तमिलनाडुः मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, 25000 वोल्ट बिजली की चपेट आया और फिर...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 19, 2020 17:58 IST2020-11-19T17:55:29+5:302020-11-19T17:58:00+5:30

पुलिस के मुताबिक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की अनदेखी कर लड़का ट्रेन के ऊपर चढ गया और तस्वीर खींचने लगा।

aaj ka taja samachar Tamilnadu Selfie climbing over goods train young man dies electric shock | तमिलनाडुः मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, 25000 वोल्ट बिजली की चपेट आया और फिर...

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। (file photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय एम गणेश्वर राज्य सरकार के एक गुणवत्ता निरीक्षक का बेटा था।लड़के के पिता रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आए अनाज की ढुलाई का निरीक्षण करते हैं। इसी दौरान वहां 25,000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

तिरुनेलवेलीः मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से एक किशोर की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय एम गणेश्वर राज्य सरकार के एक गुणवत्ता निरीक्षक का बेटा था।

लड़के के पिता रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आए अनाज की ढुलाई का निरीक्षण करते हैं। पुलिस के मुताबिक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की अनदेखी कर लड़का ट्रेन के ऊपर चढ गया और तस्वीर खींचने लगा। इसी दौरान वहां 25,000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रेलवे को भी अब मिलेगी मौसम की ताजा जानकारी

मौसम विज्ञान विभाग विशेष परियोजना के तहत भारतीय रेलवे को भी मौसम पूर्वानुमान व वर्तमान मौसम की जानकारी उपलब्ध करा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेलवे एहतियाती कदम उठा सके। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के 19 रेलवे स्टेशनों पर वायु सेंसर आधारित मौसम यंत्र लगाए गए हैं। ये स्वचालित मौसम यंत्र मदार (अजमेर) से करजोड़ा (बनासकांठा, गुजरात) के बीच स्थित कुल 19 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं।

मौसम केंद्र द्वारा इन स्टेशनों के लिए डॉप्लर रडार, उपग्रह तथा अन्य प्रेक्षणों के आधार पर आँधी तूफान जैसी मौसमी घटनाओं की तात्कालिक चेतावनी जारी की जा रही है। यह जानकारी इन स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कक्ष में उपलब्ध हो जाती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेलवे अपने उपकरणों, गाड़ियों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठा सके। शर्मा ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग हवाई यातायात, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग जगत, किसानों व आम जनता को मौसम पूर्वानुमान पहले ही उपलब्ध करा रहा है। 

Web Title: aaj ka taja samachar Tamilnadu Selfie climbing over goods train young man dies electric shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे