देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 13 सितंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 47 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक करीब 78 हजार से अधिक लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 37 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 47,54,357 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 9,73,175 है। दूसरी ओर 37,02,596 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 78,586 हो गई है। ये आंकड़े रविवार (13 सितंबर) सुबह तक के हैं।
आज की अन्य खबरों की बात करें तो आज देश भर में NEET की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। सरकार के अनुसार कोरोना संकट के बीच कड़े ऐहतियात के साथ इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से 15 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।
सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या को मूल योजना के तहत 2546 केंद्रों से बढ़ाकर 3843 केंद्र किया है। वहीं प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में एक एलपीजी पाइपलाइन परियोजना और बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं कुल करीब 901 करोड़ की हैं। बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
साथ ही आज खेलों की दुनिया की बात करें तो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थीम और जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-7 एलेक्जेंडर ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।
दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैंचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 19 रन से जीता था और इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है।
13 Sep, 20 02:04 PM
महाराष्ट्र में कोविड से निपटने के लिए मुहिम
महाराष्ट्र में कोविड संकट से निपटने के लिए उद्धव ठाकरे ने एक नए मुहिम कु शुरुआत की घोषणा की। राज्य की जनता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में उन्होंने कहा, '15 सितंबर से हम एक मुहिम शुरू कर रहे हैं। महाराष्ट्र से प्यार करने वाले सारे लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएं। महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए मैंने इस मुहिम का नाम 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' रखा है।'
13 Sep, 20 02:01 PM
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,01,481 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,379 हो गई है। वहीं 534 मरीजों की हालत गंभीर हैं। आंकडों के अनुसार 289,429 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिनमें से 893 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने कुल 2,939,790 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 31,411 नमूनों की जांच पिछले 24घंटे में की गई।
13 Sep, 20 12:49 PM
रघुवंश प्रसाद के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस मौके पर अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया। पीएम मोदी ने कहा, 'रघुवंश प्रसाद सिंह जी बिहार के लोगों की बड़ी चिंता करते थे। मैं नीतीश कुमार जी से आग्रह करूंगा कि उन्होंने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो बातें कहीं थीं, उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।'
13 Sep, 20 12:46 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 101436 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1228 हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण के 731 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 101436 हो गयी जिनमें से 17286 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जोधपुर में 105, जयपुर में 101, कोटा में 61,अजमेर में 50, अलवर में 45 नये संक्रमित शामिल हैं।
13 Sep, 20 11:12 AM
आज नीट की परीक्षा
आज पूरे देश में NEET की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पश्चिम बंगाल के एक परीक्षा केंद्र की ये तस्वीरें हैं। एक स्टूडेंट ने बताया कि ये उसके पिछले डेढ़ साल की कड़ी मेहनत का टेस्ट है। उसने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।
13 Sep, 20 09:45 AM
भारत में कोरोना के 94 हजार से अधिक नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के 47 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,114 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 47,54,357 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 9,73,175 सक्रिय मामले हैं और 37,02,596 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। पूरी खबर पढ़ें
13 Sep, 20 09:15 AM
मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 70 साल और 65 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा 40 और 45 साल की दो महिलायें भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये थे । अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 1,075 मरीजों का उपचार चल रहा है।
13 Sep, 20 08:57 AM
नेपाल में भूस्खलन, 12 से अधिक लोग लापता
नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के बाद12 से ज्यादा लोग लापता हैं। सर्च ऑपरेशन इलाके में जारी है।
13 Sep, 20 08:22 AM
'कोरोना से तेजी से ठीक हो रहे हैं लोग'
भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। मई में लगभग 50,000 लोग बीमारी से ठीक हुए थे। वहीं, सितंबर आते-आते ठीक होने वालों की संख्या 36 लाख हो गई है। हर दिन 70,000 लोग ठीक हो रहे हैं। ठीक होने वालों की संख्या ऐक्टिव केसों के लगभग 3.8 गुना हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
13 Sep, 20 07:52 AM
मिजोरम कोरोना अपडेट
मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1414 हो गया है। अब तक 823 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस 591 हैं। राज्य में अब तक कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है।
13 Sep, 20 07:51 AM
27 लाख के गांजे के साथ 5 गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 27 से करीब 27 लाख के गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार इन्होंने इसे सप्लाई करने के लिए एक ग्रुप बनाया था और वे इस ग्रुप के सदस्यों को ही सप्लाई करते थे ताकि गिरफ्तारी के खतरे से बचा जा सके।