देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट सहित कोरोना महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 17 जुलाई के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिनों के दौरे के लिए शुक्रवार सुबह लेह पहुंच गए हैं।
वहीं, राजस्थान की राजनीति की बात करें तो सचिन पायलट के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। इस बीच सचिन पायलट गुट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट का भी रूख किया है। इस इस पर सुनवाई है।
बता दें कि सचिन पायलट को राजस्थान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। साथ ही उनके अन्य सहयोगी विधायकों पर भी कार्रावई हुई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ये बात भी सामने आई है कि कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी रखे हुए है।
ऐसे में सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। सचिन पायलट ने साफ कर चुके हैं वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में क्या वे अलग पार्टी बनाएंगे या फिर कांग्रेस में बने रहेंगे, इस पर भी अभी संशय बना हुआ है। दूसरी ओर अशोक गहलोत अब 'राजनीति जीत' के बाद सचिन पायलट गुट पर हमलावर हैं।
इस बीच तीन ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि उनमें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील हो रही है।
वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण की बात करें को बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कुछ हिस्सों में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लागू है। बिहार में भी 16 तारीख से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। मुंबई से जरूर राहत की खबर है लेकिन मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्रों में संक्रमण में काफी तेज इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है।
इन सबके बीच मुंबई के लिए बारिश भी मुसीबत का सबब बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1003832 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 342473 है। दूसरी ओर 635756 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 25602 हो गई है। ये आंकड़े गुरुवार सुबह तक के हैं।
वहीं, खेल की दुनिया बात करें तो आज से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी हुई है।
17 Jul, 20 09:29 PM
इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में आई बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 36 हो गई। इसके अलावा 66 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने कहा कि चार और लोगों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या 36 हो गई है। उत्तरी लुवु जिले की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख मुस्लिम मचसिन ने कहा कि कई गांव वासियों ने अपने संबंधियों के लापता होने की जानकारी दी है। शुक्रवार तक 66 लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई है।
17 Jul, 20 07:19 PM
नगालैंड के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली कार्यकर्ता हेमा चौधरी को शुक्रवार को नगालैंड पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चौधरी को ओशिवारा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि चौधरी ने यूट्यूब वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद नगालैंड के साइबर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। ओशिवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दयानन्द बांगर ने कहा, “शुक्रवार को नगालैंड पुलिस ने हमें मामले की सूचना दी और इसके बाद चौधरी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच के लिए उन्हें नगालैंड ले जाया जाएगा।”
17 Jul, 20 07:06 PM
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,462 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1.2 लाख से ज्यादा हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गयी । यह लगातार सातवां दिन है जब 1,000-2000 के बीच कोविड-19 के नए मामले आए हैं । हालांकि शुक्रवार को सामने आये मामले बृहस्पतिवार को सामने आये (1,652) मामलों से कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को उपचाररत मरीज 17,235 हैं जो उससे एक दिन पहले के 17,407 से कम हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे। बृहस्पतिवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,545 थी । शुक्रवार के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,20,107हो गयी।
17 Jul, 20 06:42 PM
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2438 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने इसकी जानकारी दी । एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में अभी 102 लोगों का इलाज चल रहा है और 2087 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं । स्थानीय निकाय ने हालांकि पिछले महीने से यहां झुग्गी बस्ती में होने वाली मौत का आंकड़ा देना बंद कर दिया है । दादर एवं माहिम इलाकों में शुक्रवार को क्रमश: 43 और 14 नये मामले सामने आये हैं । इन इलाकों में धारावी की झुग्गियां भी हैं । ये इलाके जी उत्तर वार्ड में आता है जहां अबतक कोविड—19 के 5257 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 2438 धारावी में हैं ।
17 Jul, 20 05:50 PM
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैप एसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुलमीत बावा को सैप भारतीय उप-महाद्वीप के लिये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 20 जुलाई से प्रभावी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बावा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में कंपनी के कारोबार का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही वह कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों को सैप की जो पहचान है, उसको आगे बढ़ाने और डिलिवरी में योगदान देंगे। वह गुड़गांव में बैठेंगे और एसएपी एशिया पैसेफफिक जापान (एपीजे) के अध्यक्ष स्कॉट रसेल को रिपोर्ट करेंगे।
17 Jul, 20 05:32 PM
मिजोरम के चंफाई जिले में शुक्रवार को 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में पिछले एक महीने में नौंवी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये है। उन्होंने बताया कि भूकंप से अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप अपराह्र तीन बजकर 56 मिनट पर आया और इसका केन्द्र चंफाई के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में 33 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
17 Jul, 20 05:32 PM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से स्वस्थ हो गये हैं और इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित पाये जाने के दो सप्ताह बाद उन्होंने आधिकारिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं भाग्यशाली हूं कि कोविड के बाद आज (शुक्रवार) कार्यालय में वापसी कर रहा हूं।’’ कुरैशी ने महामारी से निपटने में पाकिस्तान की स्वास्थ्य प्रणाली की सराहना की। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान की स्वास्थ्य व्यवस्था और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और समर्पण भावना की सराहना करता हूं। मैं आपको सलाम करता हूं।’’ कुरैशी ने तीन जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है। इसके बाद उन्हें रावलपिंडी में सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2,085 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार को मामलों की संख्या 2,59,999 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 49 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 5,475 हो गई है।
17 Jul, 20 05:12 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि संप्रग सरकार के रिकॉर्ड का मजाक बनाने वालों की अज्ञानता एवं अयोग्यता पर अर्थशास्त्री हंस रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ ऑक्सफ़ोर्ड पॉवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनिशिएटिव (ओपीएचआई) के अध्ययन में पाया गया है कि 2005-2015 के दौरान 27 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया था। यह संप्रग-1 और संप्रग-2 के कार्यकाल की अवधि थी, जो भारत की आर्थिक वृद्धि का स्वर्णिम काल था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2015 के बाद से राजग सरकार ने क्या किया है? इसकी वजह से लगातार नौ तिमाहियों के लिए आर्थिक विकास में गिरावट आई और 2020-21 में आसन्न मंदी के कारण भी यही है।’’ चिदंबरम ने दावा किया, ‘‘ के रिकॉर्ड का मजाक उड़ाने वालों को पता होना चाहिए कि अर्थशास्त्री उनकी अज्ञानता और अयोग्यता पर हंस रहे हैं।’’
17 Jul, 20 03:54 PM
मध्य प्रदेश विधानसभा का 20 जुलाई से शुरू होने वाला पांच दिवसीय सत्र प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्ष्ता में शुक्रवार को यहां सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आदि उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार अब इस निर्णय को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उनके अनुमोदन के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यह सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक होना था, जिसमें बजट पास करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाने थे।
17 Jul, 20 03:27 PM
हांगकांग से चीन आने से पहले अब लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने का प्रमाणपत्र देना होगा और इसके साथ ही 14 दिन तक पृथक भी रहना होगा। चीन ने अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कोविड-19 की जांच, आने से तीन दिन पहले कराई जानी चाहिए। इसमें छात्रों, रोजाना सीमा पार करने वाले ट्रक चालकों सहित ‘‘विशेष उद्योगपतियों’’ और द्विपक्षीय नीतियों के तहत मान्यता प्राप्त लोगों को पृथक रहने के नियम से छूट दी गई है। यह नए प्रतिबंध शुक्रवार सुबह 10 बजे से लागू होंगे। हांगकांग में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 67 नए मामले सामने आए थे।
17 Jul, 20 03:16 PM
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिसम्बर अंत तक राज्य पुलिस के 12,538 पदों को भरेगी। देशमुख ने राज्य सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) सीताराम कुंते सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘ मंत्रालय में गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य पुलिस बल के 12,538 पदों को तत्काल भरने का निर्देश दिया। यह प्रक्रिया दिसम्बर अंत तक पूरी हो जाएगी।’’
17 Jul, 20 02:53 PM
बर्गर किंग कंपनी की चीन स्थित इकाई ने अपने उत्पाद में खराब हो चुकी सामग्री का इस्तेमाल करने पर सार्वजनिक रूप में माफी मांगी है और सरकार के साथ जांच में सहयोग का वादा किया है। सरकारी टीवी चैनल ने इस बात का खुलासा किया था कि बर्गर किंग ने अपने उत्पाद में खराब हो चुकी सामग्री का इस्तेमाल किया। नेनचांग शहर में बृहस्पतिवार को आयोजित वार्षिक उपभोक्ता सुरक्षा कार्यक्रम में बर्गर किंग की आलोचना की गई थी। सरकारी मीडिया के अनुसार नेनचांग, बीजिंग, शंघाई और अन्य क्षेत्रों में बर्गर किंग की दुकानों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्गर किंग ने कहा कि नेनचांग की दुकान फ्रेंचाइजी द्वारा चलाई जा रही थी। कंपनी ने “प्रबंधन में गड़बड़ी” के लिए माफी मांगी और कहा कि रेस्तरां को जांच के लिए बंद कर दिया गया है। बर्गर किंग ने कहा, “हमने अपने उपभोक्ताओं को निराश किया है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।”
17 Jul, 20 02:43 PM
मिजोरम में एक महिला समेत पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 272 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के कुल 272 मामलों में से 112 लोगों का इलाज चल रहा है और 160 स्वस्थ हो चुके हैं। सचूना एवं जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार बृहस्पतिवार रात में जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) अस्पताल में नए मामलों की पुष्टि हुई। बयान में बताया गया कि जेडएमसी में बृहस्पतिवार को 248 नमूनों की पुष्टि हुई जिनमें से तीन आइजोल जिले और दो सेरछिप जिले के लोग संक्रमित पाए गए। बयान में बताया गया कि ये सभी कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, नगालैंड और त्रिपुरा से लौटे थे और राज्य आने के बाद पृथक-वास में रह रहे थे। किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का इलाज करा रहे बीएसएफ के 12 जवान समेत 24 मरीजों के नमूने की जांच दोबारा बृहस्पतिवार को लंगलेई सदर अस्पताल में हुई और पहली जांच में उनमें से 20 निगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि पुष्टि के लिए दोबारा जांच होगी। अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा 109 मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।
17 Jul, 20 02:28 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं जिनमे माहू नंगली नहटौर में एक ही परिवार के दो पुरूष और दो महिलाएं संक्रमित हैं। थाना हल्दौर के एक पुलिसकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर संक्रमण के आठ नए मामले हैं। उन्होंने बताया कि यहां संक्रमण कुल 455 मामले सामने आए हैं और इनमें से 331 रोगी ठीक हो गये, छह की मौत हो गयी तथा 118 रोगियों का इलाज चल रहा है।
17 Jul, 20 01:25 PM
खराब मौसम के कारण स्थगित हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पहले मंगलयान का प्रक्षेपण अब सोमवार को किया जाएगा। मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (एमएचआई) ने कहा कि यूएई के मंगलयान का नाम ‘अमल’ या होप है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब सोमवार सुबह छह बजकर 58 मिनट पर इसका प्रक्षेपण किया जाएगा। मित्सुबिशी ने बताया कि हालांकि इसके फिर से स्थगित होने का भी खतरा है लेकिन यह मौसम पर निर्भर करेगा। जापान के बड़े हिस्से में करीब एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है। ‘होप’ को फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचना है, जब यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस मंगलयान में ऊपरी वायुमंडल और जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए तीन उपकरण हैं और इसके कम से कम दो साल तक लाल ग्रह के चक्कर लगाने की योजना है। यूएई ने कहा कि वह पहली बार अलग-अलग मौसमों के दौरान मंगल ग्रह के वायुमंडल का पूरा दृश्य मुहैया कराएगा।
17 Jul, 20 01:25 PM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के खोपाट में 20 साल पुरानी एक इमारत में दरार आने और उसके झुक जाने के बाद इसमें रहनेवाले नौ परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि नगर निकाय अधिकारियों ने साई आनंद अपार्टमेंट में दरार आने और इसके झुक जाने के बाद इसके पास स्थित दो चॉल को भी खाली कराया है। इमारत में बृहस्पतिवार देर रात दरार आ गई और यह झुक गई। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय दमकल और पुलिस कर्मी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम नौ फ्लैट को बंद करके उसमें रहनेवाले लोगों को निकट के नगर निगम स्कूल में भेज दिया गया। एहतियाता के तौर पर सालुंके चॉल और भोइर चॉल में रहनेवाले लोगों को भी निगम स्कूल में रखा गया है।
17 Jul, 20 01:14 PM
गोवा में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के वास्ते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गोवा में अभी तक कोविड-19 के 3,108 मामले सामने आ चुके हैं और 19 मरीजों की मौत हो चुकी है। लगातार एक सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने गैर जरूरी सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी तक लॉकडाउन उल्लंघन के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। कुछ छिटपुट घटनाओं में पुलिस ने लोगों से घरों के भीतर रहने का आग्रह किया।” उद्योग समेत आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी गई है। राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक प्रतिदिन रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा भी की है।
17 Jul, 20 12:49 PM
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण 22 जुलाई को राज्यसभा चैंबर में होगा। ये पहली बार होगा जब चैंबर में सदस्यों का शपथग्रहण होगा।
17 Jul, 20 12:45 PM
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 8.30 बजे डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे । इसमें उनके साथ नार्वे के प्रधानमंत्री तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे। भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के चुनाव में जीत के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।
17 Jul, 20 12:27 PM
मध्य प्रदेश: विधानसभा सत्र टला
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन 20 जुलाई से शुरू होना था। अब हालांकि, इसे भोपाल में हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद टाल दिया गया है।
17 Jul, 20 12:00 PM
पापुआ न्यू गिनी के पास भूकम्प के तेज झटके, सुनामी की आशंका
पापुआ न्यू गिनी के तटीय इलाके के पास भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया कि भूकम्प के केन्द्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी आने की आशंका है। देश के पूर्वी तटीय इलाके इसकी चपेट में आ सकते हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-उत्तरपश्चिमी पोपोनडेट्टा में शुक्रवार को 7.0 तीव्रता का भूकम्प आया। इसका केन्द्र 80 किलोमीटर की गहराई पर था। सुनामी चेतावनी केन्द्र ने इसकी तीव्रता 7.3 बतायी है।
17 Jul, 20 11:22 AM
कांग्रेस ने विश्वेंद्र व भंवरलाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की
कांग्रेस ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बागी हुए विधायकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक विश्वेंद्र सिंह व भंवर लाल शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें
17 Jul, 20 11:19 AM
अंडमान निकाबोर में भूकंप
अंडमान निकाबोर द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। ये भूकंप पोर्टब्लेयर के 250 किलोमीटर पूर्व में था।
17 Jul, 20 10:57 AM
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के नगनाद इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। गोलीबारी का सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।
17 Jul, 20 08:33 AM
कुलगाम में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ नागगढ़-चिम्मेर इलाके में चल रही है। पूरी खबर पढ़ें
17 Jul, 20 08:09 AM
राजनाथ सिंह लेह पहुंचे
दो दिन के लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह पहुंच गए हैं। उनके साथ सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद हैं।
17 Jul, 20 08:06 AM
मुंबई: भानुशाली बिल्डिंग के मलबे से एक और शव मिला
मुंबई के भानुशाली बिल्डिंग के मलबे से एक और शव बरामद हुआ है। इसी के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है। कल भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया था।
17 Jul, 20 08:03 AM
रक्षा मंत्री लेह के लिए रवाना
दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे के लिए आज सुबह लेह रवाना हुए। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। रक्षा मंत्री आज लद्दाख जाएंगे और फिर कल श्रीनगर में होंगे।