अमित शाह को एम्स अस्पताल से मिली छुट्टी, कोविड-19 के ठीक होने के बाद सांस में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती

By सुमित राय | Published: August 31, 2020 09:31 AM2020-08-31T09:31:18+5:302020-08-31T10:03:59+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से छुट्टी मिल गई, जिन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था।

Home Minister Amit Shah discharged from AIIMS after post-Covid care | अमित शाह को एम्स अस्पताल से मिली छुट्टी, कोविड-19 के ठीक होने के बाद सांस में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमित शाह को 18 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और मेदांता अस्पताल में इलाज कराया था।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी मिल गई है। अमित शाह को 18 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के बाद एम्स में एडमिट कराया गया था। बता दें कि अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चला था और 14 अगस्त को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

एम्स ने शनिवार को बयान जारी कर अमित शाह के ठीक होने की जानकारी दी थी। बयान में कहा गया था, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। वह स्वस्थ हो गए हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।"

14 अगस्त को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर बताया था कि वह अपने डॉक्टरों की सलाह पर कुछ और दिनों के लिए घर में रहेंगे। लेकिन 18 अगस्त को हल्के बुखार और सांस लेने में शिकायत के बाद अमित शाह को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे और करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला।

देश में 36 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

बता दें कि कोरोना वयारस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 36 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 24 घंटे में 78512 पॉजिटिव मामले सामने आए और इस दौरान 971 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। देश में अब तक 36 लाख 21 हजार 246 लोग कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 27 लाख 74 हजार 80 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 64 हजार 469 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.63 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 64934 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 76.63 प्रतिशत हो गई है, जो रविवार को 76.47 प्रतिशत थी। वहीं देश में कोरोना वायरस से मौत की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 1.78 प्रतिशत हो गई है, जो रविवार को 1.81 प्रतिशत थी। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों के 21.59 प्रतिशत एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Home Minister Amit Shah discharged from AIIMS after post-Covid care

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे