राजस्थान समाचार: कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2020 09:57 AM2020-07-17T09:57:52+5:302020-07-17T10:08:17+5:30

राजस्थान: कांग्रेस ने अपने दो विधायकों भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। साथ ही विधायकों के खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप के मामले में जांच की भी मांग कांग्रेस की ओर से की गई है।

Rajasthan Congress suspended MLA Bhanwar Lal and Vishvendra Singh from party | राजस्थान समाचार: कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया

राजस्थान कांग्रेस ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को निलंबित किया (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान कांग्रेस में सियासी ड्रामा जारी, भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह पार्टी से निलंबितकांग्रसे प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की घोषणा, वायरल ऑडियो क्लिप के मामले में जांच की मांग

राजस्थान में सचिन पायलट के बगावती तेवर के बीच कांग्रेस पार्टी में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच पार्टी ने अपने दो विधायकों भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसकी घोषणा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह की। 

इसके पहले विश्वेंद्र सिंह से मंगलवार को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था। रणदीप सुरजेवाल ने साथ ही कहा कि सचिन पायलट को भी सामने आना चाहिए और बीजेपी को विधायकों की लिस्ट देने के आरोपों पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। 

रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो क्लिप वायरल होने का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कल चौंकाने वाला ऑडियो क्लिप मीडिया के द्वारा चलाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा विधायकों को रिश्वत देने और राजस्थान सरकार को गिराने की बात कर रहे हैं।'


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी की मांग

रणदीप सुरजेवाला ने वायरल ऑडियो की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी की मांग भी की। सुरजेवाला ने कहा, 'हमारी मांगा है कि एसओजी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और इस मामले में जांच शुरू हो। अगर ऐसा संदेह हो कि वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं तो वारंट जारी किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।'

सुरजेवाला ने साथ ही कहा कि कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन को भी हिरासत में लिया जाना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि इस बात की जांच होनी कि किसने विधायकों को रिश्वत देने के लिए काले धन का प्रबंध किया और किसे दिया गया।

English summary :
In Rajasthan, political drama in the Congress party is still going on. Meanwhile, the party has suspended its two MLAs Bhanwarlal Sharma, Vishvendra Singh from the primary membership of the party. It was announced by Congress spokesperson Randeep Surjewala on Friday morning.


Web Title: Rajasthan Congress suspended MLA Bhanwar Lal and Vishvendra Singh from party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे