:04 PM
उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ''पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे, मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने आज अपनी कोविड-19 की जांच करायी। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह आवश्कतानुसार अपनी जांच करा लें । डाक्टरों की सलाह पर मैं अपने आवास पर पृथकवास में हूं ।'' रजा (52) विधानपरिषद सदस्य हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के दो मंत्रियों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।
31 Aug, 20 04:38 PM
चेक गणराज्य की सीनेट के अध्यक्ष ने ताइवान में आर्थिक मंच पर कहा कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र समृद्धि का आधार है। वहीं, चीन द्वारा इस यात्रा की कड़ी आलोचना के बावजूद दोनों पक्षों ने उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादन और पर्यावरण प्रबंधन को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि सीनेट अध्यक्ष मिलोस विस्टरसिल मध्य यूरोपीय देश चेक गणराज्य के 89 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिनमें राजनीति, कारोबार, कला और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं और इस यात्रा का मकसद संपर्क को बढ़ाना है। ताइवान इस तरह के आदान-प्रदान पर निर्भर है क्योंकि चीन की कोशिश स्व शासित ताइवान को अलग-थलग करने की है क्योंकि वह इसे अपना हिस्सा मानता है और जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई कर उसपर कब्जा करने की धमकी देता है। अन्य 15 देशों की तरह चेक गणराज्य का ताइवान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है लेकिन दोनों देशों के बीच अनौपचारिक संपर्क है। चीन ने पिछले हफ्ते विस्टरसिल की यात्रा की निंदा करते हुए कहा कि इससे प्राग और बीजिंग के संबंधों के राजनीतिक आधार को कमजोर किया जा रहा है। हालांकि, अबतक उसने यह संकेत नहीं दिया है कि वह इसका जवाब कैसे देगा।
31 Aug, 20 04:38 PM
जेल अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उच्च जोखिम वार्डों के कैदियों को टेलीविजन सुविधा प्रदान करने के लिए इस वर्ष सितंबर अंत तक तिहाड़ जेल के भीतर एक साझा कक्ष बनाया जाएगा। कारावास महानिदेशक ने मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ को इस बारे में सूचित किया। पीठ ने कहा कि वह प्राधिकार से उम्मीद करता है कि अदालत में बताई गई समयसीमा का वह पालन करेगा। अदालत ने कहा कि डीजी कारावास की ओर से पेश दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता गौतम नारायण के बयान के मद्देनजर उन्हें इस मामले को निगरानी में रखने का और कोई कारण नजर नहीं आता। इस टिप्पणी के साथ पीठ ने मामले का निस्तारण कर दिया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने अपने आवेदन में कहा कि उच्च जोखिम वार्डों के कैदियों को पृथक रखा जाता है और कोविड-19 के हालात के चलते बाहरी दुनिया में भी उनका किसी से संपर्क नहीं है जिससे वह अवसादग्रस्त हो रहे हैं। और वर्तमान परिदृश्य में टेलीविजन जैसी मनोरंजक सुविधाओं की आवश्यकता है।
31 Aug, 20 04:00 PM
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के कुटरू और नीमेड़ गांवों के बीच रास्ते में सहायक पुलिस निरीक्षक नगैया कोरसा :59 वर्ष: का शव बरामद किया है। सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों के स्थानीय समूह ने पुलिस अधिकारी कोरसा की हत्या की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरसा जिले के कुटरू थाने में पदस्थ थे। रविवार को ड्यूटी के बाद उन्होंने सहयोगियों को बताया था कि वह अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस अधिकारी के परिजनों का उनसे बहुत समय तक संपर्क नहीं हुआ तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
31 Aug, 20 03:53 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मुर्शिदाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार अधिकारी के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नोवडा के बीडीओ कृष्ण चंद्र दास (51) का बीते 20 दिन से इलाज चल रहा था। रविवार रात यहां एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने उनकी मौत को अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा, ''मुर्शिदाबाद के नोवडा के बीडीओ कृष्ण चन्द्र दास के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। डब्ल्यूबीसीएस के एक समर्पित (कार्यकारी) अधिकारी दास कोविड-19 के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर थे और उन्होंने महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का बड़ी ही संदेनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन किया।'' बनर्जी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं उनके नेतृत्व और बंगाल के लोगों के लिये सर्वोच्च बलिदान को नमन करती हूं...हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।''
31 Aug, 20 03:52 PM
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना के काफिले पर सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किये गए ग्रेनेड हमले में कम से कम सात आम लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला कस्बे के आजादगंज में काफिले पर ग्रेनेड फेंका। यह काफिला श्रीनगर जा रहा था था। अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड निशाना चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फटा, जिससे सात नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
31 Aug, 20 03:43 PM
भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन और मिट्टी धंसने से 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को रामबन जिले में कई स्थानों पर बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से सभी मौसम में जोड़ने वाली इस एकमात्र सड़क पर कई स्थानों पर 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को फिर से बहाल करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारियों और मशीनों को लगाया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाला श्रीनगर-कारगिल-लेह मार्ग हालांकि यातायात के लिये खुला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड भी आवश्यक वस्तुएं लेकर जा रहे वाहनों के लिये खुली है।
31 Aug, 20 03:43 PM
राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए ओरेगन पुलिस पोर्टलैंड लौटेगी। इस घटना के लिए कौन दोषी है, इसे लेकर राष्ट्रपति और शहर के मेयर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। प्रदर्शनकारी लोक सुरक्षा की एक इमारत के बाहर रविवार रात प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस ने इसे गैरकानूनी सभा घोषित कर दिया और कई लोगों को यह कहते हुए हिरासत में लिया कि प्रदर्शनकारियों को हथियार फेंकते हुए देखा गया। ट्रंप के शहर के मेयर और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता टेड व्हीलर को “बेवकूफ” कहने और शहर में अव्यवस्था फैलने देने का आरोप लगाने के बाद, साफ तौर पर गुस्साए मेयर ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति का सीधे-सीधे नाम लेते हुए उनपर हमला बोला। व्हीलर ने कहा, “यह हमारे अति उत्कृष्ट ट्रंप हैं।
31 Aug, 20 03:35 PM
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,849 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के छह और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 6,294 हो गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,95,849 हो गई। वहीं कुल 6,294 लोगों की मौत हुई है। '' अब तक 2,80,682 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 604 नाजुक स्थिति में हैं। सिंध में 1,29,348, पंजाब में 96,769, खैबर पख्तुनख्वा में 36,044, इस्लामाबाद में 15,625, बलूचिस्तान में 12,869, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,896 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,298 मामले हैं।
31 Aug, 20 03:34 PM
उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के पंक्षी बिहार में आज सुबह एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि देवला गाँव के पास स्थित पक्षी विहार में पानी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पर्स में पैन कार्ड और आई कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त सरोज कुमार के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद के रहने वाले था। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 34 वर्ष है। एसीपी ने बताया कि मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। मृतक कुलेसरा गांव में रहता था, तथा फेस-2 स्थित एक कंपनी में काम करता था।
31 Aug, 20 03:34 PM
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले सभी चिकित्सकों को सैन्य बलों के शहीदों के समतुल्य माना जाए और उन पर आश्रित परिजनों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जाएं। देश में चिकित्सकों के सबसे बड़े संगठन ने पत्र में कहा कि वैश्विक महामारी से लड़ाई के दौरान जान गंवाने वाले सभी चिकित्सकों के परिवारों के लिए ‘‘समावेशी राष्ट्रीय क्षतिपूर्ति’ ही उनके बलिदान के प्रति न्याय कर सकेगी। आईएमए ने सरकारी डेटा के हवाले से कहा कि 87,000 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से पीड़ित हुए तथा उनमें से 573 की मौत हो गई। हालांकि केंद्र ने इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं। आईएमए ने 30 अगस्त को लिखे इस पत्र में कहा कि इन आंकड़ों ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है। उसने कहा कि कुल 2,006 चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और उनमें से 307 की मौत हो गई। इनमें से 188 चिकित्सक जनरल प्रैक्टिशनर थे जो सबसे पहले लोगों के संपर्क में आते हैं।
31 Aug, 20 03:33 PM
नोएडा के सेक्टर 98 में एक निर्माणाधीन सोसाइटी में बीती रात काम करते समय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 98 में एक अपार्टमेंट बन रहा है। उसी में काम करने वाले कुंवर पाल (22 वर्ष) बीती रात छत पर इकट्ठा बारिश का पानी हटाने के लिए मोटर लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें करंट लग गया। गंभीर हालत में पाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 में रविवार को जीत नामक एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा मिला। वहां से गुजर रही एक महिला ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
31 Aug, 20 03:24 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को आप सरकार से कहा कि मॉनसून के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग करने वाली जनहित याचिका को वह अभिवेदन की तरह माने। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने कहा कि एक न्यास की ओर से दायर इस याचिका में ‘‘शहर में जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की गई है।’’ अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह याचिका को अभिवेदन माने और कानून, नियमों, कायदों और सरकारी नीति के अनुरूप फैसला ले। इस निर्देश के साथ पीठ ने एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट की याचिका का निबटारा कर दिया।
31 Aug, 20 02:13 PM
देवरिया जिले में कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई है । एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडेय ने सोमवार को बताया कि कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राजीव रंजन के 19 अगस्त को कोविड—19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार देर रात उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात रहे रंजन को गत मार्च में कोविड-19 अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था। पिछली 19 अगस्त को जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्हें 22 अगस्त को जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ने पर दो दिन पहले उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
31 Aug, 20 02:00 PM
पांच कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के खुदरा निर्गम के जरिये 882 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। इन कंपनियों ने अपने बही-खातों को मजबूत करने के लिए एनसीडी के जरिये धन जुटाया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार 2019-20 की अप्रैल-जुलाई की अवधि में कंपनियों ने एनसीडी के जरिये 4,177 करोड़ रुपये जुटाए थे। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों ने यह राशि कोविड-19 की वजह से प्रभावित अपने बही-खातों को मजबूत करने, कर्ज का भुगतान करने और अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटाई है। आंकड़ों के अनुसार पांच कंपनियों...मुथूटु मिनी फाइनेंसर्स और मुथूट फिनकॉर्प, कोसमट्टम फाइनेंस, केएलएम एक्सिवा फिनवेस्ट तथा शक्ति फाइनेंस ने 13 जुलाई तक एनसीडी के खुदरा निर्गम के जरिये कुल 882 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। एनसीडी ऋण से जुड़े बांड होते हैं, जिन्हें शेयरों में नहीं बदला जा सकता। इनपर परिवर्तनीय डिबेंचरों की तुलना में ब्याज दर ऊंची होती है।
31 Aug, 20 02:00 PM
भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में ‘‘एकतरफा’’ यथास्थिति बदलने के लिए चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) की ओर से चलाई गई ‘‘उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि’’ विफल कर दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि पीएलए ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का ‘‘उल्लंघन’’ किया और 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात यथास्थिति बदलने के लिए उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि संचालित की। कर्नल आनंद ने बताया कि मामले के हल के लिए चुशूल में ‘ब्रिगेड कमांडर’ स्तर की एक फ्लैग मीटिंग हो रही है। कर्नल ने एक बयान में कहा, ‘‘ पीएलए सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात, पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का ‘‘उल्लंघन’’ किया और यथास्थिति बदलने के लिए उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि संचालित की।’’ सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी किनारे पर पीएलए की गतिविधि को पहले ही विफल कर दियाश, हमारे पोजिशन मजबूत करने और जमीनी तथ्यों को एकतरफा बदलने के चीनी इरादों को विफल करने के लिए उपाय भी किए।’’
31 Aug, 20 01:59 PM
मिजोरम में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,011 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि तीनों मामले कोलासिब जिले में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए तीनों लोग असम से आए ट्रक चालक हैं। किसी में भी संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिये। अधिकारी ने कहा कि कुल 1,011 संक्रमितों में से 422 लोगों का इलाज चल रहा है। 589 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मिजोरम में कोविड-19 के चलते अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
31 Aug, 20 01:59 PM
केरल में माकपा की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की शनिवार रात को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोडु के थेम्बामुड में डीवाईएफआई कार्यकर्ता 30 वर्षीय मिथिलाज और 24 वर्षीय हक मोहम्मद पर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर धारदार हथियार से हमला किया गया। मथिलाज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोहम्मद की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। इनके शवों को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल से मिथिलाज के घर जाने के दौरान डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इस मामले की जांच को दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि इस हमले की वजह माकपा और कांग्रेस के बीच दुश्मनी हो सकती है।
31 Aug, 20 01:48 PM
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 80 लोग इससे ठीक होकर घर जा चुके हैं । जिले में इस संक्रमण से अबतक 45 लोगों की मौत हो गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,960 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 6,860 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1054 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
31 Aug, 20 01:43 PM
उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक अवमानना के लिये दोषी ठहराये गये कार्यकर्ता और अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर सोमवार को सजा के रूप में एक रुपए का सांकेतिक जुर्माना किया। न्यायालय ने न्यायपालिका के खिलाफ दो ट्वीट के लिये दोषी ठहराये गये प्रशांत भूषण को 15 सितंबर तक शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जुर्माने की राशि जमा कराने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमुर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने प्रशांत भूषण को सजा सुनाते हुये कहा कि जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर उन्हें तीन महीने की साधारण कैद भुगतनी होगी और तीन साल तक उनके वकालत करने पर प्रतिबंध रहेगा। पीठ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी बाधित नहीं की जा सकती है लेकिन दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करना होगा। शीर्ष अदालत ने 14 अगस्त को प्रशांत भूषण को न्यायपालिका के खिलाफ दो अपमानजनक ट्वीट के लिये आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया था और कहा था कि इन्हें जनहित में न्यापालिका के कामकाज की स्वस्थ आलोचना नहीं कहा जा सकता। भूषण ने अपने बयान में इन ट्वीट के लिये न्यायालय से क्षमा याचना करने से इंकार करते हुये कहा था कि वह जिसमे विश्वास करते हैं वही, उन्होंने कहा था।
31 Aug, 20 01:36 PM
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश और तापमान के गिरने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में अगले छह दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना भी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में इस बार पिछले सात साल में अगस्त में सबसे अधिक 237 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस महीने 13 अगस्त को 68.2 मिमी और 20 अगस्त को 54.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 50 प्रतिशत से अधिक है। दिल्ली में पिछले साल अगस्त में 119.6 मिमी और 2018 में 206.5 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2017 में 152.2 मिमी और 2016 में 122.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2015 और 2014 में अगस्त में क्रमश: 195.4 मिमी और 139.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2013 अगस्त में 321.4 मिमी बारिश हुई थी। इस साल, एक जून से मानसून की शुरुआत से सामान्य तौर पर होने वाली 521.8 मिमी बारिश की तुलना में अभी तक 555 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
31 Aug, 20 01:36 PM
उच्चतम न्यायालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को 2017 में अदालत की अवमानना का दोषी ठहराए जाने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका सोमवार को खारिज कर दी। माल्या ने शीर्ष अदालत के नौ मई 2017 के उस आदेश पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर की थी, जिसमें उसे न्यायिक आदेशों को दरकिनार कर अपने बच्चों के खातों में चार करोड़ अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित करने पर अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया था। न्यायमूर्ति उदय यू. ललित और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की एक पीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘‘ हमें इस पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नजर नहीं आता। पुनर्विचार याचिका खारिज की जाती है।’’
31 Aug, 20 01:36 PM
कोविड-19 महामारी की वजह से केरल में ओणम का त्योहार साधारण तरह से मनाया जा रहा है। इस त्योहार के अवसर पर होने वाले बड़े आयोजन इस बार नदारद हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद रहकर ही उत्सव मना रहे हैं। केरल के शासक एवं महाराजा महाबली की याद में ओणम का त्योहार मनाया जाता है। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए घरों को फूलों से सजाया गया है। हालांकि इस अवसर पर पारंपरिक कला का प्रदर्शन और खेलों का आयोजन गांवों और कस्बों में नहीं हो रहा है। दस दिनी ओणम उत्सव की शुरुआत पर मनाए जाने वाले अथम पर्व पर भी इस बार कोविड-19 का प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पी विजनय ने लोगों को इस उत्सव की बधाई दी।
31 Aug, 20 01:35 PM
कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद की देखभाल के लिए यहां एम्स में भर्ती कराए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी। शाह (55) का कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और संक्रमण ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी। बाद में थकान एवं शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें 18 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, “गृह मंत्री, अमित शाह को कोविड के बाद की देखभाल के लिए एम्स, नयी दिल्ली में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज सुबह सात बजे छुट्टी दे दी गई।” चिकित्सा संस्थान ने कहा, “वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए स्वस्थ हैं।”
31 Aug, 20 01:23 PM
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों को दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले सरकारी चिकित्सकों को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण देने संबंधी विशेष प्रावधान बनाने का अधिकार है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि राज्यों के पास आरक्षण संबंधी विशेष प्रावधान बनाने के लिए विधायी अधिकार है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह के आरक्षण पर पाबंदी लगाने वाला भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) का नियम मनमाना एवं असंवैधानिक है। पीठ ने कहा कि एमसीआई एक सांविधिक संस्था है तथा आरक्षण संबंधी प्रावधान बनाने का उसे कोई अधिकार नहीं है। यह फैसला तमिलनाडु मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा अन्य की याचिका पर दिया गया। याचिका में कहा गया था कि आरक्षण लाभ देने से सरकारी अस्पतालों तथा ग्रामीण इलाकों में कार्यरत पेशेवरों को प्रोत्साहन मिलेगा। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत शरण, न्यायमूर्ति एमआर शाह तथा न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस भी इस पीठ में शामिल हैं।
31 Aug, 20 01:23 PM
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये हैं और जिले में महामारी के प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन को स्थानीय अस्पतालों में 800 और बिस्तरों के इंतजाम की जद्दोजहद में जुटना पड़ा है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 272 नये मामले मिले हैं। यह जिले में महामारी के पिछले पांच महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक तादाद है। उन्होंने बताया कि नये मामलों के बाद जिले में अब तक तक मिले संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 12,992 हो गयी है। इनमें से 393 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि 8,934 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। जिले में एक अगस्त से 30 अगस्त के बीच 5,544 नये संक्रमित मिले हैं।
31 Aug, 20 11:55 AM
पालघर लिंचिंग मामले में एक्शन
महाराष्ट्र: पालघर लिंचिंग मामले में दो पुलिसवालों को रिटायरमेंट दे दी गई है वहीं, एक को सेवा से बर्खांस्त किया गया है।
31 Aug, 20 11:49 AM
माल्या की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने भगौड़े कारोबारी विजय माल्या की याचिका खारिज कर दी है। माल्या ने कोर्ट के मई 2017 के आदेश को न मानने के मामले में दोषी ठहाए जाने के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।
31 Aug, 20 10:30 AM
अमित शाह को एम्स अस्पताल से मिली छुट्टी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी मिल गई है। अमित शाह को 18 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के बाद एम्स में एडमिट कराया गया था। बता दें कि अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चला था और 14 अगस्त को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। पूरी खबर पढ़ें
31 Aug, 20 10:28 AM
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1873 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 9 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल कोरोना के मामले 1,24,963 हो गए हैं। इसमें 31,299 एक्टिव केस हैं। अब तक 92,837 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या 827 हो गई है।
31 Aug, 20 09:42 AM
राजस्थान सरकार की अनलॉक-4 की गाइडलाइन
राजस्थान सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेंगे। ओपन एयर थियेटर 21 सितंबर से शुरू किए जा सकेंगे। एक राज्य से दूसरे राज्य जाने या आने की छूट रहेगी।
31 Aug, 20 09:23 AM
कोरोना: देश में अब तक कितने टेस्ट
आईसीएमआर ने बताया है कि देश में अब तक 4,23,07,914 कोरोना टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी रविवार को ही 8,46,278 सैंपल की जांच हुई। आंकड़े 30 अगस्त तक के हैं।
31 Aug, 20 09:21 AM
पश्चिम बंगाल में आज लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण पश्चिम बंगाल में आज संपूर्ण लॉकडाउन है। कोलकाता की तस्वीरें
31 Aug, 20 09:17 AM
केरल में सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या
केरल में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है। मामला तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण इलाके वेंजरामूडू का है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं, दूसरे की मौत इलाज के दौरान एक अस्पताल में हुई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की हिरासत में लिया है। सीपीएम का आरोप है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है।
31 Aug, 20 09:13 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
31 Aug, 20 08:33 AM
महाराष्ट्र: बाढ़ में फंसे 43 लोगों को बचाया गया
महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित शहर भंडारा से पिछली रात एनडीआरएफ की टीम ने 43 लोगों को बचाया। इसमें 5 बच्चे भी शामिल थे। साथ ही एक गर्भवती महिला भी थी जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
31 Aug, 20 08:27 AM
NEET-JEE परीक्षा पर मध्य प्रदेश सरकार की अहम घोषणा
निशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए परीक्षार्थी को मध्य प्रदेश के पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा। अगर परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क ले जा सकेंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
31 Aug, 20 08:26 AM
कोरोना से जंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 8 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से 5 लाख लोग ठीक हुए हैं।