बिहार में मेवालाल चौधरी पर सियासत तेज, तेजस्वी ने बोला सीएम नीतीश पर हमला, जदयू ने लालू परिवार पर कसा तंज 

By एस पी सिन्हा | Published: November 19, 2020 04:56 PM2020-11-19T16:56:00+5:302020-11-19T16:58:18+5:30

मेवालाल चौधरी ने आज ही पदभार ग्रहण किया था. कार्यभार संभालने के तीन घंटे के अंदर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. ऐसे में मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. 

aaj ka taja samachar bihar Mewalal Chaudhary Tejashwi yadav attack CM Nitish kumarJDU tightens Lalu family | बिहार में मेवालाल चौधरी पर सियासत तेज, तेजस्वी ने बोला सीएम नीतीश पर हमला, जदयू ने लालू परिवार पर कसा तंज 

फजीहत कराने के बाद बिहार के नव नियुक्ति शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को आखिरकार इस्तीफा दे देना पड़ा है. (file photo)

Highlightsचौधरी को आखिरकार इस्तीफा दे देना पड़ा है. उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से सीख लेकर अविलंब दागी पुत्र को विधायक दल के नेता पद से पदच्युत करना चाहिए.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारी फजीहत कराने के बाद बिहार के नव नियुक्ति शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को आखिरकार इस्तीफा दे देना पड़ा है. उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

मेवालाल चौधरी ने आज ही पदभार ग्रहण किया था. जिसके बाद आज अचानक मेवालाल ने इस्तीफा दे देना पड़ा. वह भी कार्यभार संभालने के तीन घंटे के अंदर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. ऐसे में मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया. थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया. घंटे बाद इस्तीफे का नाटक रचाया. उन्होंने कहा कि असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?

तेजस्वी यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार,जय हिन्द.’’

वहीं, मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद जदयू प्रवक्ता अजय आलोक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर मामले पर सफाई दी है, साथ ही लालू परिवार पर निशाना साधा है. अजय आलोक ने ट्वीट किया है- हमारे शिक्षा मंत्री ने तो इस्तीफ़ा दे दिया, शुचिता के उच्च मापदंड का पालन हमने किया. लेकिन क्या अब तेजस्वी यादव भी अनुसरण करेंगे, इस्तीफा देंगे?

 राबड़ी जी पर भी आरोप हैं, इस्तीफा दे दें. जबकि पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोलते हुए लिखा है- पता नहीं कैदी नंबर 3351 की आत्मा कचोटती है या नहीं? खुद तो 420 में सजायाफ्ता हैं ही पुत्र भी 420 का आरोपी है. उसपर तुर्रा यह कि विधायक दल का नेता बना बैठा है. इन्हें तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से सीख लेकर अविलंब दागी पुत्र को विधायक दल के नेता पद से पदच्युत करना चाहिए.

Web Title: aaj ka taja samachar bihar Mewalal Chaudhary Tejashwi yadav attack CM Nitish kumarJDU tightens Lalu family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे